भोपाल। मध्य प्रदेश में मतदान को लेकर लोग जमकर उत्साह दिखा रहे हैं. सुबह की गुलाबी ठंड के चलते मतदान में भले ही थोड़ी कमी आई हो लेकिन इसके बाद मतदान केद्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी लाइन देखने को मिली. राजधानी भोपाल में आम और खास से लेकर पहली बार के वोटर और बुजुर्ग मतदाता भी वोट करने के लिए पहुंचे.
![MP Election 2023](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17-11-2023/mp-bho-02-matdaan-ias-pkg-7205554_17112023102342_1711f_1700196822_607.jpg)
![MP Election 2023](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17-11-2023/mp-bho-02-matdaan-ias-pkg-7205554_17112023102342_1711f_1700196822_880.jpg)
95 साल की बुजुर्ग ने किया मतदान: भोपाल के चार इमली स्थित मतदान केंद्र पर 95 साल की विद्यावती दुबे ने अपने बेटे और बहू के साथ पहुंचकर मतदान किया. उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि सभी लोगों को मतदान करना चाहिए और अपने मताधिकार से प्रदेश में एक अच्छी सरकार चुननी चाहिए. उधर इसी बूथ पर एक किन्नर मतदाता भी मतदान करने पहुंची. उन्होंने लोगों से अपील की की प्रदेश में महिला अपराध कम हों, लोगों के लिए अच्छा काम हो और प्रदेश तरक्की करें इन सब मुद्दों को ध्यान में रखकर लोग ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए घर से बाहर निकले.
ये भी पढ़े: |
आला अधिकारियों ने किया मतदान: मतदान करने में प्रदेश के बड़े अधिकारी भी पीछे नहीं रहे. मुख्य चुनाव पदाधिकारी अनुपम राजन ने पत्नी के साथ पहुंचकर चार इमली स्थित बूथ पर मतदान किया. इसके अलावा एडीजी अरुण शर्मा ने पत्नी अतिरिक्त मुख्य सचिव रश्मि शर्मा के साथ मतदान किया. वन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अशोक वर्णवाल, भोपाल कमिश्नर हरिमोहनचारी मिश्रा, आईपीएस मोनिका शुक्ला और रजनीश शुक्ला सहित कई अधिकारियों ने पहुंचकर वोट डाला.
![MP Election 2023](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17-11-2023/mp-bho-02-matdaan-ias-pkg-7205554_17112023102342_1711f_1700196822_13.jpg)
![MP Election 2023](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17-11-2023/mp-bho-02-matdaan-ias-pkg-7205554_17112023102342_1711f_1700196822_901.jpg)