भोपाल। अनूपपुर में आदिवासी युवक को बीजेपी पदाधिकारी द्वारा चप्पल से पीटने की घटना को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि "सत्ता के नशे में मदमस्त बीजेपी नेताओं ने आदिवासी समाज के खिलाफ अमानवीयता की सभी हदें पार कर दी हैं. प्रदेश में आदिवासी वीभत्स यातना, प्रताड़ना और आत्मा छलनी करने वाले कुकृत्यों के शिकार हैं और शिवराज सरकार इसकी जिम्मेदार है." कांग्रेस ने आदिवासियों के साथ हो रही घटनाओं को लेकर सीएम से तत्काल इस्तीफा देने की मांग की है.
-
#WATCH | Bhopal: Congress MP & AICC incharge Randeep Surjewala says, "...Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan should resign without any delay...Madhya Pradesh has the highest tribal population in the country...The leaders of the BJP have crossed all limits when it comes… pic.twitter.com/mkIYkHWtbO
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) September 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Bhopal: Congress MP & AICC incharge Randeep Surjewala says, "...Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan should resign without any delay...Madhya Pradesh has the highest tribal population in the country...The leaders of the BJP have crossed all limits when it comes… pic.twitter.com/mkIYkHWtbO
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) September 20, 2023#WATCH | Bhopal: Congress MP & AICC incharge Randeep Surjewala says, "...Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan should resign without any delay...Madhya Pradesh has the highest tribal population in the country...The leaders of the BJP have crossed all limits when it comes… pic.twitter.com/mkIYkHWtbO
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) September 20, 2023
कांग्रेस लाएगी आदिवासी कल्याण चार्टर: रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि "सरकार सिर्फ दिखावे के लिए पेसा एक्ट लेकर आई है. सरकार ने इस एक्ट के जरिए आदिवासियों को ठगने का काम किया है. उस एक्ट में इतनी खामियां हैं कि उसे आदिवासी संगठन ही स्वीकार नहीं कर पा रहा है. आदिवासियों से जुड़े तमाम मुद्दों को ध्यान में रखकर कांग्रेस आदिवासी कल्याण चार्टर लेकर आ रही है. इसमें आदिवासियों की स्थानीय समस्याओं, उनके मुद्दों आदि तमाम मुद्दों को शामिल किया गया है. इसको जल्द ही सामने लाया जाएगा.
आदिवासी समाज के साथ हुई घटनाओं से प्रदेश शर्मसार: सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि "देश के सबसे ज्यादा आदिवासी समाज वाले इस प्रदेश में पिछले 18 सालों से आदिवासी समाज के साथ होने वाली घटनाएं प्रदेश को शर्मसार कर रही हैं. प्रदेश में आदिवासी समाज अपने स्वाभिमान, आत्म सम्मान और जल जंगल जमीन की लड़ाई लड़ रहा है." उन्होंने कहा कि अनूपपुर का ताजा वीडियो बीजेपी नेताओं की अमानवीयता को दिखाता है. यह घटना उस वक्त की है जब 18 सितंबर को दो आदिवासी साथी अनूपपुर जा रहे थे. एक्सीडेंट के दौरान उसके एक साथी की मौत हो गई. घटना से बेसुध होकर सड़क किनारे बैठे आदिवासी युवक को वहां से गुजरे बीजेपी मंडल अध्यक्ष ने चप्पलों से पीट दिया. इसके पहले भी कई ऐसी घटनाएं घट चुकी हैं.
उमा भारती की मांग पर बोले सुरजेवाला : सुरजेवाला ने महिला आरक्षण बिल को लेकर बीजेपी नेत्री उमा भारती द्वारा ओबीसी महिलाओं को आरक्षण दिए जाने के सवाल पर कहा कि "कांग्रेस सरकार पहले ही यह बिल लेकर आई थी, लोकसभा में हम इसे पारित नहीं करा पाए थे, क्योंकि संख्या बल नहीं था. बीजेपी अब यह बिल लेकर आई है, जो 2029 में लागू होगा. उमा दीदी की मांग पर मैं कुछ नहीं बोलूंगा."