भोपाल। कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार सिर्फ कर्ज लेकर खर्च करने की नीति पर काम कर रही है. पटवारी ने शिवराज सरकार द्वारा जनवरी माह में इंदौर में कराई जा रही इन्वेस्टर समिट को लेकर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि इस बात की सरकार को पहले समीक्षा करनी चाहिए कि कर्ज लेकर करोड़ों खर्च करके जो इन्वेस्टर समिट होनी है. उसके पिछले समय में क्या परिणाम सामने आए. सरकार को कोशिश करनी चाहिए कि ज्यादा खर्च ना हो और मध्य प्रदेश में निवेश हो.
प्रदेश में कानून का डर हो रहा खत्म : कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि मध्यप्रदेश में कानून और पुलिस का डर खत्म हो रहा है. यही वजह है कि मासूमों से दुराचार की दर्दनाक घटनाएं लगातार हो रही हैं. यह स्थिति तब है, जब मध्यप्रदेश सरकार ऐसे मामलों में फांसी जैसी सख्त कदम उठा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है और यही वजह है कि लोग कानून को लेकर बेखौफ होते जा रहे हैं. प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार के मामलों में जीरो टॉलरेंस की बात करती है लेकिन जमीन पर इस तरह की कोई कार्रवाई नहीं हो रही. सरकार के संरक्षण की वजह से प्रशासन सिर्फ दिखावे की कार्रवाई कर रही है.
पेसा एक्ट को कांग्रेस का समर्थन : मध्य प्रदेश सरकार द्वारा इस माह लागू किए जा रहे पेसा एक्ट के सवाल पर जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस पहले ही इसे लागू करना चाहती थी. लेकिन शिवराज सरकार पिछले 4 सालों से इसको लेकर सिर्फ बात ही करती रही, अब विधानसभा चुनाव नजदीक हैं तो सरकार इसे आनन-फानन में लागू करने की तैयारी कर रही है. चुनाव नजदीक आते ही शिवराज सरकार को आदिवासी और उनके अधिकार याद आने लगे हैं. (Jeetu patwari comments CM Shivraj) (Minus 100 numbers to CM Shivraj) (Fear of law ending MP)