भोपाल। चुनावी बिगुल बजने में समय कम है, लेकिन आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए, राजनीतिक दंगल मध्यप्रदेश में तैयार हो गया है. सियासत की पिच पर आलाकमान से लेकर लोकल स्तर तक कांग्रेस और बीजेपी पूरी जोर आजमाइश में जुट गए हैं.
इसी सिलसिले में आज रीवा के चित्रकूट में निकल रही बीजेपी की जनआशीर्वाद यात्रा पर मध्यप्रदेश चुनाव के प्रभारी महासचिव और कांग्रेस के सीनियर लीडर रणदीप सुरजेवाला ने पूछा है- "बीजेपी आखिर किस बात के लिए आशीर्वाद मांगने निकली है. 20489 किसानों की आत्महत्या, 58 हजार बेटियों से बलात्कार, परीक्षाओं में फर्जीवाड़े या दलित- आदिवासी अत्याचारों के लिए आशीर्वाद मांगने निकली है. सरकार के 18 साल के कुशासन के चलते जनता सिर्फ आचार संहिता का इंतजार कर रही है."
सुरजेवाला ने लगाए कई आरोप: कांग्रेस प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया- "प्रदेश में किसानों की फसलें अल्प बारिश से बर्बाद होने की कगार पर है और बिजली की कमी से किसान परेशान हैं, जबकि बीजेपी ऐसे समय वोट मांगने निकली है."
ये भी पढ़ें... |
उन्होंने कहा- "बीजेपी बिखर रही है, शिवराज सिंह चौहान पैनिक मोड में हैं. इसलिए, आनन- फानन में प्रदेश की संपत्ति को कर्ज में रखकर कुछ भी घोषणाएं करते जा रहे हैं.
उन्होंने कहा, "जिस सरकार ने 18 साल पाप किए हों, वह 30 दिन में ऐलान कर कैसे प्रायश्चित सकता है. जेपी नड्डा अपने गृह प्रांत में हार गए हों, उनका मध्यप्रदेश में आना संकेत है कि एमपी में बीजेपी जाने वाली है."
नेता प्रतिपक्ष बोले-बीजेपी निकाल रही जन बर्बाद यात्रा: बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने आरोप लगाया, "मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में जन बर्बाद यात्रा निकालने जा रही है, जनता इनको देखना नहीं चाहती. इसलिए, आशीर्वाद लेने के बहाने अपना चेहरा दिखाना चाहते हैं."
"इस यात्रा में पूरी तरह से सरकारी कर्मचारी, अधिकारी, आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को इकट्ठा करके पहुंचाया जा रहा है। प्रदेश को चौपट करने का काम इस यात्रा के जरिए किया जा रहा है. इसके जरिए प्रदेश के खजाने से पैसा निकाला कर लुटाने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी में भगदड़ की स्थिति बनी हुई है."