ETV Bharat / state

MP Congress का CM शिवराज पर हमला, पूछा 2013 में गुजरात के तत्कालीन CM को क्यों भेजे गए थे 5 करोड़ रुपए - आयकर विभाग का हवाला दिया

विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव के बाद अब सदन के बाहर भी कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सीधे निशाने (MP Congress attacks CM Shivraj) पर लिया है. कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर भ्रष्टाचार का बड़ा आरोप लगाया है. कांग्रेस मीडिया प्रभारी केके मिश्रा ने आरोप लगाया कि आयकर विभाग द्वारा मारे गए छापे में कम्प्यूटर की जांच में सामने आया है कि मुख्यमंत्री शिवराज के ओएसडी ने गुजरात के तत्कालीन सीएम को 5 करोड़ रुपए दिए.

CM Shivraj sent 5 crore rupees to CM of Gujarat
MP Congress का CM शिवराज पर हमला
author img

By

Published : Dec 23, 2022, 3:09 PM IST

Updated : Dec 23, 2022, 3:55 PM IST

भोपाल। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि छापों में मुख्यमंत्री शिवराज का परिवार बड़े पैमाने पर लेनदेन और दलाली में संलिप्त पाया गया है. छापों की अप्रेजल रिपोर्ट में मुख्यमंत्री निवास के नाम पर 3 करोड़ की एंट्री दर्ज है. कांग्रेस मीडिया प्रभारी केके मिश्रा ने आरोप लगाया कि साल 2013 में कई जगह आयकर ने छापे डाले थे, जिसमें कम्प्यूटर की जांच में सामने आया था कि 12 से 29 नवंबर 2013 को मुख्यमंत्री शिवराज के ओएसडी ने गुजरात के मुख्यमंत्री को 5 करोड़ रुपए दिए.

आयकर विभाग का हवाला दिया : मिश्रा का आरोप है कि ऐसी कई एंट्री भी आयकर विभाग को 2 नवंबर 2020 को मिली थी. केके मिश्रा ने आरोप लगाए कि प्रदेश के जनसंपर्क विभाग और माध्यम से संबंधित कुछ व्यवसायियों पर मारे गए छापों में भी जो दस्तावेज जब्त हुए थे, उनके अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज का परिवार बड़े पैमाने पर रुपयों के लेनदेन और दलाली में संलिप्त पाया गया. कांग्रेस ने कहा कि सब सिर्फ आरोप नहीं, बल्कि सरकारी जांच एजेंसी के पास मौजूद मुख्यमंत्री शिवराज के खिलाफ भ्रष्टाचार के दस्तावेज़ी प्रमाण हैं.

कांग्रेस ने सिंधिया को बताया अघोषित मुख्यमंत्री, कहा- प्रदेश में चल रहीं दो सरकारें

सीएम के रिश्तेदार अवैध रेत खनन में लगे : केके मिश्रा ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के सगे संबंधी और परिवार के लोग ट्रांसफ़र उद्योग चला रहे हैं. मुख्यमंत्री के रिश्तेदार अवैध रेत खनन में संलिप्त हैं. मुख्यमंत्री शिवराज पर लगे डंपर, सिंहस्थ, व्यापमं हनीट्रेप, ई-टेंडरिंग, रेत के अवैध उत्खनन और वृक्षारोपण जैसे घोटालों के अमिट दाग किसी से छिपे नहीं हैं.

भोपाल। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि छापों में मुख्यमंत्री शिवराज का परिवार बड़े पैमाने पर लेनदेन और दलाली में संलिप्त पाया गया है. छापों की अप्रेजल रिपोर्ट में मुख्यमंत्री निवास के नाम पर 3 करोड़ की एंट्री दर्ज है. कांग्रेस मीडिया प्रभारी केके मिश्रा ने आरोप लगाया कि साल 2013 में कई जगह आयकर ने छापे डाले थे, जिसमें कम्प्यूटर की जांच में सामने आया था कि 12 से 29 नवंबर 2013 को मुख्यमंत्री शिवराज के ओएसडी ने गुजरात के मुख्यमंत्री को 5 करोड़ रुपए दिए.

आयकर विभाग का हवाला दिया : मिश्रा का आरोप है कि ऐसी कई एंट्री भी आयकर विभाग को 2 नवंबर 2020 को मिली थी. केके मिश्रा ने आरोप लगाए कि प्रदेश के जनसंपर्क विभाग और माध्यम से संबंधित कुछ व्यवसायियों पर मारे गए छापों में भी जो दस्तावेज जब्त हुए थे, उनके अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज का परिवार बड़े पैमाने पर रुपयों के लेनदेन और दलाली में संलिप्त पाया गया. कांग्रेस ने कहा कि सब सिर्फ आरोप नहीं, बल्कि सरकारी जांच एजेंसी के पास मौजूद मुख्यमंत्री शिवराज के खिलाफ भ्रष्टाचार के दस्तावेज़ी प्रमाण हैं.

कांग्रेस ने सिंधिया को बताया अघोषित मुख्यमंत्री, कहा- प्रदेश में चल रहीं दो सरकारें

सीएम के रिश्तेदार अवैध रेत खनन में लगे : केके मिश्रा ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के सगे संबंधी और परिवार के लोग ट्रांसफ़र उद्योग चला रहे हैं. मुख्यमंत्री के रिश्तेदार अवैध रेत खनन में संलिप्त हैं. मुख्यमंत्री शिवराज पर लगे डंपर, सिंहस्थ, व्यापमं हनीट्रेप, ई-टेंडरिंग, रेत के अवैध उत्खनन और वृक्षारोपण जैसे घोटालों के अमिट दाग किसी से छिपे नहीं हैं.

Last Updated : Dec 23, 2022, 3:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.