भोपाल। मध्यप्रदेश में गुरुवार को 7403 नए कोरोना पॉजिटिव (mp corona update) मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 988533 हो गई है. वहीं नौ कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर अब 10639 पर पहुंच गया है. आज 8409 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 924931 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 52963 मरीज एक्टिव हैं.
-
COVID19 :
— DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) February 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
नोवल कोरोना वायरस एवं कोविड टीकाकरण
➡️ मीडिया बुलेटिन 03 फरवरी 2022
🕕 शाम 6 बजे तक अद्यतन#MPFightsCorona #JansamparkMP pic.twitter.com/77nnFLeTC6
">COVID19 :
— DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) February 3, 2022
नोवल कोरोना वायरस एवं कोविड टीकाकरण
➡️ मीडिया बुलेटिन 03 फरवरी 2022
🕕 शाम 6 बजे तक अद्यतन#MPFightsCorona #JansamparkMP pic.twitter.com/77nnFLeTC6COVID19 :
— DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) February 3, 2022
नोवल कोरोना वायरस एवं कोविड टीकाकरण
➡️ मीडिया बुलेटिन 03 फरवरी 2022
🕕 शाम 6 बजे तक अद्यतन#MPFightsCorona #JansamparkMP pic.twitter.com/77nnFLeTC6
एमपी में वैक्सीनेशन
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मध्य प्रदेश सरकार लगातार वैक्सीनेशन भी करवा रही है. प्रदेश में आज 261376 लोगों को वैक्सीन लगी. वहीं प्रदेश में अब तक 110354844 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. पिछले 24 घंटे में 80530 लोगों की जांच हुई. वर्तमान में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 9.2 % पर पहुंच गई है.
भोपाल में कोरोना की स्थिति
राजधानी भोपाल में 1307 नए कोरोना पॉजिटिव (corona case in bhopal) मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 161976 हो गई है. आज दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. राजधानी में कुल 1020 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं 1391 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. भोपाल में अब तक 150172 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 10784 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.
इंदौर में कोरोना की स्थिति
इंदौर में 1011 नए कोरोना पॉजिटिव (corona case in indore) मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 202096 हो गई है. इंदौर में छह कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. अब तक जिले में 1437 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 1967 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 190968 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 9691 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.
ग्वालियर में कोरोना की स्थिति
ग्वालियर में 192 नए कोरोना पॉजिटिव (corona case in gwalior) मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 64795 हो गई है. ग्वालियर में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है. अब तक कुल 738 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं 287 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. ग्वालियर में अब तक 62847 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 1210 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.
काम की सैलरी मिलती है या टीके लगवाने की! वेतन काटने के आदेश पर भड़के डॉक्टर्स, कहा- लोकतंत्र को न बनाएं चीन-कोरिया
जबलपुर में कोरोना की स्थिति
जबलपुर में 408 नए कोरोना पॉजिटिव (corona case in jabalpur)मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 64790 हो गई है. आज एक भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई. अब तक कुल 783 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं 745 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जबलपुर में अब तक 60645 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 3362 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.