भोपाल। प्रदेश में लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 की लॉन्चिंग हुई. प्रदेश में 2 मई से 11 मई तक लाड़ली लक्ष्मी उत्सव भी मनाया जा रहा है. इसी के तहत भोपाल में रविवार को राज्य स्तरीय कार्यक्रम लाल परेड पर आयोजित किया गया. कार्यक्रम के दौरान लाड़ली पुस्तिका एवं लाड़ली लक्ष्मी योजना के ब्रोशर का विमोचन और लाड़ली ई-संवाद एप भी लांच किया जाएगा. कार्यक्रम में प्रदेश की सभी लाड़ली लक्ष्मियों के अभिभावक वर्चुअली जुड़ेंगे. इधर लाड़ली लक्ष्मी 2.0 की लाॅचिंग पर कांग्रेस ने निशाना साधा है. कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी की सरकार में प्रदेश में लाड़लियां सुरक्षित नहीं हैं. सरकार योजना के नाम पर ईवेंट मैनेजमेंट कर रही है.
नए रूप में लाड़ली लक्ष्मी योजना: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने योजना की लांचिंग को लेकर अपने ट्वीट में लिखा कि, "आज का दिन मध्यप्रदेश के लिए ऐतिहासिक है, Shivraj Ki ladli का दिवस है! 'लाड़ली लक्ष्मी योजना' के दूसरे चरण का शुभारंभ न केवल बेटियों को सशक्त बनाएगा, बल्कि बेटियों के ही सहयोग से मध्यप्रदेश और हमारे देश को समृद्ध और संपन्न बनाने का मार्ग भी प्रशस्त करेगा. आज MothersDay का उत्सव है तो ShivrajKiLadli का भी उत्सव है. आज मेरी बेटियों को मां के साथ शिवराज मामा का प्रेम और आशीर्वाद भी मिलेगा. नये रूप के साथ लाड़ली लक्ष्मी योजना मेरी भांजियों को नयी उड़ान देगी, नयी पहचान देगी, नया आकाश देगी". (cm will give new gifts)
-
लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 का शुभारंभ
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) May 8, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आज, शाम 6 बजे #MPKiLadli pic.twitter.com/oiyFdzEjPx
">लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 का शुभारंभ
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) May 8, 2022
आज, शाम 6 बजे #MPKiLadli pic.twitter.com/oiyFdzEjPxलाडली लक्ष्मी योजना 2.0 का शुभारंभ
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) May 8, 2022
आज, शाम 6 बजे #MPKiLadli pic.twitter.com/oiyFdzEjPx
-
मध्य प्रदेश की तस्वीर और समाज की सोच बदल देने वाली #LadliLaxmiYojna के दूसरे चरण का भव्य शुभारंभ आज करेंगे मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी। शिक्षित होंगी बेटियां, कौशल संपन्न होंगी बेटियां, आगे बढ़ेंगी बेटियां।
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) May 8, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
स्थान: लाल परेड ग्राउंड, भोपाल
समय: शाम 6 बजे#ShivrajKiladli pic.twitter.com/t2QuI4q9jZ
">मध्य प्रदेश की तस्वीर और समाज की सोच बदल देने वाली #LadliLaxmiYojna के दूसरे चरण का भव्य शुभारंभ आज करेंगे मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी। शिक्षित होंगी बेटियां, कौशल संपन्न होंगी बेटियां, आगे बढ़ेंगी बेटियां।
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) May 8, 2022
स्थान: लाल परेड ग्राउंड, भोपाल
समय: शाम 6 बजे#ShivrajKiladli pic.twitter.com/t2QuI4q9jZमध्य प्रदेश की तस्वीर और समाज की सोच बदल देने वाली #LadliLaxmiYojna के दूसरे चरण का भव्य शुभारंभ आज करेंगे मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी। शिक्षित होंगी बेटियां, कौशल संपन्न होंगी बेटियां, आगे बढ़ेंगी बेटियां।
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) May 8, 2022
स्थान: लाल परेड ग्राउंड, भोपाल
समय: शाम 6 बजे#ShivrajKiladli pic.twitter.com/t2QuI4q9jZ
सरकार पर आरोप: पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने आरोप लगाया कि प्रदेश में लाड़ली लक्ष्मियां सुरक्षित नहीं हैं.आए दिन बच्चियों के साथ आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. सरकार महंगाई, बेरोजगारी, बिजली की समस्या को छुपाने के लिए योजनाओं की री-लॉन्चिंग के नाम पर ईवेंट मैनेजमेंट कर रही है. पीसी शर्मा का कहना है कि लाड़ली लक्ष्मी 2.0 की लाॅचिंग में सरकार 25-25 हजार रुपए दे रही है. इसकी जगह सरकार को 50-50 हजार रुपये देना चहिए. इससे लाड़ली अपनी पढ़ाई पूरी कर सकेगी.(PC Sharma targeted on mp government)