ETV Bharat / state

Bhopal: एमपी खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, जिला आपूर्ति नियंत्रक समेत 15 अफसर सस्पेंड, 4 को सौंपी गई चार्जशीट

एमपी खाद्य विभाग ने फर्जीवाड़े पर बड़ी कार्रवाई करते हुए भोपाल जिला आपूर्ति नियंत्रक समेत 15 अफसरों को सस्पेंड कर दिया है. इसके साथ ही 4 अधिकारियों को चार्जशीट सौंपी गई है. (MP Food Department) (Bhopal District Supply Controller suspend)(MP Food Department suspends 15 officers)

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 2, 2022, 8:57 AM IST

Updated : Nov 2, 2022, 11:37 AM IST

भोपाल। शहर में पी डी एस दुकानों में हुए फर्जीवाड़े का खुलासा होने के बाद खाद्य विभाग ने भोपाल में पदस्थ रहे खाद्य नियंत्रक समेत 15 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है, सस्पेंड होने वाले अफ़सरों में सहायक आपूर्ति अधिकारी और कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी शामिल हैं. जिन अफसरों को सस्पेंड किया गया है, उनमें भोपाल की जिला आपूर्ति नियंत्रक रही ज्योति शाह नरवरिया, सहायक आपूर्ति अधिकारी संतोष उइके, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी विनय सिंह, प्रताप सिंह, सत्यपाल सिंह जादोन, सहायक आपूर्ति अधिकारी दिनेश अहिरवार, एलएस गिल के अलावा जांच कार्य मे अनियमितता करने वाले संचालनालय के सहायक आपूर्ति अधिकारी अनिल तंतुवाय, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सौरभ जैन, सहायक संचालक अनिल तिवारी, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुरेश गुर्जर, सहायक आपूर्ति अधिकारी राजेश खरे, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अंकित हंस, शरद पंचोली, आशीष तोमर शामिल हैं.(MP Food Department)

Bhopal District Supply Controller suspend
एमपी खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई

इन्हें सौंपी गई चार्टशीट: खाद्य विभाग के संचालक दीपक सक्सेना द्वारा जारी आदेश में इनके अलावा आपूर्ति अधिकारी राजगढ़ जसराम जाटव, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी संचालनालय मयंक चंदेल, सहायक आपूर्ति अधिकारी संचालनालय सय्यद परवेज नकवी, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी संचालनालय रामकन्या कच्छावा को चार्जशीट सौंपी गई है.(Bhopal District Supply Controller suspend)

MP Food Department suspends 15 officer
एमपी खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई

घोटाला दबाने वाले संचालनालय के अफसरों पर भी एक्शन: इस पूरी जांच में खास बात यह रही कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत बांटे जाने वाले राशन की जांच के लिए संचालनालय स्तर के अफसरों की ड्यूटी लगाई गई, इन अफसरों ने भोपाल के फील्ड के अफसरों को बचाने के लिए जो रिपोर्ट सौंपी इसमें किसी तरह की अनियमितता नहीं होने की रिपोर्ट शामिल थी. इसके बाद क्रॉस चेकिंग का खुलासा हो गया और जांच रिपोर्ट में क्लीनचिट देने करप्शन दबाने के मामले में संचालनालय के अफ़सर भी निलंबित किए गए हैं.(MP Food Department suspends 15 officers)

राशन घोटला! हेरफेर के आरोप में घिरे खाद्यन्न संचालक, कार्रवाई के बाद FIR दर्ज

24 अफसरों ने की 70 दुकानों की जांच: राशन वितरण में फर्जीवाड़ा रुकवाने के लिए राज्य सरकार ने ऑनलाइन पीओएस मशीन लोगों के आधार लिंक और थंब इंप्रेशन को जरूरी किया लेकिन बावजूद इसके राजधानी भोपाल में गरीबों के अनाज की कालाबाजारी की शिकायतें की गई थी, साथ ही राशन चोरी की शिकायतें भी लगातार हो रही थी. इसके बाद संचालक दीपक सक्सेना ने पूरे शहर में 12 टीमें बनाकर 24 अफसरों को शहर की 70 दुकानों में पहुंचा कर जांच कराई थी.

भोपाल। शहर में पी डी एस दुकानों में हुए फर्जीवाड़े का खुलासा होने के बाद खाद्य विभाग ने भोपाल में पदस्थ रहे खाद्य नियंत्रक समेत 15 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है, सस्पेंड होने वाले अफ़सरों में सहायक आपूर्ति अधिकारी और कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी शामिल हैं. जिन अफसरों को सस्पेंड किया गया है, उनमें भोपाल की जिला आपूर्ति नियंत्रक रही ज्योति शाह नरवरिया, सहायक आपूर्ति अधिकारी संतोष उइके, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी विनय सिंह, प्रताप सिंह, सत्यपाल सिंह जादोन, सहायक आपूर्ति अधिकारी दिनेश अहिरवार, एलएस गिल के अलावा जांच कार्य मे अनियमितता करने वाले संचालनालय के सहायक आपूर्ति अधिकारी अनिल तंतुवाय, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सौरभ जैन, सहायक संचालक अनिल तिवारी, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुरेश गुर्जर, सहायक आपूर्ति अधिकारी राजेश खरे, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अंकित हंस, शरद पंचोली, आशीष तोमर शामिल हैं.(MP Food Department)

Bhopal District Supply Controller suspend
एमपी खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई

इन्हें सौंपी गई चार्टशीट: खाद्य विभाग के संचालक दीपक सक्सेना द्वारा जारी आदेश में इनके अलावा आपूर्ति अधिकारी राजगढ़ जसराम जाटव, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी संचालनालय मयंक चंदेल, सहायक आपूर्ति अधिकारी संचालनालय सय्यद परवेज नकवी, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी संचालनालय रामकन्या कच्छावा को चार्जशीट सौंपी गई है.(Bhopal District Supply Controller suspend)

MP Food Department suspends 15 officer
एमपी खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई

घोटाला दबाने वाले संचालनालय के अफसरों पर भी एक्शन: इस पूरी जांच में खास बात यह रही कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत बांटे जाने वाले राशन की जांच के लिए संचालनालय स्तर के अफसरों की ड्यूटी लगाई गई, इन अफसरों ने भोपाल के फील्ड के अफसरों को बचाने के लिए जो रिपोर्ट सौंपी इसमें किसी तरह की अनियमितता नहीं होने की रिपोर्ट शामिल थी. इसके बाद क्रॉस चेकिंग का खुलासा हो गया और जांच रिपोर्ट में क्लीनचिट देने करप्शन दबाने के मामले में संचालनालय के अफ़सर भी निलंबित किए गए हैं.(MP Food Department suspends 15 officers)

राशन घोटला! हेरफेर के आरोप में घिरे खाद्यन्न संचालक, कार्रवाई के बाद FIR दर्ज

24 अफसरों ने की 70 दुकानों की जांच: राशन वितरण में फर्जीवाड़ा रुकवाने के लिए राज्य सरकार ने ऑनलाइन पीओएस मशीन लोगों के आधार लिंक और थंब इंप्रेशन को जरूरी किया लेकिन बावजूद इसके राजधानी भोपाल में गरीबों के अनाज की कालाबाजारी की शिकायतें की गई थी, साथ ही राशन चोरी की शिकायतें भी लगातार हो रही थी. इसके बाद संचालक दीपक सक्सेना ने पूरे शहर में 12 टीमें बनाकर 24 अफसरों को शहर की 70 दुकानों में पहुंचा कर जांच कराई थी.

Last Updated : Nov 2, 2022, 11:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.