भोपाल। झांसी में अतीक के बेटे असद के एनकाउंटर को लेकर सियासी बयानबाजी भी शुरु हो चुकी है. जहां बीजेपी सरकार इसे कानून का राज बता रही है. कह रही है कि जहां बीजेपी होती है, वहां पर कानून का राज है, तो वहीं प्रदेश कांग्रेस ने चुप्पी साध ली है. इस बीच मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने असद के एनकांउटर पर लिखा यूपी एसटीएफ का अभिनंदन, पापियों का यही अंत होता है.
असद एनकाउंटर पर एमपी कांग्रेस की चुप्पी: हालांकि एमपी में कांग्रेस की तरफ से असद के एनकाउंटर पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है. पूर्व सीएम कमलनाथ से लेकर प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेताओं ने मामले पर चुप्पी साध ली है. माना जा रहा है कि कांग्रेस इस मामले पर चुप ही रहना चाहती है. अभी प्रदेश में जिस तरह से कांग्रेस हार्ड हिंदुत्व की राह पर चल रही है. ऐसे में यूपी में हुए एनकाउंटर पर वो फिलहाल चुप्पी साधे है, तो वहीं एमपी में बीजेपी नेताओं के यूपी में असद एनकाउंटर पर कोई भी ट्वीट या बयानबाजी नहीं आ रही है.
-
यूपी एसटीएफ का अभिनंदन, पापियों का यही अंत होता है। @myogiadityanath @CMOfficeUP @uppstf @Uppolice
— Uma Bharti (@umasribharti) April 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">यूपी एसटीएफ का अभिनंदन, पापियों का यही अंत होता है। @myogiadityanath @CMOfficeUP @uppstf @Uppolice
— Uma Bharti (@umasribharti) April 13, 2023यूपी एसटीएफ का अभिनंदन, पापियों का यही अंत होता है। @myogiadityanath @CMOfficeUP @uppstf @Uppolice
— Uma Bharti (@umasribharti) April 13, 2023
कुछ खबरें यहां पढ़ें |
बीजेपी के नेताओं ने बताया सही: चूकी मामला यूपी से जुड़ा हुआ है. इसलिए एमपी के नेताओं के उतने बयान नहीं आ रहे हैं, हालांकि उमा भारती यूपी से भी ताल्लुक रखती हैं, लिहाजा उन्होंने ट्वीट कर एसटीएफ को बधाई जरुर दी है. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भी कहा कि जिस प्रदेश में बीजेपी की सरकार है, वहीं अपराधियों के साथ ऐसा ही व्यवहार होगा. उसमें कोई कंजूसी नहीं होगी. इसके अलावा सांसद राकेश सिंह ने कहा कि उमेश पाल की हत्या के बाद जिस प्रकार आरोपी कानून को ठेंगा दिखा रहे थे, उसका अंजाम भी यही होना था. यूपी में योगी की सरकार है, वहां कानून व्यवस्था एकदम सही है. भले ही एमपी में किसी भी कांग्रेस नेता ने इस मामले पर कोई बयान न दिया हो लेकिन एमपी के इंदौर आए उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम व सपा अध्यक्ष ने जरुर इस एनकाउंटर पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी मुद्दे से भटकाने का काम कर रही है.