ETV Bharat / state

MP की घटनाओं पर कांग्रेस नेता का बड़ा बयान, सज्जन सिंह वर्मा बोले मॉबलिंचिंग RSS का राष्ट्रव्यापी एजेंडा - एमपी मॉबलिंचिंग न्यूज अपडेट

सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि अगर देश में रहकर कोई देश को अपमानित करता है, या राष्ट्रद्रोह की बात करता है तो उसपर संविधान के मुताबिक कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन पहले पूरे मामले की जांच की जानी चाहिए. मॉबलिंचिंग की घटनाओं को वर्मा ने आरएसएस का राष्ट्रव्यापी एजेंडा बताया है.

mp-congress-leader-sajjan-singh-verma
सज्जन सिंह वर्मा बोले मॉबलिंचिंग RSS का राष्ट्रव्यापी एजेंडा
author img

By

Published : Aug 31, 2021, 7:01 PM IST

इंदौर। कुछ दिनों पहले इंदौर में एक चूड़ीवाले की पिटाई का वीडियो वायरल होने के मामले में कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने जांच की मांग की है. उन्होंने कहा है कि इस बात की जांच होनी चाहिए कि क्या वह चूड़ी वाला अपराधी या असामाजिक तत्वों ने उसकी पिटाई कर अपना हित साधा है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर देश में रहकर कोई देश को अपमानित करता है या राष्ट्रद्रोह की बात करता है तो उसपर संविधान के मुताबिक कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन पहले पूरे मामले की जांच की जानी चाहिए. मॉबलिंचिंग की घटनाओं के लिए वर्मा ने आरएसएस का राष्ट्रव्यापी एजेंडा बताया. सीएम शिवराज सिंह पर भी निशाना साधते हुए सज्जन सिंह वर्मा ने उन्हें गपोड़ी कहा है.

सज्जन सिंह वर्मा बोले मॉबलिंचिंग RSS का राष्ट्रव्यापी एजेंडा
सज्जन सिंह वर्मा बोले मॉबलिंचिंग RSS का राष्ट्रव्यापी एजेंडा

मॉबलिंचिंग RSS का राष्ट्रव्यापी एजेंडा
पिछले कुछ दिनों में प्रदेश के कई जिलों में हुई मॉब लिचिंग की घटनाओं को लेकर कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने सीधे तौर पर आरएसएस को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा है ऐसी घटनाएं आरएसएस का राष्ट्रव्यापी एजेंडा है. वर्मा ने केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार पर फेल होने का आरोप लगाते हुए कहा कि जनता भाजपा अब भाजपा को सबक सिखाने का मन बन चुकी है. वर्मा ने कहा कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए अब देश में मॉब लिंचिंग और दो पक्षों के बीच विवाद जैसी घटनाएं हो रही है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे बीजेपी और आरएसएस के इन चालों से बच कर रहें.

सज्जन सिंह वर्मा बोले मॉबलिंचिंग RSS का राष्ट्रव्यापी एजेंडा
सीएम शिवराज सिंह को कहा गपोड़ी, बोले बीजेपी पढ़ाती है ऐसा पाठकांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने नीमच की घटना को लेकर भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा . उन्होंने सीएम को गपोड़ी कहते हुए कहा कि भाजपा में इस तरह का पाठ पढ़ाया जाता है कि ऐसे मुद्दों और शब्दों को किस तरह उछालना है. वर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश में कोई भी IAS , IPS अधिकारी सीएम की बात नहीं सुनते. वर्मा ने कहा कि कुछ समय पहले शिवराज सिंह चौहान ने कहा था माफिया और गुंडों को 10 फीट जमीन में गाड़ दूंगा, लेकिन जब उनके अधिकारी ही उनकी नहीं सुन रहे हैं तो प्रदेश में गुंडा और माफियाराज हावी है.

'स्कूल खोलने का फैसला ठीक नहीं'
कांग्रेस नेता ने 1 सितंबर से प्रदेश में 6 वीं क्लास तक के स्कूल खोले जाने के फैसले पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि स्कूल खोलने का फैसला लेने से पहले सरकार को वरिष्ठ वैज्ञानिकों व अनुभवी चिकित्सकों से बातचीत करनी चाहिए थी उनकी राय लेना चाहिए. वर्मा ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर और नए वेरिएंट को लेकर मीडिया में जो खबरें आ रहीं हैं उन्हें देखते हुए सरकार का यह फैसला गैर वाजिब लगता है.

इंदौर। कुछ दिनों पहले इंदौर में एक चूड़ीवाले की पिटाई का वीडियो वायरल होने के मामले में कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने जांच की मांग की है. उन्होंने कहा है कि इस बात की जांच होनी चाहिए कि क्या वह चूड़ी वाला अपराधी या असामाजिक तत्वों ने उसकी पिटाई कर अपना हित साधा है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर देश में रहकर कोई देश को अपमानित करता है या राष्ट्रद्रोह की बात करता है तो उसपर संविधान के मुताबिक कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन पहले पूरे मामले की जांच की जानी चाहिए. मॉबलिंचिंग की घटनाओं के लिए वर्मा ने आरएसएस का राष्ट्रव्यापी एजेंडा बताया. सीएम शिवराज सिंह पर भी निशाना साधते हुए सज्जन सिंह वर्मा ने उन्हें गपोड़ी कहा है.

सज्जन सिंह वर्मा बोले मॉबलिंचिंग RSS का राष्ट्रव्यापी एजेंडा
सज्जन सिंह वर्मा बोले मॉबलिंचिंग RSS का राष्ट्रव्यापी एजेंडा

मॉबलिंचिंग RSS का राष्ट्रव्यापी एजेंडा
पिछले कुछ दिनों में प्रदेश के कई जिलों में हुई मॉब लिचिंग की घटनाओं को लेकर कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने सीधे तौर पर आरएसएस को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा है ऐसी घटनाएं आरएसएस का राष्ट्रव्यापी एजेंडा है. वर्मा ने केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार पर फेल होने का आरोप लगाते हुए कहा कि जनता भाजपा अब भाजपा को सबक सिखाने का मन बन चुकी है. वर्मा ने कहा कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए अब देश में मॉब लिंचिंग और दो पक्षों के बीच विवाद जैसी घटनाएं हो रही है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे बीजेपी और आरएसएस के इन चालों से बच कर रहें.

सज्जन सिंह वर्मा बोले मॉबलिंचिंग RSS का राष्ट्रव्यापी एजेंडा
सीएम शिवराज सिंह को कहा गपोड़ी, बोले बीजेपी पढ़ाती है ऐसा पाठकांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने नीमच की घटना को लेकर भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा . उन्होंने सीएम को गपोड़ी कहते हुए कहा कि भाजपा में इस तरह का पाठ पढ़ाया जाता है कि ऐसे मुद्दों और शब्दों को किस तरह उछालना है. वर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश में कोई भी IAS , IPS अधिकारी सीएम की बात नहीं सुनते. वर्मा ने कहा कि कुछ समय पहले शिवराज सिंह चौहान ने कहा था माफिया और गुंडों को 10 फीट जमीन में गाड़ दूंगा, लेकिन जब उनके अधिकारी ही उनकी नहीं सुन रहे हैं तो प्रदेश में गुंडा और माफियाराज हावी है.

'स्कूल खोलने का फैसला ठीक नहीं'
कांग्रेस नेता ने 1 सितंबर से प्रदेश में 6 वीं क्लास तक के स्कूल खोले जाने के फैसले पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि स्कूल खोलने का फैसला लेने से पहले सरकार को वरिष्ठ वैज्ञानिकों व अनुभवी चिकित्सकों से बातचीत करनी चाहिए थी उनकी राय लेना चाहिए. वर्मा ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर और नए वेरिएंट को लेकर मीडिया में जो खबरें आ रहीं हैं उन्हें देखते हुए सरकार का यह फैसला गैर वाजिब लगता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.