ETV Bharat / state

MP में कृषि सहकारी समितियों का कंप्यूटरीकरण होगा, गड़बड़ियों को रोकने के लिए लिया फैसला - एमपी हिंदी न्यूज

मध्य प्रदेश में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों में गड़बड़ियों को रोकने के लिए समितियों को कंप्यूटरीकृत किया जाएगा. राज्य के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने कहा की आर्थिक गड़बड़ियों के मामलों में सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. (MP government decision) (Agriculture cooperatives will be computerized)

Agriculture cooperatives will be computerized
कृषि सहकारी समितियों का कंप्यूटरीकरण होगा
author img

By

Published : Apr 25, 2022, 1:47 PM IST

बैतूल/भोपाल। मध्य प्रदेश में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों में होने वाली आर्थिक गड़बड़ियां किसी से छुपी नहीं हैं. इन्हें रोकने के लिए सभी प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों को कंप्यूटरीकृत किए जाने की तैयारी चल रही है. राज्य के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया (Cooperative Minister Arvind Bhadauria) ने बैतूल प्रवास के दौरान कृषि साख समितियों में होने वाली आर्थिक गड़बड़ियों को स्वीकारते हुए अधिकारियों की बैठक में साफ कहा कि इन समितियों का कंप्यूटरीकरण किया जाएगा. जिन सहकारी समितियों में आर्थिक गड़बड़ियों के मामलों हो वहां सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

भोपाल: पेयजल समस्या पर सीएम शिवराज ने जताई चिंता, आपात बैठक बुलाकर आज शाम तक मांगा प्लान

किसानों की सुविधा अनुसार समितियों का कार्य क्षेत्र बनाया जाए: बैतूल के कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस (Collector Amanbir Singh Bains) ने सुझाव दिया कि जिले में जिन सहकारी समितियों से ग्रामों की दूरी 20 किमी से अधिक है एवं किसानों को इन समितियों तक आने में असुविधा होती है, वहां पुनर्सीमन कर किसानों की सुविधा अनुसार समितियों का कार्य क्षेत्र बनाया जाए.(MP government decision) (Agriculture cooperatives will be computerized)

(एजेंसी-आईएएनएस)

बैतूल/भोपाल। मध्य प्रदेश में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों में होने वाली आर्थिक गड़बड़ियां किसी से छुपी नहीं हैं. इन्हें रोकने के लिए सभी प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों को कंप्यूटरीकृत किए जाने की तैयारी चल रही है. राज्य के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया (Cooperative Minister Arvind Bhadauria) ने बैतूल प्रवास के दौरान कृषि साख समितियों में होने वाली आर्थिक गड़बड़ियों को स्वीकारते हुए अधिकारियों की बैठक में साफ कहा कि इन समितियों का कंप्यूटरीकरण किया जाएगा. जिन सहकारी समितियों में आर्थिक गड़बड़ियों के मामलों हो वहां सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

भोपाल: पेयजल समस्या पर सीएम शिवराज ने जताई चिंता, आपात बैठक बुलाकर आज शाम तक मांगा प्लान

किसानों की सुविधा अनुसार समितियों का कार्य क्षेत्र बनाया जाए: बैतूल के कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस (Collector Amanbir Singh Bains) ने सुझाव दिया कि जिले में जिन सहकारी समितियों से ग्रामों की दूरी 20 किमी से अधिक है एवं किसानों को इन समितियों तक आने में असुविधा होती है, वहां पुनर्सीमन कर किसानों की सुविधा अनुसार समितियों का कार्य क्षेत्र बनाया जाए.(MP government decision) (Agriculture cooperatives will be computerized)

(एजेंसी-आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.