भोपाल। ग्वालियर में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कांग्रेस पर समाज को बांटने के आरोपी को लेकर कांग्रेस ने पलटवार किया है, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने सवाल किया कि "जब आपको पीएम की कुर्सी और दिल्ली की सत्ता नजर आती है, तब आप पिछड़े वर्ग क्यों हो जाते हैं और जब पिछड़ा वर्ग को प्रतिनिधित्व देने की बात आती है और सामाजिक न्याय के लिए जातिगत गणना की बात आती है तो पिछड़ों का अपमान करने और विरोध करने में एक क्षण भी नहीं लगते. जब बिहार में बीजेपी की सरकार थी तो बिहार में जातिगत आंकड़े सामने नहीं आए, लेकिन हमारी सहयोगी सरकार आते ही यह जातिगत आंकड़े सामने आ चुके हैं. आज देश में इंडिया के 11 मुख्यमंत्री में से 6 ओबीसी समाज से है, जबकि भाजपा के 10 में से सिर्फ एक ओबीसी मुख्यमंत्री है और वह मुख्यमंत्री भी जाने वाला है."
इंदौर याद आया, लेकिन वहीं के बलात्कार भूले: रागिनी नायक ने कहा कि "स्वच्छता के मामले में प्रधानमंत्री मोदी को स्वच्छता अभियान के लिए इंदौर तो याद आया, लेकिन मध्य प्रदेश में लगातार हो रहे मासूमों से बलात्कार की घटनाएं याद क्यों नहीं आई. प्रधानमंत्री मोदी को आखिर क्यों याद नहीं आया कि मध्यप्रदेश महिला उत्पीड़न में देश में एक नंबर पर है, बच्चियों की तस्करी के मामले में मध्य प्रदेश एक नंबर पर है. कुपोषण को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह खुद माथे का कलंक बता चुके हैं, लेकिन सिर्फ को पूछना उनके माथे का कलंक नहीं है, बल्कि बच्चियों से होने वाली दुराचार की घटनाएं भी उनके माथे पर कलंक हैं. बीजेपी गांधी के ऐनक को तो अपना लेती है, लेकिन महात्मा गांधी के नजरिया को नहीं अपनाती. मोदी सिर्फ हर बात में विपक्ष को निशाना बनाने से नहीं चूकते, अगर इंदौर स्वच्छता के मामले में नंबर वन है तो कांग्रेस को भी इस पर गर्व है, लेकिन यह सिर्फ बीजेपी की उपलब्धि नहीं है. हर उस नागरिक की उपलब्धि है जो किसी विचारधारा से नहीं जुडा, लेकिन पीएम मोदी ने इसे कांग्रेस और बीजेपी से जोड़कर इंदौर के हर नागरिक का अपमान किया है."
ग्वालियर का नाम लेकर मोदी ने सिंधिया को ही घेरा: रागिनी नायक ने कहा कि ग्वालियर में अपनी सभा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि ग्वालियर दशकों से पिछडा रहा है, जब पीएम मोदी ने यह बात की तो जोर दिया और शिवराज सिंह चौहान दोनों मंच पर पास में खड़े थे. पीएम मोदी ने ऐसा बयान देकर ज्योतिरादित्य सिं"धिया के गाल पर ही करारा तमाचा मारा है, क्योंकि ग्वालियर क्षेत्र में सिंधिया परिवार दशकों से सक्रीय रहा और महत्वपूर्ण भूमिका में रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि "फर्स्ट टाइम वोटर ने बीजेपी को देखा है, इसलिए वह बीजेपी को वोट देखा, लेकिन इस पहली बार के वोटर में व्यापम कांड, पटवारी परीक्षा घोटाला भी देखा है इसलिए यह बीजेपी को याद नहीं करेगा." पीएम मोदी ने अपने पूरे भाषण में प्रदेश सरकार की एक भी योजना का नाम नहीं लिया जितने भी योजनाओं का नाम लिया वह सब केंद्र सरकार की योजनाएं हैं. यहां तक कि 18 साल की सरकार की 18 योजनाएं मोदी नहीं गिना पाए, इसी के साथ मोदी ने ग्वालियर जाकर भी लक्ष्मी बाई को याद नहीं किया.