ETV Bharat / state

MP Chunav 2023: शिवराज के चेहरे पर चुनाव लड़ेगी BJP, विनय सहस्त्रबुद्धे बोले-दूसरी पार्टियां बांट रही मुफ्त रेवड़ियां

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल बीजेपी के सांसद व प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे पहुंचे. जहां उन्होंने पीएम मोदी के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई. साथ ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बदले जाने के सवाल पर विनय सहस्त्रबुद्धे जवाब नहीं दे पाए.

MP Chunav 2023
भोपाल पहुंचे विनय सहस्त्रबुद्धे
author img

By

Published : Jun 2, 2023, 5:20 PM IST

भोपाल। एमपी बीजेपी में चेहरों के बदलने की अटकलों पर बीजेपी के प्रदेश प्रभारी और सांसद रहे विनय सहस्त्रबुद्धे ने कहा कि एमपी में जो चुनाव लड़े जाएंगे, वे शिवराज सिंह के चेहरे पर ही लड़े जाएंगे. साथ ही पीएम मोदी का मंत्र सबका साथ, सबका विकास, विश्वास और प्रयास का जो नारा है. इन्हीं नीतियों पर पार्टी चुनावी मैदान में उतरेगी. सहस्त्रबुद्धे मोदी सरकार के नौ साल के कार्यकाल की उपलब्धियां बताने के लिए भोपाल पहुंचे थे.

बीजेपी में चल रही अंतर्कलह: एमपी में बीजेपी में इस वक्त अंतर्कलह खुलकर सामने आने लगी है. अनुशासन की पार्टी में खुलकर अनुशासनहीनता होने लगी है . पार्टी कार्यकर्ता खुलकर अपनी बात कहने लगे हैं और खासतौर से प्रदेश अध्यक्ष को लेकर कार्यकर्ता खुलकर बोल रहे हैं. अमूमन बीजेपी में अभी तक ऐसा नहीं हुआ है, लेकिन पार्टी के सामने दिक्कत ये है कि किस-किस को पार्टी हटाएगी. हालांकि 2023 का चुनाव फिर शिवराज के नेतृत्व में लड़ा जाएगा.

  • प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने समाज के हर वर्ग का ख्याल रखने की पहल की है। कांग्रेस के दौरान दिव्यांग तबका, रेहड़ी पटरी उपेक्षित रहा है। मोदी सरकार में दिव्यांगों, रेहड़ी - पटरी वर्ग के उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं बनाई गई है।
    - डॉ @Vinay1011#9YearsOfSeva pic.twitter.com/OkKMi0voVy

    — BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) June 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रदेश अध्यक्ष के सवाल पर गोल-मोल जवाब: बीजेपी में प्रदेस अध्यक्ष बदलने और नए चेहरे को लेकर लेकर पार्टी में कयास लगने शुरु हो गए थे. साथ ही सोशल मीडिया पर प्रहलाद पटेल के प्रदेश अध्यक्ष बनने की खबरें सोशल मीडिया पर खूब चली, लेकिन अभी भी प्रदेश अध्यक्ष को लेकर पार्टी के बड़े नेता खुलकर कुछ नहीं बोल रहे हैं. पूर्व प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे ने कहा कि ये भविष्य की बात है. ऐसे सवालों का जबाव मैं कैसे दे सकता हूं. ऐसे में उनके बयान को लेकर कहा जा सकता है कि फिलहाल पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष को लेकर अपने पत्ते नहीं खोले हैं.

दूसरी पार्टियां बांट रही हैं मुफ्त रेवड़ियां: मोदी सरकार के नौ साल पूरे हुए हैं. इसे लेकर विनय सहस्त्रबुद्धे ने कहा कि हम दूसरी पार्टियों की तरह रेवड़ियां नहीं बांट रहें, बल्कि दूसरी पार्टियों में ये कल्चर है, लेकिन मोदी सरकार में ये नहीं है. हम मुफ्त रेवड़ियां नहीं बांट रहे, बल्कि हमारी पार्टी तो वंचित लोगों के लिए काम कर रही है. उन्होंने माना कि अभी जल जीवन मिशन का काम 40 प्रतिशत बचा हुआ है.

कुछ खबरें यहां पढ़ें

पीएम मोदी के 9 साल पूरे होने पर बताए विकास कार्य: मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर बीजेपी अपने कार्यकाल में किये विकास कार्य और योजनाओं का ब्यौरा जनता के सामने पेश कर रही है. इसी कड़ी में आज भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के अध्यक्ष डॉ विनय सहस्त्रबुद्धे ने कहा कि बीजेपी एक संस्था है, इसमें नेता और सरकार बदल सकती है, लेकिन सोच वो ही रहती है. उन्होंने ये भी कहा कि पीएम मोदी ने 2014 में सुशासन और विकास की सोच के साथ चुनाव लड़ा था. जो अब सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास में तक पहुंच गया है. मोदी सरकार का लक्ष्य समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति का विकास है.

भोपाल। एमपी बीजेपी में चेहरों के बदलने की अटकलों पर बीजेपी के प्रदेश प्रभारी और सांसद रहे विनय सहस्त्रबुद्धे ने कहा कि एमपी में जो चुनाव लड़े जाएंगे, वे शिवराज सिंह के चेहरे पर ही लड़े जाएंगे. साथ ही पीएम मोदी का मंत्र सबका साथ, सबका विकास, विश्वास और प्रयास का जो नारा है. इन्हीं नीतियों पर पार्टी चुनावी मैदान में उतरेगी. सहस्त्रबुद्धे मोदी सरकार के नौ साल के कार्यकाल की उपलब्धियां बताने के लिए भोपाल पहुंचे थे.

बीजेपी में चल रही अंतर्कलह: एमपी में बीजेपी में इस वक्त अंतर्कलह खुलकर सामने आने लगी है. अनुशासन की पार्टी में खुलकर अनुशासनहीनता होने लगी है . पार्टी कार्यकर्ता खुलकर अपनी बात कहने लगे हैं और खासतौर से प्रदेश अध्यक्ष को लेकर कार्यकर्ता खुलकर बोल रहे हैं. अमूमन बीजेपी में अभी तक ऐसा नहीं हुआ है, लेकिन पार्टी के सामने दिक्कत ये है कि किस-किस को पार्टी हटाएगी. हालांकि 2023 का चुनाव फिर शिवराज के नेतृत्व में लड़ा जाएगा.

  • प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने समाज के हर वर्ग का ख्याल रखने की पहल की है। कांग्रेस के दौरान दिव्यांग तबका, रेहड़ी पटरी उपेक्षित रहा है। मोदी सरकार में दिव्यांगों, रेहड़ी - पटरी वर्ग के उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं बनाई गई है।
    - डॉ @Vinay1011#9YearsOfSeva pic.twitter.com/OkKMi0voVy

    — BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) June 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रदेश अध्यक्ष के सवाल पर गोल-मोल जवाब: बीजेपी में प्रदेस अध्यक्ष बदलने और नए चेहरे को लेकर लेकर पार्टी में कयास लगने शुरु हो गए थे. साथ ही सोशल मीडिया पर प्रहलाद पटेल के प्रदेश अध्यक्ष बनने की खबरें सोशल मीडिया पर खूब चली, लेकिन अभी भी प्रदेश अध्यक्ष को लेकर पार्टी के बड़े नेता खुलकर कुछ नहीं बोल रहे हैं. पूर्व प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे ने कहा कि ये भविष्य की बात है. ऐसे सवालों का जबाव मैं कैसे दे सकता हूं. ऐसे में उनके बयान को लेकर कहा जा सकता है कि फिलहाल पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष को लेकर अपने पत्ते नहीं खोले हैं.

दूसरी पार्टियां बांट रही हैं मुफ्त रेवड़ियां: मोदी सरकार के नौ साल पूरे हुए हैं. इसे लेकर विनय सहस्त्रबुद्धे ने कहा कि हम दूसरी पार्टियों की तरह रेवड़ियां नहीं बांट रहें, बल्कि दूसरी पार्टियों में ये कल्चर है, लेकिन मोदी सरकार में ये नहीं है. हम मुफ्त रेवड़ियां नहीं बांट रहे, बल्कि हमारी पार्टी तो वंचित लोगों के लिए काम कर रही है. उन्होंने माना कि अभी जल जीवन मिशन का काम 40 प्रतिशत बचा हुआ है.

कुछ खबरें यहां पढ़ें

पीएम मोदी के 9 साल पूरे होने पर बताए विकास कार्य: मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर बीजेपी अपने कार्यकाल में किये विकास कार्य और योजनाओं का ब्यौरा जनता के सामने पेश कर रही है. इसी कड़ी में आज भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के अध्यक्ष डॉ विनय सहस्त्रबुद्धे ने कहा कि बीजेपी एक संस्था है, इसमें नेता और सरकार बदल सकती है, लेकिन सोच वो ही रहती है. उन्होंने ये भी कहा कि पीएम मोदी ने 2014 में सुशासन और विकास की सोच के साथ चुनाव लड़ा था. जो अब सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास में तक पहुंच गया है. मोदी सरकार का लक्ष्य समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति का विकास है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.