भोपाल। राज्य सरकार ने कोटवारों के पारिश्रमिक में दोगुने की वृद्धि कर दी है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पिछले दिनों कोटवार संघ के सम्मेलन में की गई घोषणा के बाद राजस्व विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं. इसमें कोटवारों की अलग-अलग श्रेणियों के हिसाब से उनका पारिश्रमिक तय किया गया है. इसके अलावा कोटवारों को भत्ते का लाभ दिए जाने के भी आदेश जारी हो गए हैं.
अब इतना मिलेगा कोटवारों को पारिश्रमिक: राज्य सरकार ने कोटवारों के पारिश्रमिक में बढ़ोत्तरी के संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं. राज्य विभाग द्वारा जारी किए गए आदेश में कोटवारों को अलग-अलग श्रेणी में पारिश्रमिक का लाभ दिया गया है.
![MP Government Decision](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/01-10-2023/mp-bho-02-karmchari-pkg-7205554_01102023140654_0110f_1696149414_66.jpeg)
- जिनके पास कोई सेवा भूमि नहीं हैं, उन्हें अभी तक 4000 रुपए प्रतिमाह की राशि मिलती थी, लेकिन अब उन्हें 8 हजार रुपए की राशि मिलेगी.
- जिनके पास 3 एकड़ तक सेवा भूमि है, उन्हें अभी तक 1 हजार रुपए प्रतिमाह की राशि मिलती थी, उन्हें अब 2 हजार रुपए दिए जाएंगे.
- जिनके पास 3 एकड़ से 7.5 एकड़ तक सेवा भूमि है, उन्हें अभी 600 रुपए प्रतिमाह की राशि मिलती थी. अब उन्हें 1200 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे.
- जिनके पास 10 एकड़ तक सेवा भूमि है, उन्हें 400 रुपए प्रतिमाह भूमि मिलती थी, उन्हें अब 1 हजार रुपए दिए जाएंगे.
- ऐसे कोटवार जिनके पास कोई सेवा भूमि नहीं है, उनके मासिक पारिश्रमिक में वित्त विभाग से चर्चा के अनुसार 500 रुपए हर साल वृद्धि की जाएगी.
कोटवारों की वर्दी के संबंध में भी आदेश जारी. उधर राजस्व विभाग ने कोटवारों की वर्दी के संबंध में भी आदेश जारी कर दिए हैं. सभी कोटवारों की वर्दी का रंग अब खाकी होगा. सभी कोटवारों को सीयूजी मोबाइल सिम भी दी जाएगी. सिम को रिचार्ज भी कराया जाएगा. उधर कोटवारों परिवार की सभी बहनों को लाडली बहना योजना का लाभ दिया जाएगा.
यहां पढ़ें... |
पटवारियों के लिए भत्ते के आदेश भी हुए जारी: उधर राजस्व विभाग ने अपनी मांगों को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे पटवारियों के भत्तों में बढ़ोत्तरी के संबंध में भी आदेश जारी कर दिए हैं. पाटवारियों को मिलने वाले भत्तों के अतिरिक्त एग्रीस्टैक भत्ता प्रतिमाह 4000 दिया जाएगा. इसके अलावा अतिरिक्त हल्का भत्ते में बढ़ोत्तरी करते हुए 500 रुपए प्रतिमाह के स्थान अब 1 हजार रुपए दिया जाएगा.