भोपाल। राजधानी भोपाल में उच्च शिक्षा विभाग के ओएसडी डॉ.संजय जैन के खिलाफ एक शिकायत में जांच के बाद अरेरा हिल्स थाने में भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन पर आरोप है कि अनुकंपा नियुक्ति के लिए फोन पर डेढ़ लाख रुपये रिश्वत की मांग की. इसका ऑडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. इसके बाद उच्च शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया.
जांच रिपोर्ट आने के बाद केस दर्ज : पिछले माह फरवरी में हुई शिकायत के बाद इस मामले को जांच में लिया गया. जांच रिपोर्ट आने के बाद मामला दर्ज किया गया है. अरेरा हिल्स के थाना प्रभारी आरके सिंह ने बताया कि पुलिस ने उच्च शिक्षा संचालनालय के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी ओएसडी संजय जैन के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है. कुछ दिनों पहले एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें ओएसडी पर अनुकंपा नियुक्ति को लेकर रिश्वत मांगने का आरोप लगा था. ऑडियो वायरल होने के बाद ओएसडी को निलंबित कर दिया गया था.
ये खबरें भी पढ़ें.. |
ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल : डॉ.अजय अग्रवाल उच्च शिक्षा संचालनालय सतपुड़ा भवन में शिकायत शाखा प्रभारी हैं. उन्होंने विभाग की ओर से लिखित शिकायत की थी. जिसमें बताया गया था कि उच्च शिक्षा संचालनालय में विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी ओएसडी डॉ. संजय जैन का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसमें जैन ने निशांत रैकवार से विभाग में अनुकंपा नियुक्ति कराने के लिए डेढ़ लाख रुपए की मांग की. 16 फरवरी को ये ऑडियो वायरल हुआ था. इसके तुरंत बाद विभाग ने जैन के खिलाफ कार्रवाई की थी. मामले में जांच के दौरान आरोपी विभाग को सहयोग भी नहीं कर रहे थे. पुलिस ने शिकायत की जांच की और फिर भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा 7 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया.