भोपाल। एक तरफ कोरोना महामारी के चलते पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है, वहीं आम आदमी लॉकडाउन के चलते रोजी रोटी के संकट से जूझ रहा है. दूसरी तरफ सरकार 55 करोड़ खर्च कर नया हैलीकॉप्टर खरीदने की तैयारी कर रही है. कांग्रेस ने सरकार के इस कदम की जमकर आलोचना की है और इस फैसले को निंदनीय बताया है.
मध्यप्रदेश सरकार ने 55 करोड़ में नया हेलीकाप्टर खरीदने का प्रस्ताव दिया है. मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने इस फैसले की निंदा करते हुए इसे स्थगित करने की मांग की है. भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि आज प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में स्वास्थ्य विभाग के पास पीपीई किट, मास्क नहीं हैं. सरकार जनता को मास्क की जगह गमछा लपेटने की अपील कर रही है और इतना महंगा हैलिकॉप्टर खरीदने का प्रस्ताव भेजा है.
तीन महीने तक के लिए किया जाए स्थगित
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में मरीज नहीं जा रहे हैं. संक्रमण की रफ्तार 10 गुना बढ़ गई है. किसान बेहाल हैं, मजदूर सड़कों पर हैं. ऐसे हालातों में हेलीकाप्टर पर इतनी बड़ी राशि खर्च करना निंदनीय है. इसके अलावा उपाध्यक्ष गुप्ता ने इस फैसले को तीन महीने तक स्थगित करने की भी मांग की है.