ETV Bharat / state

CM का युवाओं से संवाद, बोले-लागा चुनरी में दाग मिटाऊं कैसे... कांग्रेस ने ली चुटकी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज युवाओं से संवाद किया. इस दौरान कई यूजर के कई सवालों के जवाब सीएम ने दिए. सीएम ने बताया उन्हें कौन सा गाना सबसे ज्यादा पसंद है. वहीं कांग्रेस ने सीएम शिवराज पर तंज कसा है.

cm shivraj
सीएम शिवराज
author img

By

Published : Feb 10, 2023, 8:36 PM IST

Updated : Feb 10, 2023, 9:06 PM IST

सीएम का युवाओं से संवाद

भोपाल। आज का जमाना सोशल मीडिया का जमाना है. दूसरे लोगों की तरह सियासी दुनिया की हस्तियां भी सोशल मीडिया के जरिए अपनी फैन फॉलोइंग को बढ़ा रहे हैं. इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए सूबे के मुखिया शिवराज सिंह ने युवाओं से इंस्टाग्राम पर संवाद किया. सीएम शिवराज से युवाओं ने ढेरों सवाल भी पूछे, लेकिन इस दौरान एक रोचक सवाल के जवाब में सीएम ने लागा चुनरी में दाग गाने को अपना पंसदीदा गाना बताया. वहीं सीएम के इस अंदाज पर कांग्रेस ने चुटकी लेते हुए कहा कि बस 7-8 महीनों की बात है.

सीएम को पसंद ये गायक: दरअसल आज सीएम शिवराज इंस्टाग्राम पर युवाओं से संवाद कर रहे थे. इस दौरान एक यूजर ने पूछा मामा बताइये आपको कौन सा गाना पसंद है और आप गाना कब सुनते हैं, तो सीएम ने राज खोलते हुए कहा कि उन्हें एक गाना नहीं बहुत सारे गाने पसंद हैं. सीएम ने कहा कि उन्हें मन्ना डे का गाना खूब अच्छा लगता है, किशोर कुमार भी सीएम को पसंद हैं तो वहीं शिवराज मुकेश की आवाज को भी खूब पसंद करते हैं.

नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर फिर कसा तंज, कोरोना जैसे वैरिएंट पैदा हो रहे कांग्रेस में

सीएम ने को पसंद ये गीत: सीएम शिवराज ने कहा उन्हें एक नहीं कई गाने पसंद है. जिसमें एक है ओढ़ी चुनरिया आत्मा मेरी, मैल है माया जाल, ये दुनिया मेरे बाबुल का घर, वो दुनिया ससुराल, जाके बाबुल से नैना मिलाऊ कैसे, लागा चुनरी में दाग छुपाऊं कैसे. सीएम को मन्नाडे का यह गीत अद्भुत लगता है. दूसरा गीत जो किशोर कुमार का है, रुक जाना नहीं, तू कहीं हार के... सीएम ने बताया इस गीत से उन्हें प्रेरणा मिलती है. वहीं एक और गीत मुकेश कुमार का है ऐ भाई जरा देख के...इस गीत से भी सीएम प्रेरित होते हैं.

सीएम ने बताया अरेंज मैरिज या लव मैरिज हुई: इसके अलावा भी सीएम से कई दिलचस्प सवाल पूछे गए, जिसमें से एक यूजर ने पूछा कि आपकी अरेंज मैरिज हुई या फिर लव मैरिज. जिसके जवाब में सीएम बोले देखिए मैं अपनी पत्नी को प्रेम करता हूं, हर एक को करना चाहिए. मेरी शादी अरेंज मैरिज है, जब में छोटा था मेरी का निधन हो गया था, तो पिताजी ने शादी कराई. सीएम ने बताया पति-पत्नी के बीच आपसी समझ और प्रेम होना जरूरी है. वहीं एक यूजर ने सीएम से उनकी सफलता का राज पूछा, जिस पर सीएम ने बताया कि आप लक्ष्य निर्धारित कीजिए, आपको करना क्या है. लक्ष्य निर्धारित करके इस लक्ष्य तक पहुंचने का रोड मैप बनाइए और उस रोडमैप पर चलिए, उसके लिए घन घोर परिश्रम करना पड़ता है.

पन्ना कलेक्टर संजय मिश्रा लड़ लें बीजेपी से चुनाव...हैसियत पता चल जाएगी-गोविंद सिंह

कांग्रेस ने क्यों कसा तंज: वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस संवाद पर कांग्रेस ने तंज कसा है. सीएम के लागा चुनरी में दाग... गाने पर कांग्रेस ने निशाना साधते हुए कहा कि चिंता मत कीजिए सिर्फ 8-9 महीने, पर दाग नहीं मिटेंगे.

सीएम का युवाओं से संवाद

भोपाल। आज का जमाना सोशल मीडिया का जमाना है. दूसरे लोगों की तरह सियासी दुनिया की हस्तियां भी सोशल मीडिया के जरिए अपनी फैन फॉलोइंग को बढ़ा रहे हैं. इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए सूबे के मुखिया शिवराज सिंह ने युवाओं से इंस्टाग्राम पर संवाद किया. सीएम शिवराज से युवाओं ने ढेरों सवाल भी पूछे, लेकिन इस दौरान एक रोचक सवाल के जवाब में सीएम ने लागा चुनरी में दाग गाने को अपना पंसदीदा गाना बताया. वहीं सीएम के इस अंदाज पर कांग्रेस ने चुटकी लेते हुए कहा कि बस 7-8 महीनों की बात है.

सीएम को पसंद ये गायक: दरअसल आज सीएम शिवराज इंस्टाग्राम पर युवाओं से संवाद कर रहे थे. इस दौरान एक यूजर ने पूछा मामा बताइये आपको कौन सा गाना पसंद है और आप गाना कब सुनते हैं, तो सीएम ने राज खोलते हुए कहा कि उन्हें एक गाना नहीं बहुत सारे गाने पसंद हैं. सीएम ने कहा कि उन्हें मन्ना डे का गाना खूब अच्छा लगता है, किशोर कुमार भी सीएम को पसंद हैं तो वहीं शिवराज मुकेश की आवाज को भी खूब पसंद करते हैं.

नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर फिर कसा तंज, कोरोना जैसे वैरिएंट पैदा हो रहे कांग्रेस में

सीएम ने को पसंद ये गीत: सीएम शिवराज ने कहा उन्हें एक नहीं कई गाने पसंद है. जिसमें एक है ओढ़ी चुनरिया आत्मा मेरी, मैल है माया जाल, ये दुनिया मेरे बाबुल का घर, वो दुनिया ससुराल, जाके बाबुल से नैना मिलाऊ कैसे, लागा चुनरी में दाग छुपाऊं कैसे. सीएम को मन्नाडे का यह गीत अद्भुत लगता है. दूसरा गीत जो किशोर कुमार का है, रुक जाना नहीं, तू कहीं हार के... सीएम ने बताया इस गीत से उन्हें प्रेरणा मिलती है. वहीं एक और गीत मुकेश कुमार का है ऐ भाई जरा देख के...इस गीत से भी सीएम प्रेरित होते हैं.

सीएम ने बताया अरेंज मैरिज या लव मैरिज हुई: इसके अलावा भी सीएम से कई दिलचस्प सवाल पूछे गए, जिसमें से एक यूजर ने पूछा कि आपकी अरेंज मैरिज हुई या फिर लव मैरिज. जिसके जवाब में सीएम बोले देखिए मैं अपनी पत्नी को प्रेम करता हूं, हर एक को करना चाहिए. मेरी शादी अरेंज मैरिज है, जब में छोटा था मेरी का निधन हो गया था, तो पिताजी ने शादी कराई. सीएम ने बताया पति-पत्नी के बीच आपसी समझ और प्रेम होना जरूरी है. वहीं एक यूजर ने सीएम से उनकी सफलता का राज पूछा, जिस पर सीएम ने बताया कि आप लक्ष्य निर्धारित कीजिए, आपको करना क्या है. लक्ष्य निर्धारित करके इस लक्ष्य तक पहुंचने का रोड मैप बनाइए और उस रोडमैप पर चलिए, उसके लिए घन घोर परिश्रम करना पड़ता है.

पन्ना कलेक्टर संजय मिश्रा लड़ लें बीजेपी से चुनाव...हैसियत पता चल जाएगी-गोविंद सिंह

कांग्रेस ने क्यों कसा तंज: वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस संवाद पर कांग्रेस ने तंज कसा है. सीएम के लागा चुनरी में दाग... गाने पर कांग्रेस ने निशाना साधते हुए कहा कि चिंता मत कीजिए सिर्फ 8-9 महीने, पर दाग नहीं मिटेंगे.

Last Updated : Feb 10, 2023, 9:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.