भोपाल। मध्य प्रदेश चुनाव की तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ है, लेकिन तारीखों की घोषणा से पहले ही भाजपा और बसपा ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. फिलहाल मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 को देखते हुए बसपा पार्टी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी है, इस लिस्ट में 9 कैंडिडेट्स को टिकट दिया गया है. फिलहाल बसपा ने दोनों लिस्टों के कुल 16 उम्मीदवारों को एमपी के चुनावी मैदान में उतारा है.
-
बहुजन समाज पार्टी द्वारा मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा आम चुनाव 2023 में घोषित उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की जाती है जो निम्ननुसार है। #BSPMadhyaPradesh pic.twitter.com/STkt9byGJu
— BSP Madhya Pradesh (@BSP4MP_) September 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">बहुजन समाज पार्टी द्वारा मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा आम चुनाव 2023 में घोषित उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की जाती है जो निम्ननुसार है। #BSPMadhyaPradesh pic.twitter.com/STkt9byGJu
— BSP Madhya Pradesh (@BSP4MP_) September 28, 2023बहुजन समाज पार्टी द्वारा मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा आम चुनाव 2023 में घोषित उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की जाती है जो निम्ननुसार है। #BSPMadhyaPradesh pic.twitter.com/STkt9byGJu
— BSP Madhya Pradesh (@BSP4MP_) September 28, 2023
अब तक बसपा के 16 प्रत्याशियों की घोषणा: अब कुछ ही महीने में मध्य प्रदेश में चुनाव होना है, ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस के साथ अन्य पार्टियां भी चुनाव को लेकर पूरा जोर लगा रही है. फिलहाल बसपा ने गुरुवार को उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है, जिसमें 9 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा गया है. इस लिस्ट में भिंड से रक्षपाल सिंह तो वहीं जबलपुर पूर्व से बालकिशन के नाम पर पार्टी ने मुहर लगाई है. गौरतलब है कि इसके पहले 10 अगस्त को बसपा ने 7 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी, इस हिसाब से अब तक बसपा कुल 16 उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर चुकी है.
उम्मीदवारों के चयन पर खासा जोर: खास बात यह है कि दलित वर्ग को साधने वाली बसपा ने इस लिस्ट में किसी भी दलित प्रत्याशी के नाम को नहीं चुना है, पूरी लिस्ट में दलितों की अनदेखी की गई है. बात करें पहली सूची की तो उस सूची में केवल एक अनुसूचित जाति के प्रत्याशी के नाम की घोषणा की गई थी, अब आगामी सूची में देखना होगा बसपा किसे अपना प्रत्याशी बनाती है. बता दें कि एमपी में नवंबर में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं, ये चुनाव भाजपा और कांग्रेस के लिए खासा महत्व रखेंगे. फिलहाल चुनाव से पहले दोनों ही पार्टियां फूंक-फूंककर कदम रख रही हैं और उम्मीदवारों के चयन पर खासा जोर दे रही हैं.