भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर भाजपा उम्मीदवारों की दूसरी सूची भी क्या जल्दी ही जारी कर सकती है. सीएम शिवराज और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा के संभावित दिल्ली दौरे को लेकर ये अटकलें तेज हैं कि उनका ये दौरा अगली सूची को निर्णायक रूप देने के लिए है. बीजेपी की केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक 13 सितम्बर को होने जा रही है इसके पहले ये माना जा रहा है कि ये दोनों नेता समिति की बैठक से पहले टिकटों को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे. हांलाकि, पार्टी की चुनावी तैयारियों से जुड़े वरिष्ठ नेता ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि अभी पार्टी का पूरा फोकस जनआर्शीवाद यात्रा पर है.
39 के बाद अब 64 सीटों पर है तैयारी : बीजेपी की चुनावी रणनीति इस बार पिछले चुनाव से बिल्कुल उलट है. टिकट में वेट एण्ड वॉच पर चलने वाली पार्टी इस बार उम्मीद से उलट फैसले लेती दिखाई दे रही है. पहले तो चुनाव से काफी पहले 39 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान, उसके बाद अब जानकार बता रहे हैं कि कि पार्टी हारी हुई अगली 64 सीटों पर भी उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती है. सीएम शिवराज और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा का दिल्ली दौरा इसी सिलसिले में है. जो जानकारी मिली है इसके मुताबिक दिल्ली दौरे में शिवराज सिंह और वीडी शर्मा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे.
ताकि हारी हुई सीटों पर हो पूरी तैयारी : असल में पार्टी की आकांक्षी सीटें वो हैं जिन पर बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ा. यहां पार्टी अपने उम्मीदवारों को तैयारी का पूरा समय देना चाहती है, लिहाजा पार्टी ने इन्हीं पर पहले फोकस किया और यहीं के उम्मीदवारों पर पहले मंथन भी किया, ताकि पार्टी की कमजोर कड़ियों को मजबूत किया जा सके. हांलाकि, उम्मीद के मुताबिक नतीजे 39 सीटों के एलान के समय ही नहीं है. उम्मीदवार जमीन बना पाते उसके पहले ही पार्टी में ही उनके खिलाफ बगावत शुरु हो गई. अब भी 60 से ज्यादा जिन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का एलान होना है वहां यही चुनौती है. पार्टी की हारी हुई 103 सीटें हैं जहां की तासीर बदलने के लिए बीजेपी पूरी जुगत लगा रही है.
ये भी पढ़ें: |
बड़े नेताओं के दौरे, उम्मीदवार चयन को लेकर नहीं : पार्टी के वरिष्ठ नेता दीपक विजयवर्गीय के मुताबिक "पार्टी के सामने जनआर्शीवाद यात्रा का मुख्य लक्ष्य है सीएम शिवराज और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा उसी लक्ष्य में लगे हैं. उसी की तैयारी की जा रही है. जो चुनाव से जुड़ी प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया है उसकी भी समय समय पर बैठकें होती हैं. लेकिन इन नेताओं के दिल्ली दौरे को प्रत्याशी चयन से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए. इस समय तो सारी चर्चा और तैयारी जन आर्शीवाद यात्रआ को लेकर है."