भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है. पॉजिटिव मरीजों की संख्या जरूर थोड़ी कम आ रही है, लेकिन छोटे जिलों में संक्रमण की वापसी देखी जा रही है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 10 नए कोरोना के केस मिले हैं. मंगलवार को इंदौर में 4, भोपाल में 3, जबकि जबलपुर, राजगढ़ और रतलाम में एक-एक मरीज मिला. इसी के साथ अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 7,91,980 हो गई है. प्रदेश का पॉजिटिविटी रेट 0.01 फीसदी पहुंच गया है. वहीं मंगलवार को प्रदेश में 36,474 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया.
छोटे जिलों में मिल रहे कोरोना केस
कोरोना संक्रमण के नए मामले छोटे जिलों में मिलने से सरकार की टेंशन अब बढ़ गई है. मध्य प्रदेश में पिछले एक हफ्ते में सबसे ज्यादा 22 केस दमोह में मिले. भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर को छोड़कर अब होशंगाबाद, सागर, धार, छतरपुर, टीकमगढ़, राजगढ़, रीवा, सिवनी, मंदसौर, कटनी, डिंडौरी, खरगोन, विदिशा और बड़वानी में भी केस सामने आने लगे हैं.
पिछले सात दिन में मिले कोरोना केस
दिनांक | कोरोना के नए केस | इन जिलों में मिले कोरोना के नए संक्रमित |
4/8/21 | 28 | बुधवार को दमोह में 15, सागर में 7, इंदौर में 1, भोपाल में 2, जबलपुर में 2, राजगढ़ में 1 मरीज मिले. |
5/8/21 | 11 | गुरुवार को सागर में 4, भोपाल, छतरपुर, डिंडौरी, होशंगाबाद, इंदौर, कटनी और सिवनी में एक-एक मरीज मिले हैं. |
6/8/21 | 18 | शुक्रवार को इंदौर में 4, दमोह और धार में 3-3, जबलपुर और भोपाल में 2-2, सागर, छतरपुर, ग्वालियर और होशंगाबाद में एक-एक मरीज मिले हैं. |
7/8/21 | 13 | शनिवार को दमोह में 3, जबलपुर में 3, इंदौर में 2, टीकमगढ़, भोपाल, मंदसौर और राजगढ़ में एक-एक मरीज मिले हैं. |
8/8/21 | 10 | रविवार को भोपाल में कोरोना के सबसे ज्यादा 3 केस सामने आये, जबकि जबलपुर-इंदौर में 2-2, दमोह, खरगौन और विदिशा में 1-1 पॉजिटिव केस आए हैं. |
9/8/21 | 10 | सोमवार को भोपाल में 3, इंदौर, जबलपुर और सागर में 2 और बड़वानी में कोरोना का मरीज मिला. |
10/8/21 | 10 | मंगलवार को इंदौर में 4, भोपाल में 3, जबकि जबलपुर, राजगढ़ और रतलाम में एक-एक मरीज मिले. |
तीसरी लहर का सता रहा संकट
प्रदेश में कोरोना के मामले भले ही कम मिल रहे हो, लेकिन संक्रमण की जद में अलग-अलग जिले आने से चिंता बढ़ते जा रही है. प्रदेश में पिछले 7 दिनों में 18 जिलों में संक्रमण के नए मामले सामने आए है. सबसे ज्यादा संक्रमित दमोह में 22, इंदौर में 16, भोपाल में 15, जबलपुर में 12 और होशंगाबाद में 9 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. इसके अलावा सागर में 7, धार में 3, छतरपुर, टीकमगढ़ में 2-2, राजगढ़ में 3 और सिवनी, मंदसौर, ग्वालियर, कटनी, डिंडौरी, रतलाम, खरगौन, विदिशा में 1-1 मामला मिला.
क्या सितंबर में पीक पर होगी कोरोना की तीसरी लहर? पढ़ें ये खास रिपोर्ट
जागरूकता अभियान होगा तेज
सरकार अब तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए जागरूकता अभियान तेज करने की तैयारी कर रही है। इसमें लोगों को कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करने और वैक्सीनेशन कराने प्रेरित करने पर फोकस किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है, सरकार का टेस्टिंग पर फोकस है। प्रदेश में 70 हजार से ज्यादा प्रतिदिन टेस्टिंग की जा रही है, इसलिए नए मामले सामने आ रहे हैं।