भोपाल। विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश की 29 सीटों पर महिला वोटर ही किंग मेकर हैं. इन सीटों पर पुरूष मतदाताओं के मुकाबले महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है, लेकिन बीजेपी और कांग्रेस ने इन 29 विधानसभा सीटों पर 8 महिला प्रत्याशियों को ही चुनाव मैदान में उतारा है. इसमें कांग्रेस ने 3 महिला प्रत्याशी, जबकि बीजेपी ने 5 महिला प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है. इन 29 सीटों में सिर्फ बालाघाट विधानसभा सीट ही ऐसी है, जहां बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों की प्रत्याशी महिला हैं. बीजेपी ने इस सीट से मंत्री गौरी शंकर बिसेन की बेटी मौसम बिसेन को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने अनुभा मुंजारे को.
इन 29 सीटों पर महिला मतदाता ही किंग मेकर: मध्यप्रदेश में मतदाताओं के आंकड़ों के हिसाब से देखा जाए तो प्रदेश में लिंगानुपात बढ़ गया है. प्रदेश में लिंगानुपात 945 हो गया है, जबकि 2011 की जनगणना में लिंगानुपात 931 था. प्रदेश में 29 विधानसभा सीट पर तो महिला मतदाताओं की संख्या ही पुरुष मतदाताओं से ज्यादा है. इनमें अधिकांश आदिवासी बाहुल्य इलाके वाली विधानसभा सीटें हैं.
- प्रदेश में सबसे ज्यादा महिला मतदाताओं की संख्या बालाघाट जिले के बैहर में है. यहां महिला मतदाता 1 लाख 18 हजार 100 है, जबकि पुरुष मतदाता 1 लाख 13 हजार 105 हैं. इस तरह यहां लिंगानुपात 1044 है.
- मंडला जिले की निवास सीट पर भी महिला मतदाता ज्यादा हैं. यहां महिला मतदाता 1 लाख 34 हजार 502 है, जबकि पुरुष मतदाता 1 लाख 30 हजार 553 है.
- मंडला जिले की बिछिया विधानसभा क्षेत्र में पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 28 हजार 66 है. जबकि महिला मतदाता इससे ज्यादा 1 लाख 31 हजार 621 है.
- बालाघाट जिले के परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में महिला मतदाता 114120 है, जबकि पुरुष मतदाताओं की संख्या 11515 है. यानी महिला मतदाता से कम.
- धार जिले के कुक्षी विधानसभा क्षेत्र में पुरुषों के मुकाबले महिला मतदाताओं की संख्या ज्यादा है. महिला मतदाता 1 लाख 24 हजार 670 है, जबकि पुरुष मतदाता 1 लाख 22 हजार 11 है.
- इनके अलावा पुष्पराजगढ़, छिंदवाड़ा, शाहपुरा, रतलाम जिले की सैलाना, पेटलावद, बरघाट, बड़वानी जिले की पानसेमल, अलिराजपुर, डिंडोरी, जोबट, झाबुआ, बालाघाट, मंडला, बदनावर, मनावर, सरदारपुर, वारिसिवनी, रतलाम सिटी, कटंगी, थांदला, उज्जैन नॉर्थ, जावरा, इंदौर. चार और सेंधवा विधानसभा क्षेत्र में महिला मतदाता ही किंग मेकर हैं.
बीजेपी से 29 में से से इन 5 सीटों पर महिलाएं: बीजेपी ने महिला मतदाताओं वाली 29 विधानसभा सीटों में से सिर्फ 5 सीटों पर ही महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारी हैं. इसमें सैलाना विधानसभा सीट से संगीता चारेल, मंडला सीट से संपतिया उइके, इंदौर चार से मालिनी गौड, पेटलावद से निर्मला भूरिया और बालाघाट से मौसम बिसेन को अपना प्रत्याशी बनाया है.
कांग्रेस की इन सीटों पर महिला उम्मीदवार: कांग्रेस ने 29 महिला मतदाताओं वाली सीटों में से तीन सीटों पर महिला प्रत्याशी बनाया है. इसमें बालाघाट से अनुभा मुंजारे, जोबट से सेना पटेल और उज्जैन उत्तर से माया त्रिवेदी को मैदान में उतारा गया है. कांग्रेस ने सागर जिले से सबसे ज्यादा महिला प्रत्याशी मैदान में उतारी हैं. सागर से कांग्रेस की चार प्रत्याशी मैदान में हैं. इसमें खुरई से रक्षा राजपूत, रहली से ज्योति पटेल, सागर से निधि जैन और बीना से निर्मला सप्रे को प्रत्याशी बताया गया है.