भोपाल। मध्यप्रदेश दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्षी गठबंधन इंडिया एलायंस पर जमकर हमला बोला है. पीएम मोदी ने कहा कि घमंडिया गठबंधन सनातन को समाप्त करना चाह रहा है. गांधी जी के आखिरी शब्द थे हे राम... वे जीवन भर सनातन के पक्ष में रहे. पीएम मोदी ने प्रदेश में कांग्रेस के समय कानून व्यवस्था को लेकर भी हमला बोला. उधर पीएम मोदी के बयान को लेकर कांग्रेस ने पलटवार किया है. मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने आरोप लगाया कि "पीएम मोदी आरएसएस के सदस्य रहे हैं और आएसएस का नाम ही है रियूमर स्प्रेडिंग संघ है. पीएम मोदी वही रियूमर फैला रहे हैं, जो उन्होंने संघ में रहकर सीखा है."
कांग्रेस का पलटवार प्रदेश की 48 हजार नाबालिग बच्चियां कहां हैं: कांग्रेस के सीनियर लीडर डॉ. गोविंद सिंह ने आरोप लगाया कि "पीएम मोदी के पास देश को देने के लिए कुछ नहीं बचा, इसलिए अब वे इस तरह के आरोप लगाने में जुटे हुए हैं. उन्होंने वादा किया था कि एक करोड़ बेरोजगारों को रोजगार दिया जाएगा. 9 सालों में किसी को रोजगार नहीं मिला. बेरोजगारी के चलते युवा आत्महत्या करने को मजबूत हो रहे हैं. बीजेपी सरकार ने पूरे देश की अर्थव्यवस्था को चौपट करके रख दिया है. मध्यप्रदेश की कानून व्यवस्था की हालत यह है कि प्रदेश की 1 लाख 60 हजार महिलाएं गायब हैं. 48 हजार नाबालिग बच्चियां गायब हैं. अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग पर अत्याचार हो रहे है. बीजेपी कार्यकर्ता और पार्टी से जुड़े लोगों द्वारा प्रताड़ित करने की हर रोज घटनाएं सामने आ रही है.
ये भी पढ़ें... |
किसानों को 6 हजार दे रहे, डीजल के नाम पर 7 हजार वापस ले रही सरकार: कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार पीएम सम्मान निधि के नाम पर किसानों को 6 हजार रुपए दे रही है. जबकि पेट्रोल-डीजल के दोनों में बढ़ोत्तरी कर दी गई. मनमोहन सिंह की सरकार के मुकाबले इन दामों को काफी बढ़ोत्तरी हुई है. इससे अब किसानों को 2 हेक्टेयर भूमि पर 7 हजार 300 रुपए ज्यादा खर्च करना पड़ रहे हैं. इस तरह एक तरफ सरकार 6 हजार रुपए किसानों को दे रही है, जबकि कीमतें बढ़ाकर 7 हजार 300 रुपए किसानों की जेब से निकाल रही है.