ETV Bharat / state

MP Corona Update: 24 घंटे में 594 नए केस, इंदौर-भोपाल बनें हॉटस्पॉट, सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन

author img

By

Published : Jan 5, 2022, 10:29 PM IST

मध्यप्रदेश में कोरोना तेजी से पैर (Madhya Pradesh Corona News Update) पसार रहा है. सबसे अधिक संक्रमित इंदौर में आधे से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं. मंत्री से अफसर तक कोई सुरक्षित नहीं है. सागर में तीन गुना संक्रमण बढ़ा है तो इंदौर में एक मरीज की मौत हुई है.

MP Corona Update
MP Corona Update

भोपाल। मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 594 नए कोरोना केस (Madhya Pradesh Corona News Update) सामने आए हैं, इनमें सबसे अधिक इंदौर से 319 नए मरीज मिले हैं. भोपाल में भी कोरोना के 92 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव केस बढ़कर 1544 हो गए हैं.

कोरोना पर वार-एक्शन में सरकार! शादी में 250, शवयात्रा में 50 लोग हो पाएंगे शामिल, स्कूलों में भी 50 फीसदी रहेगी उपस्थिति

24 घंटे में 594 नए केस

बुधवार के सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, प्रदेश में बीते 24 घंटे में 594 नए कोरोनो पेसेंट मिले हैं. इनमें इंदौर और भोपाल हॉटस्पॉट बना हुआ है. इंदौर से 319 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही शहर में एक्टिव केस बढ़कर 820 हो गए हैं. वहीं राजधानी भोपाल से 92 नए मामले सामने आए हैं. ग्वालियर में भी संक्रमण तेजी से फैल रहा है. बीते 24 घंटे में ग्वालियर से 58, जबलपुर से 23, उज्जैन से 22 सहित कुल 594 केस मिले हैं. अब पूरे प्रदेश में इलाजरत मरीजों की संख्या 1544 हो गई है. इसके साथ ही संक्रमण दर बढ़कर एक परसेंट हो गई है.

  • COVID19 :

    नोवल कोरोना वायरस एवं कोविड टीकाकरण

    मीडिया बुलेटिन 5 जनवरी 2022

    🕕 शाम 6 बजे तक अद्यतन#MPFightsCorona #JansamparkMP pic.twitter.com/V9X0PjDMiq

    — DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) January 5, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

24 घंटे में 78 हुए मरीज हुए स्वस्थ

मध्य प्रदेश में जहां पिछले 24 घंटें में 594 नए केस सामने आएं वहीं कुल 78 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर भी लौटे हैं. बुधवार को कुल 843931 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई. अब तक प्रदेश में कुल 104675955 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है. जबकि राज्य में अब तक कुल सैंपलों 2,40,21,658 की कोविड जांच हुई है. अब तक कुल 7,95,363 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं. जिनमें से 7,83,284 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि प्रदेश के 10,535 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है.

  • गृह विभाग ने कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए जारी किए दिशा-निर्देश

    - विवाह आयोजनों में दोनों पक्षों को मिलाकर अधिकतम 250 लोगों की उपस्थिति की अनुमति रहेगी। @DGP_MP#JansamparkMP pic.twitter.com/i37XUCJ4Bx

    — Home Department, MP (@mohdept) January 5, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शादियों में होंगे 250 मेहमान

बढ़ते संक्रमण को लेकर बुधवार को सीएम की कोरोना पर बैठक हुई . जिसमें शिवराज सरकार ने प्रदेश में नए प्रतिबंध की घोषणा (mp corona new guidelines) की है. सरकार ने शादी में मेहमानों की संख्या 250 तक सीमित कर दी है. वहीं अंतिम संस्कार में 50 लोग ही शामिल हो पाएंगे. एमपी के स्कूल 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे. साथ ही बड़े मेलों के आयोजन पर प्रतिबंध लगाया गया है. जबकि नाइट कर्फ्यू पहले की तरह जारी रखने को कहा गया है. हालांकि आर्थिक गतिविधियां चालू रहेंगी. बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी शामिल हुए.

ब्लॉक लेवल पर सीसीसी

सीएम शिवराज ने कोरोना संक्रमण की हाई स्पीड को देखते हुए प्रदेश के अस्पतालों की क्षमता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही इस संकट से निपटने के लिए ब्लॉक लेवल पर कोविड केयर सेंटर (Covid Care Centre) बनाने को निर्देश दिए हैं. सीएम ने हॉस्पिटल्स में बेड की संख्या बढ़ाने को कहा है. इस आपात बैठक में मुख्यमंत्री ने भोपाल, जबलपुर, इंदौर और ग्वालियर के कलेक्टर से जिले में कोरोना संक्रमण और इलाज पर जानकारी ली.

भोपाल। मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 594 नए कोरोना केस (Madhya Pradesh Corona News Update) सामने आए हैं, इनमें सबसे अधिक इंदौर से 319 नए मरीज मिले हैं. भोपाल में भी कोरोना के 92 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव केस बढ़कर 1544 हो गए हैं.

कोरोना पर वार-एक्शन में सरकार! शादी में 250, शवयात्रा में 50 लोग हो पाएंगे शामिल, स्कूलों में भी 50 फीसदी रहेगी उपस्थिति

24 घंटे में 594 नए केस

बुधवार के सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, प्रदेश में बीते 24 घंटे में 594 नए कोरोनो पेसेंट मिले हैं. इनमें इंदौर और भोपाल हॉटस्पॉट बना हुआ है. इंदौर से 319 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही शहर में एक्टिव केस बढ़कर 820 हो गए हैं. वहीं राजधानी भोपाल से 92 नए मामले सामने आए हैं. ग्वालियर में भी संक्रमण तेजी से फैल रहा है. बीते 24 घंटे में ग्वालियर से 58, जबलपुर से 23, उज्जैन से 22 सहित कुल 594 केस मिले हैं. अब पूरे प्रदेश में इलाजरत मरीजों की संख्या 1544 हो गई है. इसके साथ ही संक्रमण दर बढ़कर एक परसेंट हो गई है.

  • COVID19 :

    नोवल कोरोना वायरस एवं कोविड टीकाकरण

    मीडिया बुलेटिन 5 जनवरी 2022

    🕕 शाम 6 बजे तक अद्यतन#MPFightsCorona #JansamparkMP pic.twitter.com/V9X0PjDMiq

    — DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) January 5, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

24 घंटे में 78 हुए मरीज हुए स्वस्थ

मध्य प्रदेश में जहां पिछले 24 घंटें में 594 नए केस सामने आएं वहीं कुल 78 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर भी लौटे हैं. बुधवार को कुल 843931 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई. अब तक प्रदेश में कुल 104675955 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है. जबकि राज्य में अब तक कुल सैंपलों 2,40,21,658 की कोविड जांच हुई है. अब तक कुल 7,95,363 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं. जिनमें से 7,83,284 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि प्रदेश के 10,535 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है.

  • गृह विभाग ने कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए जारी किए दिशा-निर्देश

    - विवाह आयोजनों में दोनों पक्षों को मिलाकर अधिकतम 250 लोगों की उपस्थिति की अनुमति रहेगी। @DGP_MP#JansamparkMP pic.twitter.com/i37XUCJ4Bx

    — Home Department, MP (@mohdept) January 5, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शादियों में होंगे 250 मेहमान

बढ़ते संक्रमण को लेकर बुधवार को सीएम की कोरोना पर बैठक हुई . जिसमें शिवराज सरकार ने प्रदेश में नए प्रतिबंध की घोषणा (mp corona new guidelines) की है. सरकार ने शादी में मेहमानों की संख्या 250 तक सीमित कर दी है. वहीं अंतिम संस्कार में 50 लोग ही शामिल हो पाएंगे. एमपी के स्कूल 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे. साथ ही बड़े मेलों के आयोजन पर प्रतिबंध लगाया गया है. जबकि नाइट कर्फ्यू पहले की तरह जारी रखने को कहा गया है. हालांकि आर्थिक गतिविधियां चालू रहेंगी. बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी शामिल हुए.

ब्लॉक लेवल पर सीसीसी

सीएम शिवराज ने कोरोना संक्रमण की हाई स्पीड को देखते हुए प्रदेश के अस्पतालों की क्षमता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही इस संकट से निपटने के लिए ब्लॉक लेवल पर कोविड केयर सेंटर (Covid Care Centre) बनाने को निर्देश दिए हैं. सीएम ने हॉस्पिटल्स में बेड की संख्या बढ़ाने को कहा है. इस आपात बैठक में मुख्यमंत्री ने भोपाल, जबलपुर, इंदौर और ग्वालियर के कलेक्टर से जिले में कोरोना संक्रमण और इलाज पर जानकारी ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.