ETV Bharat / state

एमपी ड्रामा स्कूल ने बनाया चबूतरा रंगमंच, रंगकर्मी निशुल्क कर सकेंगे उपयोग - MP Drama School built chabootara rangamanch

मध्य प्रदेश नाट्य विद्यालय ने शौकिया रंग कर्मियों के लिए एक चबूतरे का निर्माण कराया है, जिसे चबूतरा रंगमंच नाम दिया गया है.

MP Drama School
एमपी ड्रामा स्कूल
author img

By

Published : Aug 10, 2020, 1:59 PM IST

भोपाल। शहर में नाटकों और रंगकर्मियों को बढ़ावा देने के लिए मध्य प्रदेश नाट्य विद्यालय ने एक चबूतरे का निर्माण कराया है, जिसे चबूतरा रंगमंच नाम दिया गया है. यह चबूतरा शहर के शौकिया रंग कर्मियों के लिए फ्री उबलब्ध होगा और यहां उनके लिए तमाम व्यवस्थाएं ड्रामा स्कूल ही करेगा.

एमपी ड्रामा स्कूल ने बनाया चबूतरा रंगमंच

मध्य प्रदेश नाट्य विद्यालय के निदेशक आलोक चटर्जी ने बताया कि यह निर्माण विद्यालय के पीछे खाली पड़ी जमीन में कराया गया है, चबूतरे को 3 पेड़ों के बीच बनवाया गया है. इसके दोनों ओर लाइटिंग के लिए पोल भी लगाए हैं. भविष्य में इसका उपयोग नाट्य विद्यालय के विद्यार्थियों की गतिविधियों के अलावा भी शहर के कलाकारों के प्रदर्शन के लिए किया जाएगा, इसकी व्यवस्था विद्यालय करेगा.

chabootara rangamanch
चबूतरा रंगमंच

मध्य प्रदेश नाट्य विद्यालय का सेमी सर्कल आकार का यह चबूतरा रंगमंच 25 फीट चौड़ा, 15 फीट लंबा और 2 फीट ऊंचा है. उम्मीद है इस चबूतरा रंगमंच से शौकिया कलाकार और शहर के रंग कर्मियों को बढ़ावा मिलेगा और राजधानी में सांस्कृतिक गतिविधियों में इजाफा होगा.

भोपाल। शहर में नाटकों और रंगकर्मियों को बढ़ावा देने के लिए मध्य प्रदेश नाट्य विद्यालय ने एक चबूतरे का निर्माण कराया है, जिसे चबूतरा रंगमंच नाम दिया गया है. यह चबूतरा शहर के शौकिया रंग कर्मियों के लिए फ्री उबलब्ध होगा और यहां उनके लिए तमाम व्यवस्थाएं ड्रामा स्कूल ही करेगा.

एमपी ड्रामा स्कूल ने बनाया चबूतरा रंगमंच

मध्य प्रदेश नाट्य विद्यालय के निदेशक आलोक चटर्जी ने बताया कि यह निर्माण विद्यालय के पीछे खाली पड़ी जमीन में कराया गया है, चबूतरे को 3 पेड़ों के बीच बनवाया गया है. इसके दोनों ओर लाइटिंग के लिए पोल भी लगाए हैं. भविष्य में इसका उपयोग नाट्य विद्यालय के विद्यार्थियों की गतिविधियों के अलावा भी शहर के कलाकारों के प्रदर्शन के लिए किया जाएगा, इसकी व्यवस्था विद्यालय करेगा.

chabootara rangamanch
चबूतरा रंगमंच

मध्य प्रदेश नाट्य विद्यालय का सेमी सर्कल आकार का यह चबूतरा रंगमंच 25 फीट चौड़ा, 15 फीट लंबा और 2 फीट ऊंचा है. उम्मीद है इस चबूतरा रंगमंच से शौकिया कलाकार और शहर के रंग कर्मियों को बढ़ावा मिलेगा और राजधानी में सांस्कृतिक गतिविधियों में इजाफा होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.