लखनऊ/भोपाल। समाजवादी पार्टी ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए संभावित प्रत्याशियों के नामों को लेकर मंथन शुरू कर दिया है. लखनऊ में आयोजित मध्यप्रदेश के सपा नेताओं के साथ बैठक में पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सलाह दी कि शिवराज सरकार की नामाकियों को पूरी मजबूती के साथ उठाएं. इसके साथ ही यूपी में सपा सरकार द्वारा किए गए विकास के कामों को सामने रखें.
सपा का वोट प्रतिशत बढ़ेगा : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि एमपी में हमारी पार्टी का वोट प्रतिशत बढ़ेगा. समाजवादी पार्टी के पास निष्ठावान व मेहनती कार्यकर्ता बड़ी संख्या में हैं. समाजवादी पार्टी अब नए आयाम स्थापित करेगी. सभी जानते हैं कि गरीब, पिछड़े समाज की आबादी समाजवादी पार्टी की असली ताकत हैं. मध्य प्रदेश में पिछले चुनावों में सपा के 7 विधायक रह चुके हैं. इसका मतलब ये है कि एमपी में सपा का वोट बैंक है. जरूरत है लोगों के बीच जाने की.
एमपी में हर वर्ग के साथ अत्याचार : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि एमपी में आदिवासियों पर लगातार अत्चार हो रहा है. हमें उनके बीच जाना चाहिए. भाजपा सरकार गरीबों को पसंद नहीं करती. भाजपा ने लोकतंत्र तबाह कर दिया है. यूपी में भी बीजेपी सरकार ने विकास कार्यों को ठप कर दिया है. मध्यप्रदेश में भी गरीबी, बेकारी और अन्याय-अत्याचार है. किसानों के साथ भाजपा का रवैया उपेक्षापूर्ण है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
उधम सिंह लोधी सपा में शामिल : अखिलेश यादव ने कहा कि महंगाई व बेरोजगारी से लोग परेशान हैं. लोग भाजपा सरकार से मुक्ति चाहते हैं. सपा कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव को आश्वासन दिया है कि इस बार मध्य प्रदेश में समाजवादी विधायक बड़ी संख्या में जीतकर आएंगे. बैठक में बलराम यादव, राजेन्द्र चौधरी, रामायण सिंह पटेल, उदयवीर सिंह, श्यामसुन्दर यादव, दीप नारायण सिंह उर्फ दीपक यादव, व्यासजी गोंड, गौरी यादव, अशोक यादव सहित अन्य प्रमुख नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे. वहीं, मध्य प्रदेश लोधी महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष उधम सिंह लोधी ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.