भोपाल। एमपी कांग्रेस ने यूपी की नई जनसंख्या नीति पर तंज कसते हुए ट्विटर पर लिखा- योगी की ध्यान भटकाओ नीति, विश्व हिंदू परिषद और देवबंद ने किया विरोध. जनता महामारी में खत्म हो चुकी आमदनी, बंद व्यापार और छूटते रोजगार से जूझ रही है, वहीं यूपी के मुख्यमंत्री ध्यान भटकाने के लिये जनसंख्या का मुद्दा छेड़ रहे हैं. योगी जी, जनता वो नहीं हैं, जो आप समझ रहे हैं. वहीं अगले ट्वीट में एक कॉर्टून शेयर करते हुए लिखा- शिवराज संग खूब बढ़ती है महंगाई, गरीबों का गला जकड़ती है महंगाई.
-
शिवराज संग खूब बढ़ती है महंगाई,
— MP Congress (@INCMP) July 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
ग़रीबों का गला जकड़ती है महंगाई। pic.twitter.com/YXR2qMCkZ0
">शिवराज संग खूब बढ़ती है महंगाई,
— MP Congress (@INCMP) July 13, 2021
ग़रीबों का गला जकड़ती है महंगाई। pic.twitter.com/YXR2qMCkZ0शिवराज संग खूब बढ़ती है महंगाई,
— MP Congress (@INCMP) July 13, 2021
ग़रीबों का गला जकड़ती है महंगाई। pic.twitter.com/YXR2qMCkZ0
एक और ट्वीट में लिखा- मध्यप्रदेश में मौतों का भी बैकलॉग, एक दिन में 1478 मृतकों की संख्या बढ़ी. पहले मृत्यु यमराज के हाथ होती थी, लेकिन अब यह विभाग शिवराज संभालते हैं. यमराज किसी के प्राण ले भी लें तो क्या, शिवराज इसकी मंजूरी तो अपनी मर्जी से ही देंगे. माफ करो यमराज, मौत के नेता शिवराज. वहीं कमलनाथ ने ट्विटर पर लिखा- जो सरकार दिन भर झूठ बोलती है, मौतों के आंकड़े छिपाती है, हवा-हवाई घोषणायें करती है. उसने फैक्ट चेक के लिये वेबसाइट लॉन्च की है. शिवराज जी, 'फैक्ट' तो जनता को मालूम है, आप अपनी सरकार का भविष्य 'चेक' करिये.
-
जो सरकार दिनभर झूठ बोलती है, मौतों के आँकड़े छिपाती है, हवा-हवाई घोषणायें करती है…उसने फैक्ट चेक के लिये वेबसाइट लॉन्च की है।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) July 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
शिवराज जी,
“फैक्ट” तो जनता को मालूम है,
आप अपनी सरकार का भविष्य “चेक” करिये।
">जो सरकार दिनभर झूठ बोलती है, मौतों के आँकड़े छिपाती है, हवा-हवाई घोषणायें करती है…उसने फैक्ट चेक के लिये वेबसाइट लॉन्च की है।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) July 13, 2021
शिवराज जी,
“फैक्ट” तो जनता को मालूम है,
आप अपनी सरकार का भविष्य “चेक” करिये।जो सरकार दिनभर झूठ बोलती है, मौतों के आँकड़े छिपाती है, हवा-हवाई घोषणायें करती है…उसने फैक्ट चेक के लिये वेबसाइट लॉन्च की है।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) July 13, 2021
शिवराज जी,
“फैक्ट” तो जनता को मालूम है,
आप अपनी सरकार का भविष्य “चेक” करिये।
वहीं एक और ट्वीट में प्रदेश कांग्रेस ने लिखा- अर्थ के अनर्थ की एक और खबर, देश में हर व्यक्ति के ऊपर कर्ज 29000 रुपये से बढ़कर 52000 रुपये से ज्यादा हो गया है. सब बिक गया, जनता रो दी, अब तो भैया, बस कर मोदी.
-
अर्थ के अनर्थ की एक और खबर-
— MP Congress (@INCMP) July 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
—देश में हर व्यक्ति के ऊपर क़र्ज़ 29000 रूपये से बढ़कर 52000 रूपये से ज़्यादा हो गया है।
सब बिक गया,
जनता रो दी,
अब तो भैया,
बस कर मोदी। pic.twitter.com/OhlfMHgUyR
">अर्थ के अनर्थ की एक और खबर-
— MP Congress (@INCMP) July 13, 2021
—देश में हर व्यक्ति के ऊपर क़र्ज़ 29000 रूपये से बढ़कर 52000 रूपये से ज़्यादा हो गया है।
सब बिक गया,
जनता रो दी,
अब तो भैया,
बस कर मोदी। pic.twitter.com/OhlfMHgUyRअर्थ के अनर्थ की एक और खबर-
— MP Congress (@INCMP) July 13, 2021
—देश में हर व्यक्ति के ऊपर क़र्ज़ 29000 रूपये से बढ़कर 52000 रूपये से ज़्यादा हो गया है।
सब बिक गया,
जनता रो दी,
अब तो भैया,
बस कर मोदी। pic.twitter.com/OhlfMHgUyR
वहीं एक और ट्वीट में लिखा- डीजल के दाम एक साल में 18 रुपये बढ़े, 60% ट्रांसपोर्टर गाड़ियां बेचने को मजबूर हैं. विधायक खरीदकर मुख्यमंत्री बने शिवराज ने डीजल-पेट्रोल के नाम पर टैक्स वसूली का ऐसा अभियान छेड़ा कि प्रदेश का ट्रांसपोर्ट व्यवसाय चरमरा गया. शिवराज जी, आधी समस्याओं की जड़ तो आप खुद हो.