ETV Bharat / state

अजब MP के गजब लोग! हेलमेट नहीं लगाया, लेकिन भर दिया 17 करोड़ रुपये का जुर्माना - एमपी में हेलमेट

एमपी में पिछले एक साल में हेलमेट नहीं लगाकर वाहन चलाने वालों से 17 करोड़ रुपये से ज्यादा की जुर्माना राशि वसूली गई है. वहीं ओवर स्पीडिंग और रेड लाइट जंप करने के मामले में 18 लाख रुपये का जुर्माना वसूला.

helmet not wearing
हेलमेट नहीं लगाया
author img

By

Published : Jul 23, 2021, 4:49 AM IST

भोपाल। पुलिस की तमाम समझाइश के बावजूद अधिकांश दो पहिया वाहन चालक हेलमेट लगाने में रुचि नहीं दिखाते. भले ही जुर्माना की राशि भर दें. यही वजह है कि प्रदेश भर में एक साल के दौरान बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए 17 करोड़ से ज्यादा की राशि वसूली गई है.

इसके अलावा ओवर स्पीडिंग, रेड लाइट जंप आदि मामलों में 18 लाख का जुर्माना वसूला गया है. उधर, पीटीआरआई एडीजी ने सभी जिलों को निर्देशित किया है कि ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई तेज की जाए. शहरी इलाकों के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी कार्रवाई कर जुर्माना वसूला जाए.

11.50 करोड़ की चालानी कार्रवाई
ट्रैफिक और स्थानीय थाना पुलिस द्वारा लोगों को लगातार ट्रैफिक नियमों का पालन करने की समझाइश दी जाती रही है. इसके बाद भी अधिकांश वाहन चालक नियमों का पालन नहीं करते. ऐसे लोगों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने पिछले एक साल में 17 करोड़ की जुर्माने की कार्रवाई की गई है. यातायात नियमों का उल्लंघन ग्रामीण क्षेत्रों की अपेक्षा शहरी क्षेत्रों में ज्यादा पाया गया है. बीते वर्ष हेलमेट नहीं लगाने वालों से प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में 11 करोड़ 47 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है. ग्रामीण क्षेत्रों में यह राशि 5.77 करोड़ रुपये है.

ओवर स्पीडिंग, ड्रिंक एंड ड्राइविंग में वसूले 18 लाख रुपये
हेलमेट के अलावा सड़कों पर फर्राटा मारकर वाहन चलाने वालों और ड्रिंक एंड ड्राइविंग के मामलों में भी 18 लाख रुपये की जुर्माना राशि वसूली गई थी. पुलिस प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीसी सागर के मुताबिक हाईवे पर ओवर स्पीडिंग के कई मामले सामने आते हैं. दोपहिया वाहनों के एक्सीडेंट के ज्यादातर मामले ओवरस्पीडिंग से ही जुड़े होते हैं. ऐसे में यदि वाहन चालक हेलमेट न लगाएं हो तो जानलेवा बन जाते हैं. ऐसे मामलों में कमी लाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है, साथ ही सभी जिलों को कार्रवाई में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं.

तेज रफ्तार कार ने बाइक में मारी टक्कर, हेलमेट ने बचाई युवक की जान

इन मामलों में इतना हुआ जुर्माना

  • बिना बीमा वाहन चलाने वालों के खिलाफ बीते साल शहरी इलाकों में 21 लाख 25 हजार 700 रुपये का जुर्माना लगाया गया. वहीं ग्रामीण इलाकों में 8 लाख 54 हजार 900 रुपये की जुर्माना राशि वसूली गई.
  • बिना लाइसेंस वाहन चलाने वालों के खिलाफ शहरी इलाकों में 34 लाख 16 हजार 150 रुपये का जुर्माना लगाया गया.
  • प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ शहरी इलाकों में 15 लाख 82 हजार 500 रुपये की जुर्माने की कार्रवाई की गई, जबकि ग्रामीण इलाकों में 21 लाख 12 हजार 250 रुपये का जुर्माना लगाया गया.
  • ओवरस्पीडिंग के मामले में शहरी इलाकों में 36 लाख 50 हजार 305 रुपये का जुर्माना लगाया गया. जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 8 लाख 11 हजार 200 रुपये का जुर्माना लगाया गया.

भोपाल। पुलिस की तमाम समझाइश के बावजूद अधिकांश दो पहिया वाहन चालक हेलमेट लगाने में रुचि नहीं दिखाते. भले ही जुर्माना की राशि भर दें. यही वजह है कि प्रदेश भर में एक साल के दौरान बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए 17 करोड़ से ज्यादा की राशि वसूली गई है.

इसके अलावा ओवर स्पीडिंग, रेड लाइट जंप आदि मामलों में 18 लाख का जुर्माना वसूला गया है. उधर, पीटीआरआई एडीजी ने सभी जिलों को निर्देशित किया है कि ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई तेज की जाए. शहरी इलाकों के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी कार्रवाई कर जुर्माना वसूला जाए.

11.50 करोड़ की चालानी कार्रवाई
ट्रैफिक और स्थानीय थाना पुलिस द्वारा लोगों को लगातार ट्रैफिक नियमों का पालन करने की समझाइश दी जाती रही है. इसके बाद भी अधिकांश वाहन चालक नियमों का पालन नहीं करते. ऐसे लोगों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने पिछले एक साल में 17 करोड़ की जुर्माने की कार्रवाई की गई है. यातायात नियमों का उल्लंघन ग्रामीण क्षेत्रों की अपेक्षा शहरी क्षेत्रों में ज्यादा पाया गया है. बीते वर्ष हेलमेट नहीं लगाने वालों से प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में 11 करोड़ 47 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है. ग्रामीण क्षेत्रों में यह राशि 5.77 करोड़ रुपये है.

ओवर स्पीडिंग, ड्रिंक एंड ड्राइविंग में वसूले 18 लाख रुपये
हेलमेट के अलावा सड़कों पर फर्राटा मारकर वाहन चलाने वालों और ड्रिंक एंड ड्राइविंग के मामलों में भी 18 लाख रुपये की जुर्माना राशि वसूली गई थी. पुलिस प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीसी सागर के मुताबिक हाईवे पर ओवर स्पीडिंग के कई मामले सामने आते हैं. दोपहिया वाहनों के एक्सीडेंट के ज्यादातर मामले ओवरस्पीडिंग से ही जुड़े होते हैं. ऐसे में यदि वाहन चालक हेलमेट न लगाएं हो तो जानलेवा बन जाते हैं. ऐसे मामलों में कमी लाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है, साथ ही सभी जिलों को कार्रवाई में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं.

तेज रफ्तार कार ने बाइक में मारी टक्कर, हेलमेट ने बचाई युवक की जान

इन मामलों में इतना हुआ जुर्माना

  • बिना बीमा वाहन चलाने वालों के खिलाफ बीते साल शहरी इलाकों में 21 लाख 25 हजार 700 रुपये का जुर्माना लगाया गया. वहीं ग्रामीण इलाकों में 8 लाख 54 हजार 900 रुपये की जुर्माना राशि वसूली गई.
  • बिना लाइसेंस वाहन चलाने वालों के खिलाफ शहरी इलाकों में 34 लाख 16 हजार 150 रुपये का जुर्माना लगाया गया.
  • प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ शहरी इलाकों में 15 लाख 82 हजार 500 रुपये की जुर्माने की कार्रवाई की गई, जबकि ग्रामीण इलाकों में 21 लाख 12 हजार 250 रुपये का जुर्माना लगाया गया.
  • ओवरस्पीडिंग के मामले में शहरी इलाकों में 36 लाख 50 हजार 305 रुपये का जुर्माना लगाया गया. जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 8 लाख 11 हजार 200 रुपये का जुर्माना लगाया गया.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.