ETV Bharat / state

राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस का सरेंडर, एक ही सीट पर किया जीत का दावा

राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें रणनीति को लेकर चर्चा की गई है. इस बैठक में निर्दलीय विधायकों से लेकर कांग्रेस विधायकों की नाराजगी की बातें भी सामने आईं. जिस पर कांग्रेस नेताओं ने स्पष्टीकरण दिया.

Former Chief Minister Kamal Nath
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 5:01 PM IST

भोपाल। राज्यसभा चुनाव को लेकर लगातार दूसरे दिन कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई. बैठक में तमाम कांग्रेस विधायक मौजूद रहे. बुधवार को बुलाई गई बैठक में जो विधायक नजर नहीं आए थे वे भी इस बैठक में दिखाई दिए. इस दौरान पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने दावा किया है कि, कांग्रेस उपचुनाव में जीत दर्ज करेगी और दोबारा सत्ता में लौटेगी. इसके अलावा उन्होंने राज्यसभा चुनाव में दिग्विजय सिंह के लिए 54 वोट रिजर्व रखने के सवाल का भी जवाब दिया.

पूर्व मंत्री तरुण भनोत

बुधवार की मीटिंग में नहीं पहुंचे थे ये विधायक

पिछोर से विधायक केपी सिंह, चाचौड़ा विधायक लक्ष्मण सिंह, खरगोन विधायक रवि जोशी, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कावरे, ये सभी बुधवार को हुई विधायक दल की बैठक में मौजूद नहीं थे. विधायक लक्ष्मण सिंह विधायक दल की बैठक शुरू होने से पहले पूर्व सीएम कमलनाथ के निवास पर पहुंचे और विधायक दल की बैठक शुरू होने से पहले ही मीडिया से दूरी बनाते हुए वहां से चले गए.

पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह

बताया जा रहा है कि, वे पार्टी से अब भी नाराज चल रहे हैं. दूसरे नाराज विधायक केपी सिंह उर्फ काका जी ने बैठक के बाद कहा, वे नाराज नहीं है. बैठक में शामिल नहीं होने पर उन्होंने कहा कि, वे पहले ही इसकी जानकारी दे चुके थे. वहीं दूसरी सीट जीतने को लेकर केपी सिंह ने कहा कि, फूल सिंह बरैया के जीतने की स्थिति फिलहाल आंकड़ों के हिसाब से नजर नहीं आ रही है. कांग्रेस की पूरी कोशिश फिलहाल अब पहली सीट जीतने की ही है. यही वजह है कि, कांग्रेस का पूरा फोकस दिग्विजय सिंह को जिताने को लेकर है.

कांग्रेस विधायक केपी सिंह

बता दें, पहली सीट जीतने के लिए 52 विधायकों की जरुरत है. कांग्रेस ने 54 विधायकों को दिग्विजय सिंह को वोट करने के लिए रिजर्व किया है. कांग्रेस को क्रॉस वोटिंग का डर है. इसी को ध्यान में रखते हुए, दो एक्स्ट्रा विधायक दिग्विजय सिंह को वोट करेंगे.

नहीं पहुंचे निर्दलीय, सपा और बसपा विधायक

बुधवार को हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक में दो निर्दलीय विधायक केदार सिंह डाबर और राणा विक्रम सिंह पहुंचे थे, लेकिन आज दोनों ही नजर नहीं आए. राणा विक्रम सिंह कल रात हुई बीजेपी के विधायक दल की बैठक में दिखाई दिए थे और ऐलान किया था कि, वे राज्यसभा चुनाव में बीजेपी को वोट करेंगे. वहीं केदार सिंह डाबर का अभी साफ नहीं हो पाया है कि, वो किस पार्टी को राज्यसभा वोट करने जा रहे हैं. बसपा विधायक रामबाई सिंह ने भी राज्यसभा चुनाव में बीजेपी की तरफ होने की बात कही है.

भोपाल। राज्यसभा चुनाव को लेकर लगातार दूसरे दिन कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई. बैठक में तमाम कांग्रेस विधायक मौजूद रहे. बुधवार को बुलाई गई बैठक में जो विधायक नजर नहीं आए थे वे भी इस बैठक में दिखाई दिए. इस दौरान पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने दावा किया है कि, कांग्रेस उपचुनाव में जीत दर्ज करेगी और दोबारा सत्ता में लौटेगी. इसके अलावा उन्होंने राज्यसभा चुनाव में दिग्विजय सिंह के लिए 54 वोट रिजर्व रखने के सवाल का भी जवाब दिया.

पूर्व मंत्री तरुण भनोत

बुधवार की मीटिंग में नहीं पहुंचे थे ये विधायक

पिछोर से विधायक केपी सिंह, चाचौड़ा विधायक लक्ष्मण सिंह, खरगोन विधायक रवि जोशी, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कावरे, ये सभी बुधवार को हुई विधायक दल की बैठक में मौजूद नहीं थे. विधायक लक्ष्मण सिंह विधायक दल की बैठक शुरू होने से पहले पूर्व सीएम कमलनाथ के निवास पर पहुंचे और विधायक दल की बैठक शुरू होने से पहले ही मीडिया से दूरी बनाते हुए वहां से चले गए.

पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह

बताया जा रहा है कि, वे पार्टी से अब भी नाराज चल रहे हैं. दूसरे नाराज विधायक केपी सिंह उर्फ काका जी ने बैठक के बाद कहा, वे नाराज नहीं है. बैठक में शामिल नहीं होने पर उन्होंने कहा कि, वे पहले ही इसकी जानकारी दे चुके थे. वहीं दूसरी सीट जीतने को लेकर केपी सिंह ने कहा कि, फूल सिंह बरैया के जीतने की स्थिति फिलहाल आंकड़ों के हिसाब से नजर नहीं आ रही है. कांग्रेस की पूरी कोशिश फिलहाल अब पहली सीट जीतने की ही है. यही वजह है कि, कांग्रेस का पूरा फोकस दिग्विजय सिंह को जिताने को लेकर है.

कांग्रेस विधायक केपी सिंह

बता दें, पहली सीट जीतने के लिए 52 विधायकों की जरुरत है. कांग्रेस ने 54 विधायकों को दिग्विजय सिंह को वोट करने के लिए रिजर्व किया है. कांग्रेस को क्रॉस वोटिंग का डर है. इसी को ध्यान में रखते हुए, दो एक्स्ट्रा विधायक दिग्विजय सिंह को वोट करेंगे.

नहीं पहुंचे निर्दलीय, सपा और बसपा विधायक

बुधवार को हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक में दो निर्दलीय विधायक केदार सिंह डाबर और राणा विक्रम सिंह पहुंचे थे, लेकिन आज दोनों ही नजर नहीं आए. राणा विक्रम सिंह कल रात हुई बीजेपी के विधायक दल की बैठक में दिखाई दिए थे और ऐलान किया था कि, वे राज्यसभा चुनाव में बीजेपी को वोट करेंगे. वहीं केदार सिंह डाबर का अभी साफ नहीं हो पाया है कि, वो किस पार्टी को राज्यसभा वोट करने जा रहे हैं. बसपा विधायक रामबाई सिंह ने भी राज्यसभा चुनाव में बीजेपी की तरफ होने की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.