ETV Bharat / state

कांग्रेस आलाकमान से मिलकर आज कमलनाथ सौंप सकते हैं इस्तीफा, PCC में बुलाई नेताओं की बैठक

आज मंगलवार को कमलनाथ कांग्रेस आलाकमान से दिल्ली में मिलकर अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं, फिलहाल उन्होंने PCC में नेताओं की बैठक बुलाई है.

kamal nath may resign from post
कमलनाथ सौंप सकते हैं इस्तीफा
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 5, 2023, 10:04 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में कांग्रेस की करारी हार के बाद पार्टी प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ आज अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं. हार से नाराज कांग्रेस आलाकमान ने कमलनाथ से पार्टी प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के लिए कहा है, कांग्रेस आलाकमान ने कमलनाथ से हार के कारणों को लेकर रिपोर्ट मांगी है. कमलनाथ यह रिपोर्ट तैयार कर बुधवार को पार्टी आला कमान से मिल सकते हैं, उधर इसके पहले कमलनाथ ने आज चुनाव मैदान में उतरी कांग्रेस उम्मीदवारों की बैठक बुलाई है. माना जा रहा है कि कमलनाथ बैठक में अपना इस्तीफा सौंपने की पेशकश करेंगे.

कमलनाथ को चुनाव में दिया गया था फ्री हैंड: कांग्रेस आला कमान ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कमलनाथ को फ्री हैंड दिया था, इसके बाद कमलनाथ ने टिकटों को लेकर उम्मीदवारों का सर्वे कराया और अधिकांश टिकट उनकी ही अनुशंसा पर दिए गए. चुनाव के पहले कांग्रेस द्वारा दावा किया जा रहा था कि चुनाव में कांग्रेस स्पष्ट बहुमत के साथ जीत कर आएगी, लेकिन जो नतीजे सामने आए वह बिल्कुल उलट हैं. कांग्रेस की खाते में सिर्फ 66 सीटें ही आई हैं, चुनाव में कांग्रेस के कई मौजूदा विधायक भी अपनी साख नहीं बचा सके. जबकि 2018 की विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 114 विधानसभा सीटें मिली थी. विधानसभा चुनाव के नतीजे को लेकर कांग्रेस आलाकमान बिल्कुल भी खुश नहीं है, बताया जा रहा है कि पार्टी ने प्रदेश में पार्टी के खराब परफॉर्मेंस को लेकर कमलनाथ को इस्तीफा सौंपने के लिए कहा है.

Read More:

कुछ देर बाद कमलनाथ सौंप सकते हैं इस्तीफा: उधर हर के कर्म की समीक्षा के लिए कमलनाथ ने चुनाव मैदान में उतरे सभी उम्मीदवारों को कांग्रेस प्रदेश कार्यालय बुलाया है, बैठक में कमलनाथ सभी उम्मीदवारों से उनके हार के कारणों को पूछेंगे. बैठक में कमलनाथ हर की जिम्मेवारी लेते हुए अपना इस्तीफा देने की पेशकश करेंगे. बैठक के बाद कमलनाथ प्रदेश में कांग्रेस की हार के कर्म की एक रिपोर्ट तैयार करेंगे और इसे लेकर दिल्ली रवाना होंगे. कमलनाथ के मुताबिक भी दो-तीन दिन दिल्ली में ही रहेंगे, हालांकि कमलनाथ का कहना है कि वे अभी प्रदेश छोड़कर नहीं जाएंगे और लगातार यही सक्रिय रहेंगे.

भोपाल। मध्य प्रदेश में कांग्रेस की करारी हार के बाद पार्टी प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ आज अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं. हार से नाराज कांग्रेस आलाकमान ने कमलनाथ से पार्टी प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के लिए कहा है, कांग्रेस आलाकमान ने कमलनाथ से हार के कारणों को लेकर रिपोर्ट मांगी है. कमलनाथ यह रिपोर्ट तैयार कर बुधवार को पार्टी आला कमान से मिल सकते हैं, उधर इसके पहले कमलनाथ ने आज चुनाव मैदान में उतरी कांग्रेस उम्मीदवारों की बैठक बुलाई है. माना जा रहा है कि कमलनाथ बैठक में अपना इस्तीफा सौंपने की पेशकश करेंगे.

कमलनाथ को चुनाव में दिया गया था फ्री हैंड: कांग्रेस आला कमान ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कमलनाथ को फ्री हैंड दिया था, इसके बाद कमलनाथ ने टिकटों को लेकर उम्मीदवारों का सर्वे कराया और अधिकांश टिकट उनकी ही अनुशंसा पर दिए गए. चुनाव के पहले कांग्रेस द्वारा दावा किया जा रहा था कि चुनाव में कांग्रेस स्पष्ट बहुमत के साथ जीत कर आएगी, लेकिन जो नतीजे सामने आए वह बिल्कुल उलट हैं. कांग्रेस की खाते में सिर्फ 66 सीटें ही आई हैं, चुनाव में कांग्रेस के कई मौजूदा विधायक भी अपनी साख नहीं बचा सके. जबकि 2018 की विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 114 विधानसभा सीटें मिली थी. विधानसभा चुनाव के नतीजे को लेकर कांग्रेस आलाकमान बिल्कुल भी खुश नहीं है, बताया जा रहा है कि पार्टी ने प्रदेश में पार्टी के खराब परफॉर्मेंस को लेकर कमलनाथ को इस्तीफा सौंपने के लिए कहा है.

Read More:

कुछ देर बाद कमलनाथ सौंप सकते हैं इस्तीफा: उधर हर के कर्म की समीक्षा के लिए कमलनाथ ने चुनाव मैदान में उतरे सभी उम्मीदवारों को कांग्रेस प्रदेश कार्यालय बुलाया है, बैठक में कमलनाथ सभी उम्मीदवारों से उनके हार के कारणों को पूछेंगे. बैठक में कमलनाथ हर की जिम्मेवारी लेते हुए अपना इस्तीफा देने की पेशकश करेंगे. बैठक के बाद कमलनाथ प्रदेश में कांग्रेस की हार के कर्म की एक रिपोर्ट तैयार करेंगे और इसे लेकर दिल्ली रवाना होंगे. कमलनाथ के मुताबिक भी दो-तीन दिन दिल्ली में ही रहेंगे, हालांकि कमलनाथ का कहना है कि वे अभी प्रदेश छोड़कर नहीं जाएंगे और लगातार यही सक्रिय रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.