ETV Bharat / state

एमपी के शपथ ग्रहण से उमा भारती ने क्यों बनाई दूरी, क्या नाराज हैं ये फायरब्रांड नेत्री - लाड़ली बहना योजना की तारीफ

मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह से पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने दूरी बनाकर रखी. वह इस समारोह में नहीं पहुंची. हालांकि उनका कहना है कि उन्हें स्लिप डिस्क है. इसलिए इस समारोह में नहीं गईं. हालांकि सियासी गलियारों में चर्चा है कि उमाभारती अपनी उपेक्षा से नाराज हैं. बता दें कि एक दिन पहले ही नए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उमाभारती से उनके निवास पर जाकर आशीर्वाद लिया था.

Uma Bharti distance oath programme
एमपी के शपथ ग्रहण से उमा भारती ने बनाई दूरी
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 13, 2023, 4:37 PM IST

भोपाल। बीजेपी की फायर ब्रांड नेत्री उमा भारती बीजेपी से आजकल नाराज चल रही हैं. सियासी गलियारों में यह चर्चा जोरों पर है कि उमा भारती को पहले भी बीजेपी ने अपने कार्यक्रमों में नहीं बुलाया. इसीलिए उमा भारती को इस बार आमंत्रण तो दिया गया लेकिन उन्होंने स्लिप डिस्क का बहाना बना लिया. अपने बयानों से बीजेपी की मुश्किलें खड़ी करने वाली उमा भारती इस बार फिर चर्चा में हैं. खासतौर से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शपथ कार्यक्रम को लेकर. इस बार उन्होंने बताया कि मेरी स्लिप डिस्क है, जिसकी वजह से शपथ ग्रहण समारोह में नहीं पहुंच सकती.

लाड़ली बहना योजना की तारीफ की थी : एक तरफ शिवराज की लाड़ली बहना स्कीम को लेकर भाजपा नेता तारीफ करने से बच रहे हैं तो वहीं उमा भारती ने 3 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के रिजल्ट आने के बाद 4 दिसंबर को बीजेपी की जीत के लिए मोदी की गारंटी और लाड़ली बहना ने आशीर्वाद को अहम बताया था, लेकिन उमा ने अपने ट्वीट में शिवराज सिंह का कोई जिक्र नहीं किया था. बीजेपी में उमा को जन आशीर्वाद यात्रा में आमंत्रित नहीं किया था, जिसके चलते अपनी नाराजगी भी व्यक्त की थी. उन्होंने कहा था कि मैं नाराज हूं कि मुझे विधानसभा चुनाव में जन आशीर्वाद यात्रा निकल गई, उसके शुभारंभ के मौके पर उन्हें नहीं बुलाया गया. हालांकि उसके बाद किसी भी बीजेपी नेता का कोई रिएक्शन नहीं आया था.

ये खबरें भी पढ़ें...

उम्मीदवारों की सूची पर जताई थी आपत्ति : उमाभारती विधानसभा चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवारों की सूची पर भी सवाल उठाया था. उन्होंने कहा था कि ओबीसी वर्ग की महिलाओं को पर्याप्त टिकट नहीं दिए गए. अभी तो आखिरी सूची के बाद हम इसका भी आकलन कर लेंगे कि कितने पिछड़े वर्गों की महिलाओं को टिकट मिले. इससे मेरी पिछड़े वर्गों की महिलाओं के आरक्षण की मांग सबको सही लगेगी. बता दें कि केंद्र द्वारा महिला आरक्षण बिल पर भी उमा भारती ने पार्टी की गाइडलाइन से हटकर नाराजगी जताई थी.

भोपाल। बीजेपी की फायर ब्रांड नेत्री उमा भारती बीजेपी से आजकल नाराज चल रही हैं. सियासी गलियारों में यह चर्चा जोरों पर है कि उमा भारती को पहले भी बीजेपी ने अपने कार्यक्रमों में नहीं बुलाया. इसीलिए उमा भारती को इस बार आमंत्रण तो दिया गया लेकिन उन्होंने स्लिप डिस्क का बहाना बना लिया. अपने बयानों से बीजेपी की मुश्किलें खड़ी करने वाली उमा भारती इस बार फिर चर्चा में हैं. खासतौर से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शपथ कार्यक्रम को लेकर. इस बार उन्होंने बताया कि मेरी स्लिप डिस्क है, जिसकी वजह से शपथ ग्रहण समारोह में नहीं पहुंच सकती.

लाड़ली बहना योजना की तारीफ की थी : एक तरफ शिवराज की लाड़ली बहना स्कीम को लेकर भाजपा नेता तारीफ करने से बच रहे हैं तो वहीं उमा भारती ने 3 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के रिजल्ट आने के बाद 4 दिसंबर को बीजेपी की जीत के लिए मोदी की गारंटी और लाड़ली बहना ने आशीर्वाद को अहम बताया था, लेकिन उमा ने अपने ट्वीट में शिवराज सिंह का कोई जिक्र नहीं किया था. बीजेपी में उमा को जन आशीर्वाद यात्रा में आमंत्रित नहीं किया था, जिसके चलते अपनी नाराजगी भी व्यक्त की थी. उन्होंने कहा था कि मैं नाराज हूं कि मुझे विधानसभा चुनाव में जन आशीर्वाद यात्रा निकल गई, उसके शुभारंभ के मौके पर उन्हें नहीं बुलाया गया. हालांकि उसके बाद किसी भी बीजेपी नेता का कोई रिएक्शन नहीं आया था.

ये खबरें भी पढ़ें...

उम्मीदवारों की सूची पर जताई थी आपत्ति : उमाभारती विधानसभा चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवारों की सूची पर भी सवाल उठाया था. उन्होंने कहा था कि ओबीसी वर्ग की महिलाओं को पर्याप्त टिकट नहीं दिए गए. अभी तो आखिरी सूची के बाद हम इसका भी आकलन कर लेंगे कि कितने पिछड़े वर्गों की महिलाओं को टिकट मिले. इससे मेरी पिछड़े वर्गों की महिलाओं के आरक्षण की मांग सबको सही लगेगी. बता दें कि केंद्र द्वारा महिला आरक्षण बिल पर भी उमा भारती ने पार्टी की गाइडलाइन से हटकर नाराजगी जताई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.