ETV Bharat / state

MP GOVT 183 करोड़ में खरीदेगी 9 सीटर विमान, कैबिनेट में आज रखा जाएगा प्रस्ताव - कैबिनेट में रखा जाएगा प्रस्ताव

मध्य प्रदेश सरकार वीवीआइपी के मूवमेंट के लिए नया 9 सीटर विमान खरीदने जा रही है. सरकार अब यह विमान टेंडर से 25 करोड़ रुपए कम कीमत पर खरीदने जा रही है. इसका प्रस्ताव आज होने जा रही कैबिनेट की बैठक में आएगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट की बैठक में आधा दर्जन से ज्यादा प्रस्तावों पर विचार किया जाएगा.

MP GOVT  buy 9 seater aircraft
MP GOVT 183 करोड़ में खरीदेगी 9 सीटर विमान
author img

By

Published : Jan 24, 2023, 8:39 AM IST

भोपाल। राज्य सरकार ने 9 सीटर विमान खरीदने के लिए पूर्व में टेंडर जारी किए थे. टेंडर प्रक्रिया में अमेरिकी कंपनी टेक्स्ट्रॉन एविएशन ने रुचि दिखाई थी और विभिन्न करों सहित करीब 208 करोड़ में विमान देने की सहमति जताई थी. लेकिन यह राशि पूर्व निर्धारित टेंडर राशि से अधिक थी. टेंडर मेरिट अधिक आने से यह मामला अटक गया था. बाद में राज्य सरकार ने एसीएस वित्त अजीत केसरी की अध्यक्षता में नेगोशिएशन कमेटी का गठन किया था. कमेटी से चर्चा के बाद नेगोशिएशन के तहत करीब 25 करोड़ कम किए गए हैं.

अतिरिक्त राशि की मांग : इसके बाद अब यह विमान 183 करोड़ में खरीदा जाएगा. राज्य सरकार ने वर्तमान बजट में विमान खरीदी के लिए 120 करोड़ रुपए का बजट रखा था. वहीं अगले वित्तीय बजट में अतिरिक्त राशि की मांग की गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट की बैठक में आज नगरी निकाय में विकास कार्यों के दौरान अमेरिकी कंपनी डेक्स्ट्रान एविएशन लिए मुख्यमंत्री नगरीय क्षेत्र अधोसंरचना निर्माण योजना की स्वीकृति का प्रस्ताव रखा जाएगा. महिला स्व सहायता समूह के बैंक ऋण पर 2% से अधिक वार्षिक बैंक ब्याज दर पर राज्य मद से ब्याज अनुदान के संबंध में प्रस्ताव कैबिनेट में रखा जाएगा.

Shivraj Cabinet Decisions गरीबों को सरकार की सौगात, मुफ्त में देगी प्लॉट, इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

ये प्रस्ताव भी आएंगे : इसके साथ ही गणेश शिक्षण समिति भोरासा को ग्राम भोरासा ग्राम स्थित भूमि महंत ओमकार दास शिक्षण समिति को ग्राम मगराज में और श्री राम कल्याण समिति पंधाना जिला खंडवा को पंधाना में शासकीय भूमि आवंटित किए जाने का प्रस्ताव कैबिनेट में रखा जाएगा. वन क्षेत्र लटेरी जिला विदिशा में हुई गोलाबारी की घटना की न्यायिक जांच आयोग के कार्यकाल को बढ़ाने का अनुमोदन प्रस्ताव भी लाया जाएगा. इसके अलावा ग्राम भारती शिक्षा समिति मध्य भारत प्रांत भोपाल को आवंटित शासकीय आवास क्रमांक ई 7, 45 बंगले पर बकाया किराया साढ़े 6 लाख की राशि को माफ किए जाने का प्रस्ताव भी है.

भोपाल। राज्य सरकार ने 9 सीटर विमान खरीदने के लिए पूर्व में टेंडर जारी किए थे. टेंडर प्रक्रिया में अमेरिकी कंपनी टेक्स्ट्रॉन एविएशन ने रुचि दिखाई थी और विभिन्न करों सहित करीब 208 करोड़ में विमान देने की सहमति जताई थी. लेकिन यह राशि पूर्व निर्धारित टेंडर राशि से अधिक थी. टेंडर मेरिट अधिक आने से यह मामला अटक गया था. बाद में राज्य सरकार ने एसीएस वित्त अजीत केसरी की अध्यक्षता में नेगोशिएशन कमेटी का गठन किया था. कमेटी से चर्चा के बाद नेगोशिएशन के तहत करीब 25 करोड़ कम किए गए हैं.

अतिरिक्त राशि की मांग : इसके बाद अब यह विमान 183 करोड़ में खरीदा जाएगा. राज्य सरकार ने वर्तमान बजट में विमान खरीदी के लिए 120 करोड़ रुपए का बजट रखा था. वहीं अगले वित्तीय बजट में अतिरिक्त राशि की मांग की गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट की बैठक में आज नगरी निकाय में विकास कार्यों के दौरान अमेरिकी कंपनी डेक्स्ट्रान एविएशन लिए मुख्यमंत्री नगरीय क्षेत्र अधोसंरचना निर्माण योजना की स्वीकृति का प्रस्ताव रखा जाएगा. महिला स्व सहायता समूह के बैंक ऋण पर 2% से अधिक वार्षिक बैंक ब्याज दर पर राज्य मद से ब्याज अनुदान के संबंध में प्रस्ताव कैबिनेट में रखा जाएगा.

Shivraj Cabinet Decisions गरीबों को सरकार की सौगात, मुफ्त में देगी प्लॉट, इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

ये प्रस्ताव भी आएंगे : इसके साथ ही गणेश शिक्षण समिति भोरासा को ग्राम भोरासा ग्राम स्थित भूमि महंत ओमकार दास शिक्षण समिति को ग्राम मगराज में और श्री राम कल्याण समिति पंधाना जिला खंडवा को पंधाना में शासकीय भूमि आवंटित किए जाने का प्रस्ताव कैबिनेट में रखा जाएगा. वन क्षेत्र लटेरी जिला विदिशा में हुई गोलाबारी की घटना की न्यायिक जांच आयोग के कार्यकाल को बढ़ाने का अनुमोदन प्रस्ताव भी लाया जाएगा. इसके अलावा ग्राम भारती शिक्षा समिति मध्य भारत प्रांत भोपाल को आवंटित शासकीय आवास क्रमांक ई 7, 45 बंगले पर बकाया किराया साढ़े 6 लाख की राशि को माफ किए जाने का प्रस्ताव भी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.