कमलनाथ कैबिनेट की बैठक में हुए अहम फैसले, राम वन गमन पथ ट्रस्ट को मंजूरी
कमलनाथ कैबिनेट की बैठक में हुए अहम फैसले
भोपाल। कमलनाथ कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. बैठक में बजट पर कैबिनेट की मुहर लग गई है. राज्यपाल के अभिभाषण को भी कैबिनेट ने अनुमोदित कर दिया गया है. राज्यपाल के ओएसडी को मनोहर दुबे को संविदा नियुक्ति दे दी गई है. वो आगे भी सेवा देते रहेंगे. राम वन गमन पथ के ट्रस्ट का अप्रवूल कर दिया गया है.
कोरोना वायरस का आईफा पर पड़ा गहरा असर, समारोह हुआ स्थगित
आईफा अवार्ड 2020 पर कोरोना वायरस का खतरा
इंदौर। मध्यप्रदेश के मार्च के अंतिम सप्ताह में होने वाले आईफा अवॉर्ड के आयोजन के टाले जाने की सूचना है. इस आयोजन को टालने की वजह कोराना वायरस बताया जा रहा है. हालांकि स्थानीय प्रशासन आईफा को लेकर काफी उत्साहित था और आयोजन की तैयारियों में जुटा है.
कमलनाथ मंत्रिमंडल का हो विस्तार, हरदीप डंग ने इस्तीफा नहीं स्टेटमेंट दियाः दिग्विजय सिंह
मंत्रिमंडल विस्तार पर दिग्विजय सिंह का बयान
भोपाल। दिग्विजय सिंह प्रदेश में जारी सियासी उठापठक के बीच भोपाल पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार सुरक्षित है, विधायक हरदीप सिंह डंग ने इस्तीफा नहीं स्टेटमेंट दिया है. बीजेपी लगातार सरकार गिराने का प्रयास कर रही है.
संजय पाठक बड़ा बयान, कहा- सीएम हाउस नहीं गया, करवाई जा सकती है मेरी हत्या
पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक संजय पाठक का बड़ा बयान
भोपाल। बीजेपी विधायक संजय पाठक ने रात में सीएम हाउस पर जाने की खबरों का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि, मेरे ऊपर लगातार कार्रवाई हो रही है, यहां तक की मेरी हत्या भी हो सकती है. पाठक ने कहा कि, वो बीजेपी में थे और बीजेपी में ही रहेंगे.
संजय पाठक बड़ा बयान, कहा- सीएम हाउस नहीं गया, करवाई जा सकती है मेरी हत्या
निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा का बड़ा बयान
भोपाल। मध्य प्रदेश में जारी सियासी उठापटक के बीच निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा ने ETV भारत से फोन पर बातचीत की है. उन्होंने कहा कि, वो लापता नहीं हैं, बेंगलुरु में अपनी बेटी का इलाज कराने गए हैं. शेरा ने कहा कि, उनका समर्थन कमलनाथ सरकार को है और रहेगा. उन्हें कोई बंधक नहीं बना सकता.
ETV भारत से बोले निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा, मुझे कोई बंधक नहीं बना सकता
कमलनाथ सरकार पर पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने साधा निशाना
दिल्ली/भोपाल। मध्यप्रदेश में आए सियासी भूचाल पर पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ सरकार, बीजेपी कार्यकर्ताओं को दबाने की कोशिश कर रही है. कमलनाथ पहले ही बीजेपी के दो विधायकों की क्रॉस वोटिंग कराकर अपने साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिठा चुके हैं. बीजेपी नेता ने कहा कि उसे कौन सी ट्रेडिंग कहते हैं.
मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर किया गया पेश, पूरे पांच साल चलेगी कमलनाथ सरकारः प्रदीप जायसवाल
खुद के बयान पर खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल की सफाई
मध्य प्रदेश में जारी सियासी ड्रामे के बीच निर्दलीय विधायक और कमलनाथ सरकार में खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने अपने पिछले बयान पर सफाई दी है. जायसवाल ने कहा कि 'मेरे बयान को तोड़- मरोड़ कर पेश किया गया, मैं सीएम कमलनाथ के साथ हूं, ये सरकार पूर पांच साल चलेगी'
सियासी उठापठक के बीच मंत्री पीसी शर्मा का बड़ा दावा
भोपाल। मध्यप्रेदश में मची सियासी हलचल के बाद कमलनाथ सरकार में जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा का बयान सामने आया है. उन्होंने दावा किया कि अगर विधानसभा में फ्लोर टेस्ट कराया जाएगा तो बीजेपी के कई विधायक सरकार के साथ आएंगे.
शिवराज को उनके रचे सियासी कुचक्र के लिए सजा जरूर मिलेगीः जीतू पटवारी
मंत्री जीतू पटवारी का शिवराज पर वार
भोपाल। प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान पर कमलनाथ सरकार में मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि बीजेपी ने जो सियासी कुच्रक रचा है, उसके लिए उन्हें सजा जरूर मिलेगी. जनता उन्हें सबक सिखाएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में सब ऑल इज वेल है. कांग्रेस सरकार सुरक्षित है और कमलनाथ इस पांच तो ठीक, अगले पांच साल भी मुख्यमंत्री रहेंगे.
पूर्व मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे ने पेश की राज्यसभा की दावेदारी, पत्नी ज्योतिप्रकाश धुर्वे ने की पुष्टि
पूर्व मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे ने पेश की राज्यसभा की दावेदारी
डिंडौरी। मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले से पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे ने राज्यसभा के लिए दावेदारी पेश की है. इस बात की पुष्टि उनकी धर्मपत्नी और वर्तमान में जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योतिप्रकाश धुर्वे ने की है.
कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट पर महाकाल मंदिर प्रशासन, मंदिर में केमिकल का छिड़काव
कोरोना वायरस को लेकर महाकाल मंदिर प्रशासन अलर्ट पर
उज्जैन। कोरोना वायरस को लेकर महाकाल मंदिर प्रशासन अलर्ट पर है. मंदिर में केमिकल का छिड़काव किया जा रहा है, साथ ही पुजारी मास्क पहनकर बैठ रहे हैं. कलेक्टर शशांक मिश्रा ने मंदिर सहित पूरे शहर में संक्रमण से बचने और सावधानी रखने के उपाय के लिए अलग-अलग बैठक स्वास्थ्य विभाग के साथ की है.
सतना सड़क हादसाः ट्रक और बस में भिड़ंत, दो की मौत, कई लोग घायल
सतना में ट्रक और बस में भिड़ंत
सतना। सतना के बिरसिंहपुर तहसील के सभापुर थाना क्षेत्र में एक आश्रम के पास ट्रक और बस में जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें दो यात्रियों की मौत हो गई, जबकि कई यात्री घायल हैं. घायलों को पहले पास के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था. जहां डॉक्टरों ने उनका प्राथमिक इलाज कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.