दमोह। लाडली बहना योजना पर विधायक रामबाई ने प्रदेश सरकार और कांग्रेस को जमकर घेरा है. वहीं कमलनाथ को वादा करके उसे पूरा करने वाला एक अच्छा नेता बताया है. भाजपा का मंच साझा करने वाली पथरिया विधायक रामबाई का मोह भाजपा से भंग हो गया है. समय के साथ रामबाई के स्वर भी बदल गए हैं. पथरिया विधायक ने लाडली बहना योजना को लेकर प्रदेश सरकार को घेरा है. उन्होंने अपने एक बयान में कहा कि यह (भाजपा) लोग आज की जनता को बीस-पच्चीस साल पहले की जनता समझ रहे हैं, लेकिन यह लोग यह नहीं समझ रहे. यह जनता 20 साल पहले वाली नहीं बल्कि आज की जनता है.
रामबाई बोली जनता सब समझती है: रामबाई ने कहा जो 70 साल 85 साल के वृद्ध लोग हैं, वह भी यह बात अच्छे से समझ गए हैं कि आज के नेता क्या बोलते हैं और जनता के लिए क्या कर सकते हैं. किस हद तक गिर सकते हैं. जनता इस चीज को समझती है कि न लाडली बहना योजना के और न किसी चीज के पैसे मिलना है. एक क्राइटेरिया था कि जिसकी 2 लाख से कम की आय है, उसका फार्म भरा जाएगा, लेकिन गांव में जाकर देखिए कोई नहीं बच रहा है. जिसके पास 50 एकड़ जमीन है, उसका भी फार्म भरा जा रहा है और जिसके पास 1 एकड़ जमीन है, उसका भी फार्म भरा जा रहा है. जनता सब समझती है.
इशारों में कहा बीजेपी को वोट न दें: इसके बाद रामबाई ने इशारों ही इशारों में भाजपा को वोट न देने की भी अपील कर दी. विधायक रामबाई ने कहा मैं आपके माध्यम से कहना चाहती हूं कि किसी को कुछ नहीं मिलना है. चुनावी साल है इसलिए अपनी बुद्धि, अपने दिमाग अपने दिल की सुनो. किसी को कुछ नहीं मिलना चुनावी साल है. यह सब लुभावनी वादे हैं. हो सकता है एक दो माह लाडली बहना के पैसे मिल भी जाएं. उसके बाद किसी को कुछ नहीं मिलना. सरकार बन जाए तो और ना बने तो.
|
कमलनाथ की तारीफ: रामबाई ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा के लोग फार्म भरवा रहे हैं. 5 सौ में सिलेंडर देने की बात कर रहे हैं. अभी कांग्रेस की सरकार बनी नहीं है, लेकिन कमलनाथ ने यह वादा स्वयं किया है तो मैं जहां तक जानती हूं मेरा अनुभव है वह अपना वादा पूरा करते हैं. यदि यह वादा कमलनाथ दादा ने किया है तो मुझे उन पर पूरा भरोसा है कि वह उसे पूरा करेंगे. बाकी कांग्रेस के किसी नेता पर मुझे बिल्कुल भी भरोसा नहीं है. कहीं न कहीं लुभावनी बातें उनकी भी है और बीजेपी की भी हैं. यदि दोनों पार्टियां जनता की इतनी ही हितेषी हैं तो इतने समय से क्यों 12सौ का सिलेंडर दिया जा रहा है. एक तरफ सिलेंडर फ्री बांटे जा रहे हैं, तो दूसरी तरफ सिलेंडर 12 सौ रुपए में भरे जा रहे हैं. जो लोग बहन कहते हैं, वह बहने भी जानती हैं और उन बहनों की जीजाजी भी यह बात जानते हैं.