भोपाल। एमपी विधानसभा के लिए हुए मतदान के बाद शिकायतों का सिलसिला शुरू हो गया है. कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा की अगुवाई में चुनाव आयुक्त से मिलने पहुंचा. प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से दो मांगों के समाधान की मांग की है.
क्या है मांग: इसमें मुख्य मांग है कि प्रदेश में कई कर्मचारियों को अचानक चुनाव ड्यूटी में लगाया गया जिसके चलते वह अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर सके. ऐसे में काउंटिंग से पहले उन्हें वोट देने का मौका दिया जाना चाहिए और दूसरा स्ट्रांग रूम में लगे कैमरों का लिंक उम्मीदवार को दिया जाय जिससे वहां जो कार्यकर्ता ड्यूटी करता है उसे राहत मिल सके. चुनाव आयोग ने इसके लिए उन्हें आश्वासन दिया है.
ये भी पढ़ें: |
पोस्टल बैलेट से मतदान की अनुमति दें: शिकायत को लेकर सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि हमने निर्वाचन आयोग से गुजारिश की है कि वह उन कर्मचारियों को पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कराने की अनुमति प्रदान करें जो अपने मतदान वंचित हुए हैं. वह पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कर सकें. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस कमेटी के दल ने एक और मांग की है स्ट्रांग रूम में रखी ईवीएम मशीनों की निगरानी कर रहे सीसीटीवी कैमरे की लिंक प्रत्याशी को दी जाए जिससे वह ईवीएम पर नजर रख सकें.
जरूरी है कर्मचारियों का वोट: दरअसल कई कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी पर तैनात किया गया था उनके मताधिकार के उपयोग करने के संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई. साथ ही जहां उन्हें मतदान करना था वहां से दूसरी जगह चुनाव ड्यूटी पर तैनात किया गया. हजारों की संख्या में ऐसे कर्मचारियों की जानकारी प्राप्त हुई है कि जिन्हें पोस्टल वोट उपलब्ध ही नहीं कराए गए. प्रदेश में हजारों की संख्या में अतिथि शिक्षकों को चुनावी ड्यूटी पर तैनात किया गया उन्हें भी पोस्टल वोट नहीं देकर मतदान से वंचित किया गया.
समाधान नहीं होने पर जाएंगे कोर्ट: शासकीय कर्मचारी हजारों की संख्या में चुनाव ड्यूटी में तैनात होने के कारण अपने अपने मतदान केन्द्रों पर मतदान करने नहीं पहुंच सके और उन्हें पोस्टल वोट के जरिए मतदान करने का विकल्प भी उपलब्ध नहीं कराया गया है. सज्जन सिंह वर्मा का कहना है कि यदि चुनाव आयोग ने इस संबंध में कोई जल्दी ही निर्णय नहीं लिया तो कांग्रेस कमेटी कोर्ट जा सकती है.