भोपाल। प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि कमलनाथ सरकार हमारी नहीं सुनती, जिस पर मध्यप्रदेश कांग्रेस सक्रिय हो गई है. कांग्रेस ने अजय सिंह से कहा कि अगर कोई ऐसी बात है तो सार्वजनिक मंच कहने की बजाय उनको मुख्यमंत्री या प्रदेश प्रभारी से बात करना चाहिए. पार्टी और सरकार को लेकर दूसरे नेताओं की बयानबाजी पर कांग्रेस ने सख्ती दिखाते हुए कहा कि हमारे नेताओं को कोई शिकायत हो तो वह मीडिया में जाने की बजाय मुख्यमंत्री या पार्टी फोरम पर बात रखें. ऐसा पहली बार हो रहा है कि कांग्रेस अपने नेताओं की बयानबाजी को लेकर सख्ती दिखाई है.
ये भी पढ़े: फिर छलका अजय सिंह का दर्द, कहा- 'हमारी नहीं सुनती सरकार'
मध्यप्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष और संगठन प्रभारी चंद्रशेखर का कहना है कि अजय सिंह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता है, वो मंत्री रहे हैं, नेता प्रतिपक्ष भी रहे हैं. ऐसे में अगर उन्हें परेशानी है तो मुख्यमंत्री से बात करें, प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया से बात करें. कोई ऐसा काम हो तो प्रदेश कांग्रेस कमेटी में मुझसे बात करें, उनके सारे काम हम करवाएंगे.
वहीं दूसरे मंत्रियों और नेताओं के बयानों को लेकर चंद्रप्रभा शेखर ने कहा कि जो मंत्री हैं, वरिष्ठ नेता है, उनको स्वयं को समझना चाहिए कि हमारी सीमाएं क्या है, ये कोई कहने की बात नहीं है. उचित यही है कि जिन्हें कोई शिकायत है वो बात को सार्वजनिक रूप से न कह कर मुख्यमंत्री से बात करें.