ETV Bharat / state

शिवराज ने चेतायाः संकट के मुहाने पर खड़े हैं , थोड़ी सी भी लापरवाही पड़ेगी भारी, बच्चों के वैक्सीनेशन को प्राथमिकता से लें - MP crisis management meeting

मध्यप्रदेश में कोराेना (MP Corona Cases) तेजी से फैल रहा है. इसकी तीसरी लहर में संक्रमण की रफ्तार पहली और दूसरी लहर की तुलना में काफी तेज है. बढ़ते संक्रमण के बीच सीएम शिवराज ने क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों को ब्लॉक लेवल पर स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए (CM shivraj instructed Crisis Committees).

MP corona update
सीएम शिवराज ने चेताया
author img

By

Published : Jan 2, 2022, 7:00 PM IST

Updated : Jan 2, 2022, 7:14 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने क्राइसिस कमेटियों और अधिकारियों (CM shivraj instructed Crisis Committees) को संबोधित किया. इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि प्रदेश में कोरोना की एक और लहर (corona third wave in mp) आ गई है. कोरोना के केस एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं. मुख्यमंत्री ने जनसहयोग से तीसरी लहर का सामना करने की बात कही. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम संकट के मुहाने पर खड़े हैं व्यवसायिक गतिविधियां नहीं रोक रहे क्योंकि इससे बड़ा नुकसान आम लोगों को होता है, इसलिए लोग मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की जिम्मेवारी निभाएं.

24 घंटे में आए RTPCR रिपोर्ट, कोरोना पर अलर्ट शिवराज सरकार, 10% लापरवाही भी बर्दाश्त नहीं

प्राइवेट अस्पतालों से बढ़ाएं कॉन्ट्रैक्ट

सीएम ने निर्देश दिए कि निजी अस्पतालों के साथ हुए अनुबंध की अवधि 1 जनवरी से 31 मार्च 2022 तक के लिए बढ़ा ली जाए, ताकि आवश्यकता पड़ने पर निजी अस्पतालों में भी मरीजों का इलाज किया जा सके. प्राइवेट अस्पतालों में मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना के अंतर्गत निःशुल्क उपचार होगा.साथ ही प्राइवेट अस्पतालों में रेट की कैपिंग कराई जाए. कोरोना के नाम पर प्राइवेट हॉस्पिटल मनमाने दाम नहीं वसूल पाएंगे जो सरकार ने रेट तय किए हैं उसी के हिसाब से इलाज होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी प्राइवेट हॉस्पिटल ऑक्सीजन की व्यवस्थाएं कर लें, यह ना हो कि पहले मरीज को एडमिट कर लिया और फिर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं कि 1 घंटे की ऑक्सीजन बची है.

  • निजी अस्पतालों के साथ हुए अनुबंध की अवधि 1 जनवरी से 31 मार्च 2022 तक के लिए बढ़ा ली जाए। ताकि आवश्यकता पड़ने पर निजी अस्पतालों में भी मरीजों का इलाज किया जा सके। प्राइवेट अस्पतालों में मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना के अंतर्गत निःशुल्क उपचार होगा: CM#MPFightsCorona pic.twitter.com/UO1z7GDIbA

    — CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) January 2, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ब्लॉक लेवल पर बनेंगे कोविड केयर सेंटर (block level Covid Care Center in MP)

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए प्रदेश में संचालित सभी संस्थाओं को एक साथ मिलकर लड़ना होगा.

  • - ग्राम स्तरीय समितियां और बाढ़ स्तरीय समितियां सर्दी-खांसी-जुकाम और बुखार को बेहद गंभीरता से लें, यदि किसी को ऐसी समस्या है तो उनका आरटीपीसीआर टेस्ट करवाएं, क्योंकि पिछली बार इसे छुपाने से ही समस्या खड़ी हुई थी.
  • - मुख्यमंत्री ने कहा कि बड़े आयोजनों को हतोत्साहित करें, हालांकि इसे प्रतिबंधित नहीं किया गया है.
  • - मुख्यमंत्री ने कहा कि ब्लॉक स्तर पर कोविड केयर सेंटर बनाने की तैयारी कर लेंं. जिला स्तर पर तत्काल कोविड केयर सेंटर तत्काल शुरू कर दिए जाएं, ताकि अस्पतालों पर बोझ ना बढ़े.
  • - ब्लॉक स्तर के अस्पतालों की व्यवस्थाएं दुरुस्त कर लें. मुख्यमंत्री ने कहा कि rt pcr के टेस्टिंग की संख्या बढ़ाई जाए. अभी 62000 टेस्ट कराए जा रहे हैं.
  • - जिले को आवंटित टेस्ट संख्या होनी ही चाहिए, इसके लिए चारों जिलों की जनसंख्या के आधार पर टेस्ट संख्या तय की गई है इसमें कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए.
  • - अंतरराज्यीय आवागमन के क्षेत्रों बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर टेस्टिंग लगातार की जाए.
  • - कांटेक्ट ट्रेसिंग में किसी भी तरह की लापरवाही ना हो, संक्रमित व्यक्ति के कॉटैक्ट में आने वाले सभी लोगों का टेस्ट करवाएं. इसकी रिपोर्ट 24 घंटे में आनी चाहिए.
  • - मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि निजी अस्पतालों से अनुबंध किया जाए. ताकि सरकारी अस्पतालों में व्यवस्थाएं ना हो तो प्राइवेट अस्पताल में इलाज की व्यवस्था कराई जा सके.
  • - मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन जिलों में अस्थाई मेडिकल स्टाफ की जरूरत हो, जिले अभी से तय कर संख्या बता दें ताकि अनुबंध की प्रक्रिया शुरू की जा सके.

15 जनवरी तक किशोरों का वैक्सीनेशन पूरा करने का लक्ष्य (MP Vaccination for children )

मुख्यमंत्री ने कहा कि 3 जनवरी से 15 से 18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू होना है. ग्राम और वार्ड स्तर पर 15 से 18 साल तक के किशोरों का वैक्सीनेशन कराने के लिए जुट जाएं. सीएम ने कहा कि वैक्सीनेशन के मामले में मध्यप्रदेश में बहुत बेहतर काम हुआ है. 94 फ़ीसदी लोगों को कोरोना की दूसरी डोज लग चुकी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी सांसद, विधायक,मंत्री और समाज के सभी लोग किशोरों के वैक्सीनेशन में जुट जाएं. 3 जनवरी को 12 लाख बच्चों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है. सीएम ने कहा है कि कोशिश करें कि 15 जनवरी तक सभी बच्चों को पहली डोज लग जाए.

  • ब्लॉक स्तर पर कोविड केयर सेंटर और अस्पताल की व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखें। जिला स्तर पर टेस्ट बढ़ाने होंगे। हर जिले में कम से कम एक कोविड केयर सेंटर तत्काल रूप से प्रारंभ करना है। ताकि जरूरत पड़ने पर मरीज को वहां भर्ती कराया जा सके: CM pic.twitter.com/4ibjVTS8oT

    — CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) January 2, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

8 जिलों में 90 फ़ीसदी से कम वैक्सीनेशन पर सीएम ने चेताया (MP Vaccination Rate)

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सीधी, भिंड, मंडला, पन्ना, शिवपुर, देवास, सागर और सिवनी जिले मैं वैक्सीनेशन 90 फीसदी से कम हुआ है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 5 से 7 फीसदी का आंकड़ा तो मान सकते हैं कि यह लोग जिले में ना हो, लेकिन अगर यहां आंकड़ा 10 फीसदी है तो यह नहीं माना जा सकता. इसलिए इन जिले की मैनेजमेंट कमेटी को गंभीरता से विचार करना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सभी जिले विशेष तौर से ध्यान ,दें क्योंकि जिन्हें वैक्सीन नहीं लगी है उन्हें कोरोना ज्यादा प्रभावित कर सकता है.

एसीएस हेल्थ ने दिया प्रेजेंटेशन

इस बैठक में एसीएस हेल्थ मोहम्मद सुलेमान ने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर प्रेजेंटेशन दिया. इसमें उन्होंने बताया कि पिछले 6 दिनों में देश में 27,000 मामले आ रहे हैं. मध्य प्रदेश में भी कोरोना (MP corona update) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. मध्य प्रदेश में पहले 1 दिन में जहां 5 से 6 मामले आते थे वह अब 151 हो गए हैं. इंदौर में 313 एक हफ्ते में कोरोना के मामले सामने आए हैं. मध्यप्रदेश में ओमीक्रोन के 11 मामले (MP Omicron cases) सामने आए हैं, फिलहाल ये सभी स्वस्थ हैं. मध्य प्रदेश के पड़ोसी राज्यों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.

कोरोना की तीसरी लहर

मध्य प्रदेश में अभी 62 हजार कोरोना के टेस्ट कराए जा रहे हैं, जिसे बढ़ाया जा रहा है. दुनिया के ट्रेंड को देखें तो साफ है कि कोरोना की नई लहर आ गई है. एटीएस मोहम्मद सुलेमान ने कहा कि ओमीक्रोन के मरीजों को हॉस्पिटल में एडमिट कराने की जरूरत कम पड़ती है, इसलिए हमारी कोशिश है कि टेलीमेडिसिन और होम आइसोलेशन को लेकर बेहतर व्यवस्थाएं की जाए. एसीएस ने कहा कि जिस तरह के नतीजे आ रहे हैं उससे साफ है कि बहुत ज्यादा केसेस कोरोना के आ सकते हैं इसलिए होम आइसोलेशन पर ही ज्यादा ध्यान देना होगा क्योंकि इस लहर में गंभीर मरीज नहीं होंगे. हर जिले में एक कोविड केयर सेंटर बनाने के निर्देश दिए गए हैं, यदि कोविड-19 सेंटर बढ़ाने की जरूरत पड़े तो ब्लॉक स्तर पर भी खोलने के व्यवस्थाएं की जा रही है. प्रेजेंटेशन के दौरान एसीएस मोहम्मद सुलेमान ने कहा कि अब समय आ गया है कि हम अपनी व्यवस्थाएं व्यवस्थित कर लें ताकि एक दिन के शॉर्ट नोटिस पर हॉस्पिटल को चालू किया जा सके.

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने क्राइसिस कमेटियों और अधिकारियों (CM shivraj instructed Crisis Committees) को संबोधित किया. इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि प्रदेश में कोरोना की एक और लहर (corona third wave in mp) आ गई है. कोरोना के केस एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं. मुख्यमंत्री ने जनसहयोग से तीसरी लहर का सामना करने की बात कही. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम संकट के मुहाने पर खड़े हैं व्यवसायिक गतिविधियां नहीं रोक रहे क्योंकि इससे बड़ा नुकसान आम लोगों को होता है, इसलिए लोग मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की जिम्मेवारी निभाएं.

24 घंटे में आए RTPCR रिपोर्ट, कोरोना पर अलर्ट शिवराज सरकार, 10% लापरवाही भी बर्दाश्त नहीं

प्राइवेट अस्पतालों से बढ़ाएं कॉन्ट्रैक्ट

सीएम ने निर्देश दिए कि निजी अस्पतालों के साथ हुए अनुबंध की अवधि 1 जनवरी से 31 मार्च 2022 तक के लिए बढ़ा ली जाए, ताकि आवश्यकता पड़ने पर निजी अस्पतालों में भी मरीजों का इलाज किया जा सके. प्राइवेट अस्पतालों में मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना के अंतर्गत निःशुल्क उपचार होगा.साथ ही प्राइवेट अस्पतालों में रेट की कैपिंग कराई जाए. कोरोना के नाम पर प्राइवेट हॉस्पिटल मनमाने दाम नहीं वसूल पाएंगे जो सरकार ने रेट तय किए हैं उसी के हिसाब से इलाज होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी प्राइवेट हॉस्पिटल ऑक्सीजन की व्यवस्थाएं कर लें, यह ना हो कि पहले मरीज को एडमिट कर लिया और फिर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं कि 1 घंटे की ऑक्सीजन बची है.

  • निजी अस्पतालों के साथ हुए अनुबंध की अवधि 1 जनवरी से 31 मार्च 2022 तक के लिए बढ़ा ली जाए। ताकि आवश्यकता पड़ने पर निजी अस्पतालों में भी मरीजों का इलाज किया जा सके। प्राइवेट अस्पतालों में मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना के अंतर्गत निःशुल्क उपचार होगा: CM#MPFightsCorona pic.twitter.com/UO1z7GDIbA

    — CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) January 2, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ब्लॉक लेवल पर बनेंगे कोविड केयर सेंटर (block level Covid Care Center in MP)

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए प्रदेश में संचालित सभी संस्थाओं को एक साथ मिलकर लड़ना होगा.

  • - ग्राम स्तरीय समितियां और बाढ़ स्तरीय समितियां सर्दी-खांसी-जुकाम और बुखार को बेहद गंभीरता से लें, यदि किसी को ऐसी समस्या है तो उनका आरटीपीसीआर टेस्ट करवाएं, क्योंकि पिछली बार इसे छुपाने से ही समस्या खड़ी हुई थी.
  • - मुख्यमंत्री ने कहा कि बड़े आयोजनों को हतोत्साहित करें, हालांकि इसे प्रतिबंधित नहीं किया गया है.
  • - मुख्यमंत्री ने कहा कि ब्लॉक स्तर पर कोविड केयर सेंटर बनाने की तैयारी कर लेंं. जिला स्तर पर तत्काल कोविड केयर सेंटर तत्काल शुरू कर दिए जाएं, ताकि अस्पतालों पर बोझ ना बढ़े.
  • - ब्लॉक स्तर के अस्पतालों की व्यवस्थाएं दुरुस्त कर लें. मुख्यमंत्री ने कहा कि rt pcr के टेस्टिंग की संख्या बढ़ाई जाए. अभी 62000 टेस्ट कराए जा रहे हैं.
  • - जिले को आवंटित टेस्ट संख्या होनी ही चाहिए, इसके लिए चारों जिलों की जनसंख्या के आधार पर टेस्ट संख्या तय की गई है इसमें कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए.
  • - अंतरराज्यीय आवागमन के क्षेत्रों बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर टेस्टिंग लगातार की जाए.
  • - कांटेक्ट ट्रेसिंग में किसी भी तरह की लापरवाही ना हो, संक्रमित व्यक्ति के कॉटैक्ट में आने वाले सभी लोगों का टेस्ट करवाएं. इसकी रिपोर्ट 24 घंटे में आनी चाहिए.
  • - मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि निजी अस्पतालों से अनुबंध किया जाए. ताकि सरकारी अस्पतालों में व्यवस्थाएं ना हो तो प्राइवेट अस्पताल में इलाज की व्यवस्था कराई जा सके.
  • - मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन जिलों में अस्थाई मेडिकल स्टाफ की जरूरत हो, जिले अभी से तय कर संख्या बता दें ताकि अनुबंध की प्रक्रिया शुरू की जा सके.

15 जनवरी तक किशोरों का वैक्सीनेशन पूरा करने का लक्ष्य (MP Vaccination for children )

मुख्यमंत्री ने कहा कि 3 जनवरी से 15 से 18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू होना है. ग्राम और वार्ड स्तर पर 15 से 18 साल तक के किशोरों का वैक्सीनेशन कराने के लिए जुट जाएं. सीएम ने कहा कि वैक्सीनेशन के मामले में मध्यप्रदेश में बहुत बेहतर काम हुआ है. 94 फ़ीसदी लोगों को कोरोना की दूसरी डोज लग चुकी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी सांसद, विधायक,मंत्री और समाज के सभी लोग किशोरों के वैक्सीनेशन में जुट जाएं. 3 जनवरी को 12 लाख बच्चों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है. सीएम ने कहा है कि कोशिश करें कि 15 जनवरी तक सभी बच्चों को पहली डोज लग जाए.

  • ब्लॉक स्तर पर कोविड केयर सेंटर और अस्पताल की व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखें। जिला स्तर पर टेस्ट बढ़ाने होंगे। हर जिले में कम से कम एक कोविड केयर सेंटर तत्काल रूप से प्रारंभ करना है। ताकि जरूरत पड़ने पर मरीज को वहां भर्ती कराया जा सके: CM pic.twitter.com/4ibjVTS8oT

    — CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) January 2, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

8 जिलों में 90 फ़ीसदी से कम वैक्सीनेशन पर सीएम ने चेताया (MP Vaccination Rate)

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सीधी, भिंड, मंडला, पन्ना, शिवपुर, देवास, सागर और सिवनी जिले मैं वैक्सीनेशन 90 फीसदी से कम हुआ है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 5 से 7 फीसदी का आंकड़ा तो मान सकते हैं कि यह लोग जिले में ना हो, लेकिन अगर यहां आंकड़ा 10 फीसदी है तो यह नहीं माना जा सकता. इसलिए इन जिले की मैनेजमेंट कमेटी को गंभीरता से विचार करना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सभी जिले विशेष तौर से ध्यान ,दें क्योंकि जिन्हें वैक्सीन नहीं लगी है उन्हें कोरोना ज्यादा प्रभावित कर सकता है.

एसीएस हेल्थ ने दिया प्रेजेंटेशन

इस बैठक में एसीएस हेल्थ मोहम्मद सुलेमान ने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर प्रेजेंटेशन दिया. इसमें उन्होंने बताया कि पिछले 6 दिनों में देश में 27,000 मामले आ रहे हैं. मध्य प्रदेश में भी कोरोना (MP corona update) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. मध्य प्रदेश में पहले 1 दिन में जहां 5 से 6 मामले आते थे वह अब 151 हो गए हैं. इंदौर में 313 एक हफ्ते में कोरोना के मामले सामने आए हैं. मध्यप्रदेश में ओमीक्रोन के 11 मामले (MP Omicron cases) सामने आए हैं, फिलहाल ये सभी स्वस्थ हैं. मध्य प्रदेश के पड़ोसी राज्यों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.

कोरोना की तीसरी लहर

मध्य प्रदेश में अभी 62 हजार कोरोना के टेस्ट कराए जा रहे हैं, जिसे बढ़ाया जा रहा है. दुनिया के ट्रेंड को देखें तो साफ है कि कोरोना की नई लहर आ गई है. एटीएस मोहम्मद सुलेमान ने कहा कि ओमीक्रोन के मरीजों को हॉस्पिटल में एडमिट कराने की जरूरत कम पड़ती है, इसलिए हमारी कोशिश है कि टेलीमेडिसिन और होम आइसोलेशन को लेकर बेहतर व्यवस्थाएं की जाए. एसीएस ने कहा कि जिस तरह के नतीजे आ रहे हैं उससे साफ है कि बहुत ज्यादा केसेस कोरोना के आ सकते हैं इसलिए होम आइसोलेशन पर ही ज्यादा ध्यान देना होगा क्योंकि इस लहर में गंभीर मरीज नहीं होंगे. हर जिले में एक कोविड केयर सेंटर बनाने के निर्देश दिए गए हैं, यदि कोविड-19 सेंटर बढ़ाने की जरूरत पड़े तो ब्लॉक स्तर पर भी खोलने के व्यवस्थाएं की जा रही है. प्रेजेंटेशन के दौरान एसीएस मोहम्मद सुलेमान ने कहा कि अब समय आ गया है कि हम अपनी व्यवस्थाएं व्यवस्थित कर लें ताकि एक दिन के शॉर्ट नोटिस पर हॉस्पिटल को चालू किया जा सके.

Last Updated : Jan 2, 2022, 7:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.