भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार के भ्रष्टाचार की पोल खोलने के लिए कांग्रेस प्रदेश भर में जन जागरण अभियान चलाएगी. इसके अलावा संभाग स्तर पर बड़े नेताओं की जन सभाएं भी कराई जाएगी. इसके तहत ग्वालियर में 22 जुलाई को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की ग्वालियर में बड़ी सभा कराई जाएगी. इसका निर्णय कांग्रेस के पॉलिटिकल अफेयर्स की बैठक में लिया गया है. बैठक में तय किया गया है कि बीजेपी के कब्जे वाली सीटों पर कांग्रेस अपने उम्मीदवारों को फाइनल कर मैदान में उतार देगी.
केन्द्रीय नेताओं की सभाओं की तैयारियां: बैठक में केन्द्रीय नेताओं की सभाओं और दौरे की कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया गया. बैठक में राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित प्रदेश कांग्रेस के तमाम बड़े नेता मौजूद थे. बैठक में प्रियंका गांधी की ग्वालियर-चंबल में सभा कराने के लिए 22 जुलाई की तारीख तय की गई. इसके अलावा प्रियंका गांधी विन्ध्य क्षेत्र में भी सभा करेंगी. बैठक मे तय किया गया है कि बीजेपी प्रदेश सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस और भी आक्रमक तरीके से मैदान में उतरे. तमाम भ्रष्टाचार के मुद्दों को लोगों तक ले जाने के लिए प्रदेश भर में जनजागरण अभियान चलाया जाएगा. इसके लिए बड़े नेताओं के अलावा प्रदेश के नेताओं की भी संभाग स्तर पर जन सभाएं होंगी.
Also Read |
अलग-अलग सीटों पर मंथन: कांग्रेस ने तय किया है कि पार्टी बीजेपी के कब्जे वाली 127 सीटों पर अगस्त माह तक उम्मीदवारों के नाम तय कर लेगी और उन्हें मैदान में काम के लिए पूरी ताकत से उतरने के लिए कहेगी, ताकि उन्हें चुनावी तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल जाए. बैठक में नेताओं के सामने शुरूआती सर्वे रिपोर्ट्स को भी रखा गया. बैठक में तय किया गया कि अगस्त माह तक चुनाव अभियान समिति और स्क्रीनिंग कमेटी की घोषणा कर दी जाए. बैठक में केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस अब तक के सबसे मजबूत संगठन के साथ 2023 के चुनाव में मैदान में उतरेगी. इसलिए एक-एक बूथ को मजबूत किया जाए. उधर बैठक के बाद पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने बताया कि बैठक में शिवराज सिंह चौहान की भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया गया है.