भोपाल। मध्य प्रदेश में कमलनाथ समर्थकों का कहना है कि कांग्रेस के दिग्गज राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के नेतृत्व वाले गुटों के बीच शांति स्थापित करने में हमारे नेता सक्षम हैं. बता दें कि कमलनाथ को राजस्थान में राजनीतिक संकट के मद्देनजर पार्टी आलाकमान ने तत्काल कॉल किया और उन्होंने दोपहर 11.30 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरी. दिल्ली पहुंचने के बाद कमलनाथ ने डैमेज कंट्रोल की कवायद शुरू कर दी. कमलनाथ सर्मथकों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है कि कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और नौ बार लोकसभा सांसद रह चुके नेता को समस्या निवारण के लिए चुना हो. (Political crisis Rajasthan)
कमलनाथ के सभी से घनिष्ठ संबंध : शिवसेना के भीतर विद्रोह के बाद शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस की त्रिपक्षीय महाविकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार को बचाने के लिए नाथ को महाराष्ट्र भेजा गया था. हालांकि, तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने संख्या की कमी के कारण जून में इस्तीफा दे दिया था. कमलनाथ समर्थक कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि पार्टी में उनका सम्मान है. राजस्थान संकट के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "बेशक, नाथ अशोक गहलोत और सचिन पायलट के शिविरों के बीच शांति स्थापित कर सकते हैं. कमलनाथ के गहलोत के साथ घनिष्ठ संबंध हैं.
कांग्रेस विधायकों ने दिया इस्तीफा : बता दें कि राजस्थान में कांग्रेस के अधिकांश विधायकों ने सचिन पायलट के खिलाफ बगावत कर दी है और अशोक गहलोत, जो कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए आगामी चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं, को मुख्यमंत्री के रूप में जारी रखना चाहते हैं. एक दिन पहले गहलोत के प्रति वफादार 82 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था.
Political crisis rajasthan, Sachin pilot Ashok gehlot, Kamalnath and crisis rajasthan, Kamalnath reached delhi, Kamalnath supporters full confidence