भोपाल। कांग्रेस विधायक मसूद ने बीजेपी पर बड़ा आरोप भी लगाया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की ध्रुवीकरण की राजनीति से मुस्लिम समाज से आने वाले उम्मीदवारों को जिता पाना मुश्किल होता है. इसीलिए पार्टी जहां मजबूत हो वहीं मुस्लिम उम्मीदवार मैदान में उतारती है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में मसूद ने हर सवाल का बेबाकी से जवाब दिया. आरिफ मसूद से जब सवाल किया कि बीजेपी आरोप लगाती है कि आप एक खास कम्यूनिटी की राजनीति करते हैं. इस पर मसूद ने कहा कि साल 2018 में मैंने चुनाव जीतने के बाद ईटीवी पर ही सबसे पहले अपने इंटरव्यू में कहा था कि मुझे सबने चुना है तो मैं सबका हूं. बीजेपी जो आरोप लगाती है उसका जवाब मध्य विधानसभा सीट की जनता ने दे दिया है.
बीजेपी को जनता ने जवाब दिया : मसूद का कहना है कि बीजेपी को एक-एक मतदाता ने जवाब दिया है. बीजेपी के सारे आरोप धराशायी हो गए हैं. पांच साल में मैने अपनी ईमानदारी का परिचय दिया और सबका विश्वास ही नहीं दिल जीता है. कांग्रेस में मुस्लिम लीडरशिप कमज़ोर क्यों है. इसके जवाब में वह कहते हैं कि आप मैनिफैस्टों देखिए. मुस्लिम समाज जो चाहता है वो सब कुछ उसमें है. हमने फिर सवाल किया. सवाल नुमाइंदगी का है. इस पर मसूद ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया. वे बोले बीजेपी ने जो नफरत का माहौल बनाया है. अराजकता का जो माहौल बनाया है. उसकी बुनियाद पर इस तरह के कैंडिडेट को जिता पाना मुश्किल लगता है. पिछली बार तीन उम्मीदवार दिए थे कांग्रेस ने. देखिए कांग्रेस का लक्ष्य इस चुनाव में एक है सरकार बनाना.
जनता आपको क्यों वोट दे : मसूद का लक्ष्य भी यही है. कौन है क्या है इससे फर्क नहीं पड़ता. जीत होनी चाहिए. सरकार बननी चाहिए. जनता को आपको क्यों वोट देना चाहिए आरिफ मसूद कहते हैं -क्योंकि मैंने ईमानदारी का परिचय दिया है. मैंने जो काम किया है उसकी बुकलेट छापी है. अब तक किसी विधायक ने अपने काम का ब्यौरा देते हुए बुकलेट नहीं छापी. हम जनता के बीच में वो बुकलेट पहुंचा रहे हैं, जो काम छूट गए उन्हें सरकार बन जाने के बाद आरिफ मसूद करेगा. आरिफ मसूद से जब उनके इलाके के पांच काम पूछे हमने तो वे बताते हैं कि मैं ये समझता हूं बड़ा छोटा कोई काम नहीं होता. मेरा फर्ज है अपनी जनता के लिए काम करना. है. सब्जी मंडी भोपाल की तबसे एक रोड का काम अटका था. तीस साल बाद मैंने ये रोड बनाया.
ये खबरें भी पढ़ें... |
अपने काम का ब्यौरा दिया : कोलार इलाके में 25 साल बाद रोड मैंने बनवाया. जो एक गैप हिंदू मुस्लिम भाई के बीच बीजेपी ने पैदा किया उसे मैंने खत्म किया. नए और पुराने भोपाल में एक दो नहीं सात संजीवनी क्लीनिक बनाकर लोगों को दिए. शिक्षा का एक केन्द्र शुरू किया. भोपाल की कोचिंग शुरू की. कोरोना में अगर कोई भी एक नेता बीजेपी का मैदान में दिखा हो. लेकिन आरिफ मसूद मैदान में खड़ा था. पांच साल में कौन से काम थे जो बाकी रह गए. इस सवाल पर मसूद सीधे सीएम शिवराज पर निशाना साधते हैं. छूटे नहीं छीन लिये गए. मैंने अपनी विधानसभा सीट में तीन अस्पताल स्वीकृत करवाए थे. तीस बेड के अस्पताल जिसमें जहांगीराबाद के साथ नए भोपाल की मल्टी में भी अस्पताल बनना था. फंडिंग की दिक्कत नहीं थी. फंडिग भी हो चुकी थी. लेकिन शिवराज सिंह चौहान ने उनका निर्माण नहीं होने दिया. दोबारा जीतकर आऊंगा तो सबसे पहले अस्पताल का निर्माण करवाऊंगा.