ETV Bharat / state

काउंटिंग से एक दिन पहले कांग्रेस ने कहां लगवा दिए कमलनाथ के सीएम बनने के पोस्टर - काउंटिग से पहले लगे पोस्टर

Congress posters of Kamal Nath : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में मतगणना से एक दिन पहले बीजेपी व कांग्रेस अपने-अपने दावे कर रही है. कांग्रेस ने तो जीत के प्रति आश्वसत होकर मुख्यमंत्री के रूप में कमलनाथ को दर्शाकर बड़े होर्डिंग्स लगवा दिए हैं. वहीं, बीजेपी ने इस पर तंज कसते हुए अति उत्साह में उठाया कदम बताया है.

Congress put up posters of Kamal Nath as CM
कांग्रेस ने लगवा दिए कमलनाथ के सीएम बनने के पोस्टर
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 2, 2023, 7:33 PM IST

कांग्रेस ने लगवा दिए कमलनाथ के सीएम बनने के पोस्टर

भोपाल। मतगणना के ठीक एक दिन पहले कांग्रेस के प्रवक्ता और मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अब्बास हफीज ने शहर में कई जगहों पर पोस्टर लगवाकर कमलनाथ को शुभकामनाएं दी हैं. पोस्टर पर लिखा है कि जनता का देने साथ फिर आ रहे हैं. राजधानी भोपाल में मतगणना के एक दिन पहले ही कांग्रेस ने जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया है. कार्यकर्ताओं में एक बार फिर से जोश भरने के लिए कांग्रेस प्रदेश कार्यालय के सामने पोस्टर लगाए गए हैं. जिसमें लिखा है जनता का देने साथ फिर आ रहे हैं कमलनाथ. यह पोस्टर कांग्रेस मीडिया उपाध्यक्ष अब्बास हाफिज द्वारा लगाए गए हैं.

कमलनाथ के नाम पर वोट पड़े : अब्बास का कहना है कि जनता का भरपूर आशीर्वाद हमें मिला है. जनता में उत्साह है. कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाने की तैयारी शुरू कर दी हैं. हमारी सरकार आ रही है. कमलनाथ के चेहरे पर वोट पड़े हैं. कांग्रेस के सिंबल पर वोट पड़े हैं. सभी उम्मीदवारों में सबसे भरोसेमंद चेहरा कमलनाथ का था. जिसे प्रदेश के मुखिया के तौर पर चुनने के लिए जनता ने वोट डाला है. एग्जिट पोल की बात की जाए तो सबसे ज्यादा कांग्रेस के पक्ष में हैं. कल देखिएगा जो एग्जिट पोल बीजेपी के पक्ष में है, उनकी धूल निकल जाएगी.

ALSO READ:

बीजेपी ने किया पलटवार : वहीं, इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी ने कहा है कि कांग्रेस के कुछ नेता अति उत्साही लाल बने फिर रहे हैं. कांग्रेस के जो ट्विटर हैंडल अकाउंट है या अन्य सोशल मीडिया अकाउंट है, जब से उनकी सरकार गई है तब से वे बार-बार लिख रहे हैं कि कल कमलनाथ आ रहे हैं. ईद पर कमलनाथ आ रहे हैं. स्वतंत्रता दिवस पर कमलनाथ आ रहे हैं. गणतंत्र दिवस पर कमलनाथ आ रहे हैं. पर कमलनाथ कहीं नहीं आ रहे हैं और जनता ने उन्हें घर बैठने का जो जनादेश दिया है.

कांग्रेस ने लगवा दिए कमलनाथ के सीएम बनने के पोस्टर

भोपाल। मतगणना के ठीक एक दिन पहले कांग्रेस के प्रवक्ता और मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अब्बास हफीज ने शहर में कई जगहों पर पोस्टर लगवाकर कमलनाथ को शुभकामनाएं दी हैं. पोस्टर पर लिखा है कि जनता का देने साथ फिर आ रहे हैं. राजधानी भोपाल में मतगणना के एक दिन पहले ही कांग्रेस ने जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया है. कार्यकर्ताओं में एक बार फिर से जोश भरने के लिए कांग्रेस प्रदेश कार्यालय के सामने पोस्टर लगाए गए हैं. जिसमें लिखा है जनता का देने साथ फिर आ रहे हैं कमलनाथ. यह पोस्टर कांग्रेस मीडिया उपाध्यक्ष अब्बास हाफिज द्वारा लगाए गए हैं.

कमलनाथ के नाम पर वोट पड़े : अब्बास का कहना है कि जनता का भरपूर आशीर्वाद हमें मिला है. जनता में उत्साह है. कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाने की तैयारी शुरू कर दी हैं. हमारी सरकार आ रही है. कमलनाथ के चेहरे पर वोट पड़े हैं. कांग्रेस के सिंबल पर वोट पड़े हैं. सभी उम्मीदवारों में सबसे भरोसेमंद चेहरा कमलनाथ का था. जिसे प्रदेश के मुखिया के तौर पर चुनने के लिए जनता ने वोट डाला है. एग्जिट पोल की बात की जाए तो सबसे ज्यादा कांग्रेस के पक्ष में हैं. कल देखिएगा जो एग्जिट पोल बीजेपी के पक्ष में है, उनकी धूल निकल जाएगी.

ALSO READ:

बीजेपी ने किया पलटवार : वहीं, इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी ने कहा है कि कांग्रेस के कुछ नेता अति उत्साही लाल बने फिर रहे हैं. कांग्रेस के जो ट्विटर हैंडल अकाउंट है या अन्य सोशल मीडिया अकाउंट है, जब से उनकी सरकार गई है तब से वे बार-बार लिख रहे हैं कि कल कमलनाथ आ रहे हैं. ईद पर कमलनाथ आ रहे हैं. स्वतंत्रता दिवस पर कमलनाथ आ रहे हैं. गणतंत्र दिवस पर कमलनाथ आ रहे हैं. पर कमलनाथ कहीं नहीं आ रहे हैं और जनता ने उन्हें घर बैठने का जो जनादेश दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.