- मध्यप्रदेश में अब कुल संक्रमितों की संख्या 1687 हो गई है.
- अब तक 83 मरीजों की मौत हुई है.
MP COVID 19 UPDATE: आज 100 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, कुल संक्रमित 1687 - स्क्रीनिंग टेस्ट
20:41 April 23
मध्यप्रदेश में 100 नए कोरोना पॉजिटिव मिले
19:54 April 23
उज्जैन में आज 34 पॉजिटिव मरीज मिले
- उज्जैन में अभी तक कोरोना वायरस से 11 मौतें हुई है.
- उज्जैन के रहने वाले रतलाम में 3 और इंदौर के 1 मरीज की गिनती इसमे नहीं की गई है.
16:30 April 23
भोपाल के नए पुलिस कंट्रोलरूम में फैला कोरोना का संक्रमण
- पुलिस कंट्रोलरूम में तैनात आरक्षक की रिपोर्ट आई पॉजिटिव.
- कंट्रोलरूम में साइबर विभाग में है आरक्षक.
- इसके अलावा 2 अन्य पुलिसकर्मी की भी रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव.
14:25 April 23
उज्जैन में मिले 31 नए कोरोना मरीज, बना तीसरा हॉटस्पाट
- इंदौर भोपाल के बाद उज्जैन बना तीसरा कोरोना हॉटस्पाट
- सुबह 9 मरीजों के बाद कोरोना के 22 और नए पॉजिटिव मरीज मिले.
- एक ही दिन में 31 मरीज मिले.
- अब तक कुल मरीज 84.
- उज्जैन के रहने वाले रतलाम में 3 और इंदौर के 1 मरीज की गिनती इसमे नही की गई है.
12:17 April 23
उज्जैन में 18 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले
- उज्जैन में 59 हुए संक्रमित मरीजों की संख्या
09:25 April 23
कोटा राजस्थान से आए 20 छात्र पहुंचे दतिया
- सभी छात्रों की जिला अस्पताल में की गई थर्मल स्क्रीनिंग
- कोरोना के कोई लक्षण न दिखने पर छात्रों को भेजा गया घर
- फिलहाल छात्र रहेंगे होम क्वारेंटाइन
09:24 April 23
जबलपुर में 4 नए कोरोना पॉजिटिव मिले
- जबलपुर में कुल पॉजिटीव मरीजों की संख्या हुई 31
- कोरोना वायरस से हो चुकी है एक महिला की मौत
09:13 April 23
भोपाल और इंदौर में मिले नए कोरोना पॉजिटिव मरीज
भोपाल। इंदौर में देर रात 26 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों मिले है, जिसके बाद इंदौर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 945 हो गई है. वहीं अब तक इंदौर में 53 मरीजों की मौत हुई है. बुधवार को ठीक होने के बाद 5 मरीज को डिस्चार्ज किया गया है. अभी तक 77 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं.
राजधानी भोपाल में देर रात 15 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या 303 हो गई है. वहीं अब तक हुए कुल 78 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.
20:41 April 23
मध्यप्रदेश में 100 नए कोरोना पॉजिटिव मिले
- मध्यप्रदेश में अब कुल संक्रमितों की संख्या 1687 हो गई है.
- अब तक 83 मरीजों की मौत हुई है.
19:54 April 23
उज्जैन में आज 34 पॉजिटिव मरीज मिले
- उज्जैन में अभी तक कोरोना वायरस से 11 मौतें हुई है.
- उज्जैन के रहने वाले रतलाम में 3 और इंदौर के 1 मरीज की गिनती इसमे नहीं की गई है.
16:30 April 23
भोपाल के नए पुलिस कंट्रोलरूम में फैला कोरोना का संक्रमण
- पुलिस कंट्रोलरूम में तैनात आरक्षक की रिपोर्ट आई पॉजिटिव.
- कंट्रोलरूम में साइबर विभाग में है आरक्षक.
- इसके अलावा 2 अन्य पुलिसकर्मी की भी रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव.
14:25 April 23
उज्जैन में मिले 31 नए कोरोना मरीज, बना तीसरा हॉटस्पाट
- इंदौर भोपाल के बाद उज्जैन बना तीसरा कोरोना हॉटस्पाट
- सुबह 9 मरीजों के बाद कोरोना के 22 और नए पॉजिटिव मरीज मिले.
- एक ही दिन में 31 मरीज मिले.
- अब तक कुल मरीज 84.
- उज्जैन के रहने वाले रतलाम में 3 और इंदौर के 1 मरीज की गिनती इसमे नही की गई है.
12:17 April 23
उज्जैन में 18 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले
- उज्जैन में 59 हुए संक्रमित मरीजों की संख्या
09:25 April 23
कोटा राजस्थान से आए 20 छात्र पहुंचे दतिया
- सभी छात्रों की जिला अस्पताल में की गई थर्मल स्क्रीनिंग
- कोरोना के कोई लक्षण न दिखने पर छात्रों को भेजा गया घर
- फिलहाल छात्र रहेंगे होम क्वारेंटाइन
09:24 April 23
जबलपुर में 4 नए कोरोना पॉजिटिव मिले
- जबलपुर में कुल पॉजिटीव मरीजों की संख्या हुई 31
- कोरोना वायरस से हो चुकी है एक महिला की मौत
09:13 April 23
भोपाल और इंदौर में मिले नए कोरोना पॉजिटिव मरीज
भोपाल। इंदौर में देर रात 26 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों मिले है, जिसके बाद इंदौर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 945 हो गई है. वहीं अब तक इंदौर में 53 मरीजों की मौत हुई है. बुधवार को ठीक होने के बाद 5 मरीज को डिस्चार्ज किया गया है. अभी तक 77 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं.
राजधानी भोपाल में देर रात 15 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या 303 हो गई है. वहीं अब तक हुए कुल 78 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.