ETV Bharat / state

CM शिवराज के साथ पूरी कैबिनेट देखेगी फिल्म 'द केरला स्टोरी', इसमें कई नए एंगल मिलेंगे

मघ्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि मध्य प्रदेश कैबिनेट के सभी मंत्री मंगलवार शाम को एक साथ फिल्म 'द केरला स्टोरी' देखने जाएंगे. जिहाद पर बनी फिल्म से नए एंगल सामने आएंगे. उन्होंने कहा कि जो जिहादी लव को हथियार बनाते हैं और जो लव के नाम पर जिहाद करते हैं, उनके लिए मध्यप्रदेश में पहले से ही कानून है. 'द केरला स्टोरी' जिहाद पर ही आधारित है. इसको देखने के बाद कुछ और तथ्यों की जानकारी मिलेगी.

Narottam Mishra PC
CM शिवराज के साथ पूरे कैबिनेट देखेगी फिल्म द केरला स्टोरी
author img

By

Published : May 16, 2023, 2:24 PM IST

भोपाल। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक बार फिर कांग्रेस व पूर्व मख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर जुबानी हमला किया. दिग्विजय सिंह ने जबलपुर में कहा कि हिंदू व हिंदुत्व का सनातन से कोई लेना-देना नही है, इस नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मुगलिया सल्तनत के पैरोकार मिस्टर बंटाधार और इनके चेले कभी सनातन पर सवाल उठाते हैं तो कभी हिंदू और हिंदुत्व पर कुछ भी बोलते हैं. ये लोग कभी भगवा पर सवाल उठाते हैं तो कभी भगवा को आतंकवाद बताते हैं. कभी जाकिर नाइक को शांतिदूत बताते हैं और कभी राममंदिर की तारीख पर सवाल उठाते हैं. लेकिन ये कभी जेएमबी पर सवाल नही उठाते और न ही पकड़े गए आतंकवादियों पर कोई सवाल उठाते.

समाज को तोड़ती है कांग्रेस : गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के लोग समाज को तोड़ने का असफल प्रयास करते हैं. हिज उत तहरीर (HUT) के आतंकी के परिवार के बयान पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जाकिर नाइक के भाषण सुनकर सौरभ ने धर्म परिवर्तन करने का निर्णय लिया था. इसका जबाव उनको देना चाहिए. राजस्थान में कांग्रेस वर्सेस कांग्रेस चल रहा है और सचिन पायलट ने अपनी ही सरकार को 1 हफ्ते का अल्टीमेटम दिया है, इस पर उन्होंने कहा कि कर्नाटक के परिणाम आए हैं और वहां नाटक शुरू हो गया है.

  • कमलनाथ जी और दिग्विजय सिंह जी उम्रदराज
    नेता हैं और अपने कार्यकर्ताओं को पहचान नहीं पा रहे हैं, शायद इसलिए उनके पहचान पत्र बनवा रहे हैं। pic.twitter.com/vluyPbOI0O

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) May 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • गुटबाजी कांग्रेस की संस्कृति है। कर्नाटक का "नाटक" आप देख ही रहे हैं।‌

    सत्ता में आते ही कांग्रेस का संबंध जनता और सरकार से ना होकर किसी गुट विशेष से हो जाता है। pic.twitter.com/EpOl3sN3z5

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) May 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

Also Read: ये खबरें भी पढ़ें...

कांग्रेस में अंदरूनी घमासान : नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में रोजाना कांग्रेस में विद्रोह की स्थितियां देखने को मिल रही हैं. छत्तीसगढ़ में भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व मंत्री टीएस सिंह देव के बीच खींचातानी चल रही है. इनकी सरकार बनते ही इस तरह के नाटक शुरू हो जाते हैं. इन्हें जनता से किसी प्रकार का कोई सरोकार नहीं है. कांग्रेस गुटों में बंट जाती है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पहचान पत्र देने पर बोले कि अब कांग्रेस में उम्रदराज नेता हैं. दोनों ही 75 पार कर गए हैं. कार्यकर्ताओं को नाम से पहचान नहीं पाते. इसीलिए शायद पहचान पत्र जारी करने की जरूरत पड़ रही है. उन्होंने कहा कि बजरंगबली का कांग्रेस राजनीतिकरण कर रही है. गांधी परिवार के दामाद कह रहे थे कि बजरंगबली और हनुमानजी दोनों अलग-अलग हैं.

भोपाल। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक बार फिर कांग्रेस व पूर्व मख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर जुबानी हमला किया. दिग्विजय सिंह ने जबलपुर में कहा कि हिंदू व हिंदुत्व का सनातन से कोई लेना-देना नही है, इस नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मुगलिया सल्तनत के पैरोकार मिस्टर बंटाधार और इनके चेले कभी सनातन पर सवाल उठाते हैं तो कभी हिंदू और हिंदुत्व पर कुछ भी बोलते हैं. ये लोग कभी भगवा पर सवाल उठाते हैं तो कभी भगवा को आतंकवाद बताते हैं. कभी जाकिर नाइक को शांतिदूत बताते हैं और कभी राममंदिर की तारीख पर सवाल उठाते हैं. लेकिन ये कभी जेएमबी पर सवाल नही उठाते और न ही पकड़े गए आतंकवादियों पर कोई सवाल उठाते.

समाज को तोड़ती है कांग्रेस : गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के लोग समाज को तोड़ने का असफल प्रयास करते हैं. हिज उत तहरीर (HUT) के आतंकी के परिवार के बयान पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जाकिर नाइक के भाषण सुनकर सौरभ ने धर्म परिवर्तन करने का निर्णय लिया था. इसका जबाव उनको देना चाहिए. राजस्थान में कांग्रेस वर्सेस कांग्रेस चल रहा है और सचिन पायलट ने अपनी ही सरकार को 1 हफ्ते का अल्टीमेटम दिया है, इस पर उन्होंने कहा कि कर्नाटक के परिणाम आए हैं और वहां नाटक शुरू हो गया है.

  • कमलनाथ जी और दिग्विजय सिंह जी उम्रदराज
    नेता हैं और अपने कार्यकर्ताओं को पहचान नहीं पा रहे हैं, शायद इसलिए उनके पहचान पत्र बनवा रहे हैं। pic.twitter.com/vluyPbOI0O

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) May 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • गुटबाजी कांग्रेस की संस्कृति है। कर्नाटक का "नाटक" आप देख ही रहे हैं।‌

    सत्ता में आते ही कांग्रेस का संबंध जनता और सरकार से ना होकर किसी गुट विशेष से हो जाता है। pic.twitter.com/EpOl3sN3z5

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) May 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

Also Read: ये खबरें भी पढ़ें...

कांग्रेस में अंदरूनी घमासान : नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में रोजाना कांग्रेस में विद्रोह की स्थितियां देखने को मिल रही हैं. छत्तीसगढ़ में भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व मंत्री टीएस सिंह देव के बीच खींचातानी चल रही है. इनकी सरकार बनते ही इस तरह के नाटक शुरू हो जाते हैं. इन्हें जनता से किसी प्रकार का कोई सरोकार नहीं है. कांग्रेस गुटों में बंट जाती है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पहचान पत्र देने पर बोले कि अब कांग्रेस में उम्रदराज नेता हैं. दोनों ही 75 पार कर गए हैं. कार्यकर्ताओं को नाम से पहचान नहीं पाते. इसीलिए शायद पहचान पत्र जारी करने की जरूरत पड़ रही है. उन्होंने कहा कि बजरंगबली का कांग्रेस राजनीतिकरण कर रही है. गांधी परिवार के दामाद कह रहे थे कि बजरंगबली और हनुमानजी दोनों अलग-अलग हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.