ETV Bharat / state

MP Pragya Thakur के चाकू वाले बयान पर उमा भारती ने दी प्रतिक्रिया, बोलीं- संसार में शस्त्र वर्जित नहीं

अपने बयानों से चर्चा में रहने वाली पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (MP Former CM Uma Bharti) ने इस बार भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर के चाकू वाले बयान का समर्थन किया है. जानिए क्या कहा उमा भारती ने-

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 30, 2022, 1:17 PM IST

Updated : Dec 30, 2022, 2:12 PM IST

साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर उमा भारती

नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती शुक्रवार देर शाम नर्मदापुरम जिले के पिपरिया पहुंची. उमा भारती (MP Former CM Uma Bharti) शराब विक्रय के विरोध में लगातार अपने बयानों और दुकानों में पत्थरबाजी को लेकर चर्चा में रहती हैं, संबंधित क्षेत्र में उनकी मौजूदगी पर शराब की दुकानें बंद हो जाती हैं. ऐसा ही नजारा पिपरिया में भी दिखाई दिया और इसी को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि, वर्तमान में शराब की नीति पर बदलाव नहीं हो पाएगा. शराब बिक्री का विरोध करने पर लोग कोर्ट चले जाते हैं, इस कारण आने वाली शराब नीति में हम, शिवराज जी और वीडी शर्मा जी एक मत हैं और हम एक साथ चर्चा करके सभी की सलाह परामर्श से नई शराब नीति बनाएंगे.

पूरे दिन शराब दुकान बंद रहने पर मनेगा जश्न: उमा भारती ने पिपरिया में उनकी मौजूदगी पर कुछ शराब दुकान थोड़ी देर के लिए बंद होने पर चुटकी लेते हुए कहा कि, "जब पिपरिया की शराब दुकानें पूरे दिन बंद रहेगी तब मैं यहां आप लोगों के साथ आकर मिठाई खाकर जश्न मनाऊंगी."

भगवान राम और हनुमान जी पर नहीं है BJP का कॉपीराइट, कोई भी हो सकता है भक्त- उमा भारती

संसार में शस्त्र वर्जित नहीं: इधर भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर द्वारा हिंदुओं की हर जेब में छुरी होने के सुर्खियों वाले बयान पर उमा भारती ने कहा कि, ऐसा उन्होंने क्यों कहा यह वह बता सकती हैं, लेकिन इशारों में उन्होंने प्रज्ञा ठाकुर का समर्थन करते हुए कहा कि, "संसार में शस्त्र वर्जित नहीं है, सरकार भी वैध लाइसेंस देती हैं. लेकिन हिंसा वर्जित है, हिंसा का मन में सोच भी नहीं होना चाहिए. दया, करुणा, क्षमा और परोपकार यही धर्म के अनुकूल है."

कांग्रेस को 2023 में को नहीं मिलेगी 20 सीटें: उमा भारती ने भाजपा को वोट नहीं देने के सवाल पर कहा कि, "मैने ऐसा नहीं कहा आप मेरे ट्वीट देखिये और भाषण की पूरी कॉपी सुनिए, लेकिन 2023 का चुनाव भाजपा आप लोगो के चेहरे पर लड़ेगी और प्रचंण बहुमत से सरकार बनेगी. कांग्रेस को 20 सीटे भी नहीं मिलेंगी." वहीं पचमढ़ी में हुई पेड़ो की कटाई पर उमा ने कहा कि आप मेरी जानकारी में विषय लाये हैं, मैं शिवराज जी से बात करूंगी.

साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर उमा भारती

नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती शुक्रवार देर शाम नर्मदापुरम जिले के पिपरिया पहुंची. उमा भारती (MP Former CM Uma Bharti) शराब विक्रय के विरोध में लगातार अपने बयानों और दुकानों में पत्थरबाजी को लेकर चर्चा में रहती हैं, संबंधित क्षेत्र में उनकी मौजूदगी पर शराब की दुकानें बंद हो जाती हैं. ऐसा ही नजारा पिपरिया में भी दिखाई दिया और इसी को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि, वर्तमान में शराब की नीति पर बदलाव नहीं हो पाएगा. शराब बिक्री का विरोध करने पर लोग कोर्ट चले जाते हैं, इस कारण आने वाली शराब नीति में हम, शिवराज जी और वीडी शर्मा जी एक मत हैं और हम एक साथ चर्चा करके सभी की सलाह परामर्श से नई शराब नीति बनाएंगे.

पूरे दिन शराब दुकान बंद रहने पर मनेगा जश्न: उमा भारती ने पिपरिया में उनकी मौजूदगी पर कुछ शराब दुकान थोड़ी देर के लिए बंद होने पर चुटकी लेते हुए कहा कि, "जब पिपरिया की शराब दुकानें पूरे दिन बंद रहेगी तब मैं यहां आप लोगों के साथ आकर मिठाई खाकर जश्न मनाऊंगी."

भगवान राम और हनुमान जी पर नहीं है BJP का कॉपीराइट, कोई भी हो सकता है भक्त- उमा भारती

संसार में शस्त्र वर्जित नहीं: इधर भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर द्वारा हिंदुओं की हर जेब में छुरी होने के सुर्खियों वाले बयान पर उमा भारती ने कहा कि, ऐसा उन्होंने क्यों कहा यह वह बता सकती हैं, लेकिन इशारों में उन्होंने प्रज्ञा ठाकुर का समर्थन करते हुए कहा कि, "संसार में शस्त्र वर्जित नहीं है, सरकार भी वैध लाइसेंस देती हैं. लेकिन हिंसा वर्जित है, हिंसा का मन में सोच भी नहीं होना चाहिए. दया, करुणा, क्षमा और परोपकार यही धर्म के अनुकूल है."

कांग्रेस को 2023 में को नहीं मिलेगी 20 सीटें: उमा भारती ने भाजपा को वोट नहीं देने के सवाल पर कहा कि, "मैने ऐसा नहीं कहा आप मेरे ट्वीट देखिये और भाषण की पूरी कॉपी सुनिए, लेकिन 2023 का चुनाव भाजपा आप लोगो के चेहरे पर लड़ेगी और प्रचंण बहुमत से सरकार बनेगी. कांग्रेस को 20 सीटे भी नहीं मिलेंगी." वहीं पचमढ़ी में हुई पेड़ो की कटाई पर उमा ने कहा कि आप मेरी जानकारी में विषय लाये हैं, मैं शिवराज जी से बात करूंगी.

Last Updated : Dec 30, 2022, 2:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.