ETV Bharat / state

कृष्णा गौर ने प्रचार में लिया धर्म का सहारा, बोलीं-कांग्रेस आई तो करवा चौथ भी नहीं मना पाएंगी महिलाएं, EC में हुई शिकायत

Complaint On Krishna Gaur: एमपी विधानसभा चुनाव में पार्टियां दूसरे दल के प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायतें कर रहे हैं. वहीं बुधवार को गोविंदपुरा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कृष्णा गौर के खिलाफ कांग्रेस ने शिकायत की है.

Krishna Gaur
कृष्णा गौर
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 1, 2023, 10:50 PM IST

Updated : Nov 1, 2023, 11:05 PM IST

कृष्णा गौर ने प्रचार में लिया धर्म का सहारा

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के मतदान की तारीख नजदीक आने के साथ ही चुनाव आयोग में शिकायत का सिलसिला भी तेज हो गया है. भोपाल की गोविंदपुरा विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कृष्णा गौर के बयान को लेकर कांग्रेस ने आचार संहिता की शिकायत दर्ज कराई है. कांग्रेस ने अपनी शिकायत के साथ एक वीडियो भी आयोग को सौंपा है. कांग्रेस ने अपनी शिकायत में कहा है कि भाजपा प्रत्याशी ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि "यदि कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी तो हिंदू महिलाओं के लिए करवा चौथ का व्रत रखना भी मुश्किल होगा.

नवरात्रि का उत्सव होता है, मां दुर्गा की उपासना होती है, लेकिन उनकी आराधना नहीं कर सकेंगे. दीपावली का त्यौहार भी नहीं मना सकेंगे. इसलिए कांग्रेस पार्टी को वोट न देते हुए भाजपा को ही मतदान करें. कांग्रेस ने अपनी शिकायत मैं कृष्णा गौर के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की मांग की है.

कांग्रेस ने चुनाव आयोग में दर्ज कराई शिकायत: कांग्रेस चुनाव कार्य प्रभारी जेपी धनोपिया ने चुनाव आयोग को इस मामले की शिकायत की है. उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी कृष्णा गौर ने चुनावी प्रक्रिया के दौरान धर्म का प्रयोग करते हुए बहुसंख्यक वर्ग की महिलाओं को गुमराह किया और कांग्रेस के खिलाफ आरोप लगाए. उन्होंने धार्मिक उन्माद फैलाकर आम जनों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया है. चुनाव के काम में धर्म का दुरुपयोग कर उन्होंने कांग्रेस पार्टी की छवि धूमिल करने की कोशिश की है. यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है. कांग्रेस ने कृष्णा गौर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है.

यहां पढ़ें...

49 सालों से गोविंदपुरा सीट पर बीजेपी का है कब्जा: भोपाल की गोविंदपुरा विधानसभा सीट प्रदेश की हाई प्रोफाइल विधानसभा सीटों में से एक है. इस विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी का पिछले 49 सालों से कब्जा बरकरार है. बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर इस सीट से लगातार आठ विधानसभा चुनाव जीते थे. बाद में 2018 के विधानसभा चुनाव में बाबूलाल गौर के स्थान पर उनकी बहू कृष्णा गौर को उम्मीदवार बनाया गया था. बीजेपी ने इस बार भी गोविंदपुरा सीट से कृष्णा गौर को बतौर प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारा है.

कृष्णा गौर ने प्रचार में लिया धर्म का सहारा

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के मतदान की तारीख नजदीक आने के साथ ही चुनाव आयोग में शिकायत का सिलसिला भी तेज हो गया है. भोपाल की गोविंदपुरा विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कृष्णा गौर के बयान को लेकर कांग्रेस ने आचार संहिता की शिकायत दर्ज कराई है. कांग्रेस ने अपनी शिकायत के साथ एक वीडियो भी आयोग को सौंपा है. कांग्रेस ने अपनी शिकायत में कहा है कि भाजपा प्रत्याशी ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि "यदि कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी तो हिंदू महिलाओं के लिए करवा चौथ का व्रत रखना भी मुश्किल होगा.

नवरात्रि का उत्सव होता है, मां दुर्गा की उपासना होती है, लेकिन उनकी आराधना नहीं कर सकेंगे. दीपावली का त्यौहार भी नहीं मना सकेंगे. इसलिए कांग्रेस पार्टी को वोट न देते हुए भाजपा को ही मतदान करें. कांग्रेस ने अपनी शिकायत मैं कृष्णा गौर के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की मांग की है.

कांग्रेस ने चुनाव आयोग में दर्ज कराई शिकायत: कांग्रेस चुनाव कार्य प्रभारी जेपी धनोपिया ने चुनाव आयोग को इस मामले की शिकायत की है. उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी कृष्णा गौर ने चुनावी प्रक्रिया के दौरान धर्म का प्रयोग करते हुए बहुसंख्यक वर्ग की महिलाओं को गुमराह किया और कांग्रेस के खिलाफ आरोप लगाए. उन्होंने धार्मिक उन्माद फैलाकर आम जनों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया है. चुनाव के काम में धर्म का दुरुपयोग कर उन्होंने कांग्रेस पार्टी की छवि धूमिल करने की कोशिश की है. यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है. कांग्रेस ने कृष्णा गौर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है.

यहां पढ़ें...

49 सालों से गोविंदपुरा सीट पर बीजेपी का है कब्जा: भोपाल की गोविंदपुरा विधानसभा सीट प्रदेश की हाई प्रोफाइल विधानसभा सीटों में से एक है. इस विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी का पिछले 49 सालों से कब्जा बरकरार है. बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर इस सीट से लगातार आठ विधानसभा चुनाव जीते थे. बाद में 2018 के विधानसभा चुनाव में बाबूलाल गौर के स्थान पर उनकी बहू कृष्णा गौर को उम्मीदवार बनाया गया था. बीजेपी ने इस बार भी गोविंदपुरा सीट से कृष्णा गौर को बतौर प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारा है.

Last Updated : Nov 1, 2023, 11:05 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.