ETV Bharat / state

CM शिवराज का तंज- राहुल गांधी 50 साल के हो गए, मानसिकता अभी भी 5 साल के बच्चे जैसी

author img

By

Published : Apr 26, 2023, 7:57 PM IST

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सीधे निशाने पर लेते हुए कहा कि भले ही वह 50 साल के हो गए हैं लेकिन उनकी मानसिकता अभी भी 5 साल के बच्चे जैसी है. सीएम शिवराज ने कहा कि कांग्रेस की फितरत में झूठ बोलना है. सीएम शिवराज कर्नाटक में बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे.

MP CM Shivraj target to Rahul Gandhi
सीएम शिवराज का राहुल गांधी पर तंज

भोपाल(Agency,ANI)। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कर्नाटक के दौरे पर हैं. वह वहां बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में रैलियां कर रहे हैं. इस दौरान सीएम शिवराज कांग्रेस पर काफी आक्रामक अंदाज में हमले कर रहे हैं. बुधवार को कर्नाटक के बेलगावी जिले के चिकोडी में एक रोड शो के दौरान उन्होंने कहा कि समझ में नहीं आता राहुल गांधी कब मैच्योर होंगे. राहुल गांधी ने मोदी पर टिप्पणी कर्नाटक में ही की थी और अब जब कोर्ट ने उन्हें सजा सुनाई है तो वह भाग रहे हैं. वह इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. वह नहीं जानते कि क्या कहना है और क्या करना है.

झूठ बोलते हैं कांग्रेसी : सीएम शिवराज ने कहा कि मध्यप्रदेश में राहुल गांधी ने बीते विधासनभा चुनाव प्रचार के दौरान दावा किया था कि बेरोजगार युवाओं को 4,000 रुपये मिलेंगे, लेकिन उन्हें एक पैसा नहीं दिया. अब वही राहुल गांधी झूठे वादे करने के लिए यहां भी आ रहे हैं. सीएम शिवराज ने कहा कि कांग्रेसी झूठे होते हैं, कभी अपने वादे पूरे नहीं करते. हालांकि राहुल गांधी ने महात्मा गांधी की बात मानी और संकल्प लिया कि वह कांग्रेस पार्टी को खत्म कर देंगे. आप लोग भी देखें कि कांग्रेस का अस्तित्व समाप्त हो गया है. कांग्रेस केवल तुष्टिकरण की बात करती है. कांग्रेस की पहचान '3सी' भ्रष्टाचार, अपराध और कमीशन है. जबकि भारतीय जनता पार्टी की पहचान कनेक्टिविटी, रोड कनेक्टिविटी, एयर कनेक्टिविटी, स्वच्छता और विकास है.

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...

कर्नाटक में बीजेपी ने विकास किया : सीएम शिवराज ने कहा कि बीजेपी सरकार ने कर्नाटक में विकास के नए रिकॉर्ड बनाए हैं. डबल इंजन की सरकार कर्नाटक में सिंचाई की व्यवस्था कर रही है. बीजेपी किसानों के कल्याण के लिए और 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देने के लिए काम कर रही है. जब मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी, तो उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि के किसानों के नाम तक नहीं भेजे. कांग्रेस धोखा करती है, जबकि भाजपा जनता की सेवा के लिए आगे बढ़ती है.

भोपाल(Agency,ANI)। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कर्नाटक के दौरे पर हैं. वह वहां बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में रैलियां कर रहे हैं. इस दौरान सीएम शिवराज कांग्रेस पर काफी आक्रामक अंदाज में हमले कर रहे हैं. बुधवार को कर्नाटक के बेलगावी जिले के चिकोडी में एक रोड शो के दौरान उन्होंने कहा कि समझ में नहीं आता राहुल गांधी कब मैच्योर होंगे. राहुल गांधी ने मोदी पर टिप्पणी कर्नाटक में ही की थी और अब जब कोर्ट ने उन्हें सजा सुनाई है तो वह भाग रहे हैं. वह इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. वह नहीं जानते कि क्या कहना है और क्या करना है.

झूठ बोलते हैं कांग्रेसी : सीएम शिवराज ने कहा कि मध्यप्रदेश में राहुल गांधी ने बीते विधासनभा चुनाव प्रचार के दौरान दावा किया था कि बेरोजगार युवाओं को 4,000 रुपये मिलेंगे, लेकिन उन्हें एक पैसा नहीं दिया. अब वही राहुल गांधी झूठे वादे करने के लिए यहां भी आ रहे हैं. सीएम शिवराज ने कहा कि कांग्रेसी झूठे होते हैं, कभी अपने वादे पूरे नहीं करते. हालांकि राहुल गांधी ने महात्मा गांधी की बात मानी और संकल्प लिया कि वह कांग्रेस पार्टी को खत्म कर देंगे. आप लोग भी देखें कि कांग्रेस का अस्तित्व समाप्त हो गया है. कांग्रेस केवल तुष्टिकरण की बात करती है. कांग्रेस की पहचान '3सी' भ्रष्टाचार, अपराध और कमीशन है. जबकि भारतीय जनता पार्टी की पहचान कनेक्टिविटी, रोड कनेक्टिविटी, एयर कनेक्टिविटी, स्वच्छता और विकास है.

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...

कर्नाटक में बीजेपी ने विकास किया : सीएम शिवराज ने कहा कि बीजेपी सरकार ने कर्नाटक में विकास के नए रिकॉर्ड बनाए हैं. डबल इंजन की सरकार कर्नाटक में सिंचाई की व्यवस्था कर रही है. बीजेपी किसानों के कल्याण के लिए और 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देने के लिए काम कर रही है. जब मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी, तो उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि के किसानों के नाम तक नहीं भेजे. कांग्रेस धोखा करती है, जबकि भाजपा जनता की सेवा के लिए आगे बढ़ती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.