ETV Bharat / state

MPCC Media Committee : कांग्रेस की मीडिया कमेटी कमलनाथ की परीक्षा में फेल, परफॉर्मेंस सुधारने की नसीहत - MPCC Media Committee

सोशल मीडिया पर पार्टी और प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ (Kamalnath) के विचारों को प्रमुखता से रखने के परफॉर्मेंस में प्रदेश कांग्रेस का मीडिया कमेटी फिसड्डी साबित हुई है. कांग्रेस के मीडिया कमेटी का गठन दो माह पहले ही हुआ है. कमेटी के अध्यक्ष से लेकर प्रवक्ताओं की सोशल मीडिया पर सक्रियता को लेकर पार्टी द्वारा कराए गए सर्वे में इन्हें पासिंग मार्क्स भी नहीं मिल सके. (MP Congress media committee failed) (Advice to improve performance)

MP Congress media committee failed
कांग्रेस की मीडिया कमेटी कमलनाथ की परीक्षा में फेल
author img

By

Published : Jul 27, 2022, 3:36 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया पर अपना प्रचार -प्रसार करने में काफी पीछे है. इस बारे में कराए गए सर्वे में प्रदेश कांग्रेस मीडिया कमेटी के अध्यक्ष को सबसे ज्यादा 100 में से 28 नंबर मिले हैं. शुरूआती तिमाही रिपोर्ट के नतीजों के बाद अध्यक्ष से लेकर प्रवक्ताओं को सुधार की नसीहत दी गई है.

पार्टी द्वारा कराया गया सर्वे : मध्यप्रदेश कांग्रेस की मीडिया कमेटी का गठन दो माह पहले किया गया है. इसका अध्यक्ष केके मिश्रा को बनाया गया है. कमेटी के अध्यक्ष से लेकर प्रवक्ताओं को पार्टी के विचारों, प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के ट्वीट को वायरल करने, उन्हें रीट्वीट करने और पार्टी के पक्ष को मीडिया में रखने की जिम्मेदारी गई है. मीडिया कमेटी की वर्किंग को कमलनाथ की टीम द्वारा लगातार मॉनिटरिंग भी किया जा रहा है. इसके तहत निकाय चुनाव के दौरान मीडिया कमेटी की वर्किंग के आधार पर इनका पार्टी द्वारा सर्वे कराया गया.

क्या MP कांग्रेस में खत्म हो गई गुटबाजी, सारे दिग्गज मिलकर बीजेपी को कैसे देने जा रहे हैं टेंशन, जानें.. ये कैसे हुआ

सर्वे में पासिंग मार्क्स भी नहीं मिल सके : बताया जा रहा है कि पार्टी द्वारा कराए गए पहले सर्वे में मीडिया कमेटी के अध्यक्ष से लेकर प्रवक्ताओं को पासिंग मार्क्स भी नहीं मिल सके.इसमें कमेटी के अध्यक्ष केके मिश्रा, भूपेन्द्र गुप्ता, अजय यादव, संगीता शर्मा, अब्बास हफीज फेल हो गए.

इस प्रकार रहा रिजल्ट :

  • कमेटी अध्यक्ष केके मिश्रा को 100 में से 28 नंबर ही मिले सके.
  • उपाध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता को 100 में से 22 नंबर मिले.
  • उपाध्यक्ष अब्बास हफीज को 100 में से 20 नंबर मिले.
  • उपाध्यक्ष अजय सिंह यादव को 100 में से 19 नंबर मिले.
  • उपाध्यक्ष संगीता शर्मा को 100 में से 20 नंबर मिले.
  • उपाध्यक्ष विभा बिंदु डंगोरे को 100 में से 0 मिला.

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया पर अपना प्रचार -प्रसार करने में काफी पीछे है. इस बारे में कराए गए सर्वे में प्रदेश कांग्रेस मीडिया कमेटी के अध्यक्ष को सबसे ज्यादा 100 में से 28 नंबर मिले हैं. शुरूआती तिमाही रिपोर्ट के नतीजों के बाद अध्यक्ष से लेकर प्रवक्ताओं को सुधार की नसीहत दी गई है.

पार्टी द्वारा कराया गया सर्वे : मध्यप्रदेश कांग्रेस की मीडिया कमेटी का गठन दो माह पहले किया गया है. इसका अध्यक्ष केके मिश्रा को बनाया गया है. कमेटी के अध्यक्ष से लेकर प्रवक्ताओं को पार्टी के विचारों, प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के ट्वीट को वायरल करने, उन्हें रीट्वीट करने और पार्टी के पक्ष को मीडिया में रखने की जिम्मेदारी गई है. मीडिया कमेटी की वर्किंग को कमलनाथ की टीम द्वारा लगातार मॉनिटरिंग भी किया जा रहा है. इसके तहत निकाय चुनाव के दौरान मीडिया कमेटी की वर्किंग के आधार पर इनका पार्टी द्वारा सर्वे कराया गया.

क्या MP कांग्रेस में खत्म हो गई गुटबाजी, सारे दिग्गज मिलकर बीजेपी को कैसे देने जा रहे हैं टेंशन, जानें.. ये कैसे हुआ

सर्वे में पासिंग मार्क्स भी नहीं मिल सके : बताया जा रहा है कि पार्टी द्वारा कराए गए पहले सर्वे में मीडिया कमेटी के अध्यक्ष से लेकर प्रवक्ताओं को पासिंग मार्क्स भी नहीं मिल सके.इसमें कमेटी के अध्यक्ष केके मिश्रा, भूपेन्द्र गुप्ता, अजय यादव, संगीता शर्मा, अब्बास हफीज फेल हो गए.

इस प्रकार रहा रिजल्ट :

  • कमेटी अध्यक्ष केके मिश्रा को 100 में से 28 नंबर ही मिले सके.
  • उपाध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता को 100 में से 22 नंबर मिले.
  • उपाध्यक्ष अब्बास हफीज को 100 में से 20 नंबर मिले.
  • उपाध्यक्ष अजय सिंह यादव को 100 में से 19 नंबर मिले.
  • उपाध्यक्ष संगीता शर्मा को 100 में से 20 नंबर मिले.
  • उपाध्यक्ष विभा बिंदु डंगोरे को 100 में से 0 मिला.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.