भोपाल। पीएम मोदी को कई बार भगवान बता चुके सीएम शिवराज ने कहा है कि, अब तो पाकिस्तान वाले भी ये मना रहे हैं कि हे अल्लाह हमारे पास भी मोदी होता. सीएम शिवराज कर्नाटक के दौरे पर हैं. यहां विजय संकल्प यात्रा में रोड शो के दौरान उन्होने ये बयान दिया. हांलाकि ये पहला मौका नहीं है सीएम शिवराज पीएम मोदी की शान मे पहले भी इस तरह के बयान देते रहे हैं. यूपी चुनाव के दौरान शिवराज ने पीएम मोदी और सीएम योगी को भगवान का अवतार बता दिया था.
-
#VijayaSankalpaYatre organised by @BJP4Karnataka. #BJPYeBharavase #Vijayanagara #Hosapete https://t.co/Wls3aflRTZ
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) March 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#VijayaSankalpaYatre organised by @BJP4Karnataka. #BJPYeBharavase #Vijayanagara #Hosapete https://t.co/Wls3aflRTZ
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) March 16, 2023#VijayaSankalpaYatre organised by @BJP4Karnataka. #BJPYeBharavase #Vijayanagara #Hosapete https://t.co/Wls3aflRTZ
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) March 16, 2023
हे अल्लाह हमारे पास भी मोदी होता: कर्नाटक के दौरे पर गए सीएम शिवराज ने विजय संकल्प यात्रा को संबोधित करते हुए कहा कि, आज हम ये गर्व से कह सकते है कि दुनिया में चाहे जहां चले जाएं. मोदी मोदी के नारे पूरे विश्व में गूंज रहे है. पाकिस्तान वाले भी मना रहे हैं हे अल्लाह हमारे पास भी मोदी होता. शिवराज ने कहा कि वैशवशाली, गौरवशाली भारत, सम्पन्न और समृध्द भारत और एक शक्तिशाली भारत का निर्माण नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हो रहा है.
पहले कर चुके हैं कृष्ण से तुलना: सीएम शिवराज ने पहली बार पीएम मोदी के शान में कसीदे नहीं पढ़ें है. इसके पहले भी कमलनाथ सरकार गिरने के बाद जब शिवराज ने सत्ता संभाली थी. तब सरकार के सौ दिन पूरे होने पर ही सीएम शिवराज ने इसी तरह का बयान दिया था. तब शिवराज ने पीएम मोदी की तुलना श्री कृष्ण से कर दी थी. उन्होंने कहा था कि जब जब धरती पर अधर्म बढ़ता है धर्म की हानि होती है तब तब भगवान धरती पर जाएंगे. भगवान हर बार जन्म नहीं लेते वो नरेन्द्र मोदी जैसे नेता को भेज देते हैं. उन्होंने कहा कि जब भी पीएम मोदी को देखता हूं तो लगता है कि बिना ईश्वरीय शक्ति से कोई व्यक्ति इतना काम नहीं कर सकता.
कर्नाटक के दौरे पर हैं शिवराज: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कर्नाटक के दौरे पर हैं. यहां वे रोड शो के साथ ओबीसी सम्मेलन में शामिल हो रहे हैं. कर्नाटक के विजय नगर जिले के होसपेट में बीजेपी विजय संकल्प यात्रा में तीन रोड शो आयोजित कर रही है. जिसमे सीएम शिवराज शामिल हुए हैं. इसके अलावा वे ओबीसी समावेश कार्यक्रम का भी हिस्सा हैं. चुनावी तैयारियों के मद्देनजर कर्नाटक में चार विजय संकल्प रथ यात्रा निकाल रही है. विजय संकल्प रथ यात्रा के 75 जनसभाएं और 150 रोड शो आयोजित किए गए हैं.