भोपाल। चुनावी साल में शिवराज सरकार हर वर्ग को खुश करने में लगे हुए हैं. बीते दिन यानी 28 जून को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सहायक रोजगारों का मानदेय दोगना किया. वहीं, अब सीएम ने गुरुवार को प्रदेश की डेढ़ लाख से ज्यादा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को चुनावी सौगात दे दी गई है. दरअसल, शिवराज ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं एवं मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय को बढ़ाए जाने की घोषणा की है. खास बात ये है कि बढ़ा हुआ मानदेय जुलाई से ही मिलेगा.
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कितना बढ़ा मानदेयः आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के अतिरिक्त मानदेय में राज्य मद से राशि रुपये 3 हजार और आंगनबाड़ी सहायिका एवं मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के मानदेय 750 प्रतिमाह की वृद्धि की गई है. मानदेय वृद्धि जुलाई से मिलेगा. ये नया मानदेय अगस्त माह में मिलेगा. साथ में सीएम ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में वार्षिक 1 हजार रुपये की वृद्धि और आंगनबाड़ी सहायिका एवं मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के मानदेय में वार्षिक 500 रुपये की वृद्धि की जाएगी. 62 वर्ष की आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्ति पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को एकमुश्त 1.25 लाख रुपये और आंगनबाड़ी सहायिका एवं मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को एकमुश्त 1 लाख रुपये दिए जाएंगे. एकमुश्त राशि का भुगतान 1 जुलाई 2023 के बाद सेवानिवृत्ति पर देय होगा. यह आदेश 1 जुलाई से लागू हो जाएगा.
सरकारी कर्मचारियों को खुश करने में लगे शिवराजः वहीं, शिवराज सरकार ने लगातार सरकारी कर्मचारियों को खुश करने में लगे हैं. सीएम ने पहले रोजगार सहायकों का वेतन बढ़ाया, सरकारी कर्मचारियों का डीए केंद्रीय कर्मचारियों के बराबर किया गया. वहीं, अब शिवराज ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं एवं मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाया है. बता दें आने वाले दिनों में शिवराज सिंह और भी कई ऐलान करने वाले हैं. संविदा कर्मचारियों को लेकर भी सरकार बड़ा एलान कर सकती है.
4 लाख कर्मचारियों को दिया तोहफाः प्रदेश के 4 लाख कर्मचारियों को पहले ही तोहफा दिया जा चुका है. अब जिन विभाग के कर्मचारियों की लंबित मांगें है, उन्हें चुनाव के पहले शिवराज सरकार पूरा करेगी, जिससे उसे चुनाव में जीत मिल सके.