ETV Bharat / state

चुनाव सामग्री देकर मतदान केंद्रों के लिए दलों को किया रवाना, शुक्रवार सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 16, 2023, 4:19 PM IST

Updated : Nov 16, 2023, 5:15 PM IST

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कल 17 नवंबर को मतदान होना है. सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सुबह 7 बजे से शुरू होने वाली मतदान प्रक्रिया शाम 6 बजे तक चलेगी. इसके लिए गुरुवार को जिला मुख्लालयों से मतदान दलों को रवाना किया गया. सुरक्षा के लिहाज व्यापक व्यवस्था की गई है. गुरुवार सुबह प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मतदान केंद्रों के लिए सामग्री का वितरण किया गया. इसके बाद मतदान दलों को बसों से रवाना किया गया.

MP Chunav 2023
चुनाव सामग्री देकर मतदान केंद्रों के लिए दलों को किया रवाना

भोपाल। राजधानी भोपाल की 7 विधानसभा सीटों पर चुनाव के लिए मतदान दल हो गए. इनके लिए 2049 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. लाल परेड ग्राउंड में हर एक मतदान केंद्र के लिए अलग से टेबल लगाई गई. जहां से ईवीएम को चेक कर उन्हें ईवीएम और मतदान सामग्री देकर रवाना किया गया. हर काउंटर से एक बार में 14 कर्मचारियों को ईवीएम व निर्वाचन सामग्री दी गई. चुनाव आयोग द्वारा अधिकृत की गई बसों द्वारा इन्हें अलग-अलग मतदान केद्रों के लिए रवाना किया गया. जिला निर्वाचन अधिकारी भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह भी लाल परेड ग्राउंड पहुंचेऔर उन्होंने वहां चुनाव ड्यूटी पर जा रहे हैं कर्मचारियों से बात भी की. निर्वाचन आयोग ने 500 बसों को अधिग्रहित किया है.

उज्जैन जिले में 1824 मतदान केंद्र : उज्जैन जिले की सातों विधानसभा सीटों के लिए 1824 मतदान केंद्र बनाए गए. 68 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं और 464 ऐसे मतदान केंद्र है, जिनका जिम्मा महिलाएं उठाएंदी. 4000 से अधिक सुरक्षाकर्मी लगाए गए हैं. मतदान दलों की मॉनिटरिंग जीपीएस के माध्यम से की गई. उज्जैन जिले में 1532989 मतदाता मतदान कर प्रदेश सरकार बनाने में अपनी भूमिका निभाएंगे. उज्जैन एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि 8040 मतदान कर्मियों की सुरक्षा के लिए करीब 4000 से अधिक सुरक्षा कर्मियों को लगाया गया है. 241 क्रिटिकल मतदान केन्द्रो को चिह्नित किया है. 1091 पर वेब कास्टिंग के माध्यम से प्रसारण भी होगा. मतदान के लिए 185 सेक्टर ऑफिसर को लगाया है.

सीहोर जिले में भी तैयारियां पूरी : सीहोर जिले में मतदान की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. जिले के 9 लाख 97 हजार 959 मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. जिले की चारों विधानसभा सीटों में 6206 कर्मचारी मतदान कराएंगे. 90 पोलिंग बूथों की कमान होगी 661 महिला कर्मी के हाथों में होगी. 327 माइक्रो आर्ब्जवर रखेंगे मतदान पर नजर. जिले की चारों विधानसभा सीटों के लिए 129 सेक्टर अधिकारी बनाए गए. 4067 सुरक्षा जवानों की लगाई गई ड्यूटी. जिले में कुल 1238 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. इसमें बुधनी में 363, आष्टा में 335, इछावर में 275 तथा सीहोर में 265 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं.

दिव्यांग व बुजुर्गों के लिए विशेष इंतजाम : ग्वालियर में कलेक्टर अक्षय कुमार ने बताया कि मतदान सामग्री वितरण की व्यवस्था दो हिस्सों में की गई. पहले उन लोगों को सामग्री का वितरण किया गया जिनकी बसें दूर विधानसभा क्षेत्र डबरा, भितरवार, ग्रामीण इंटीरियर में जानी है. उनकी बसें भी तेजी से निकल रही हैं. सेकंड हाफ में उन लोगों को वितरण किया गया जो नजदीक हैं. ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व और दक्षिण की सीटों भी वितरण शुरू हुआ. कई आदर्श मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं. साथी ही मतदान केद्रों पर तैनात स्टाफ को निर्देशित किया गया है कि गर्भवती महिलाएं, दिव्यांग एवं बुजुर्गों को इंतजार ना करना पड़े. ग्वालियर एसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि तकरीबन 7000 के पुलिस बल के बीच मतदान पूरी सुरक्षात्मक रूप से कराया जाएगा.

ALSO READ:

मंडला में पूरी तैयारियां : मंडला में भी शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में सभी तरह की तैयारियां की गईं. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना एवं पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने सामग्री वितरण स्थल का निरीक्षण किया. बिछिया विधानसभा सीट के लिए 17, निवास विधानसभा के लिए 16 तथा मंडला विधानसभा के लिए 14 काउंटर बनाए गए. प्रत्येक विधानसभा सीट में 2-2 रिजर्व काउंटर भी बनाए गए. एक काउंटर से 2 सेक्टर की सामग्री का वितरण किया गया. मतदान दलों को मूल आदेश वितरण के लिए प्रति विधानसभा 16 काउंटर बनाए गए.

भोपाल। राजधानी भोपाल की 7 विधानसभा सीटों पर चुनाव के लिए मतदान दल हो गए. इनके लिए 2049 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. लाल परेड ग्राउंड में हर एक मतदान केंद्र के लिए अलग से टेबल लगाई गई. जहां से ईवीएम को चेक कर उन्हें ईवीएम और मतदान सामग्री देकर रवाना किया गया. हर काउंटर से एक बार में 14 कर्मचारियों को ईवीएम व निर्वाचन सामग्री दी गई. चुनाव आयोग द्वारा अधिकृत की गई बसों द्वारा इन्हें अलग-अलग मतदान केद्रों के लिए रवाना किया गया. जिला निर्वाचन अधिकारी भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह भी लाल परेड ग्राउंड पहुंचेऔर उन्होंने वहां चुनाव ड्यूटी पर जा रहे हैं कर्मचारियों से बात भी की. निर्वाचन आयोग ने 500 बसों को अधिग्रहित किया है.

उज्जैन जिले में 1824 मतदान केंद्र : उज्जैन जिले की सातों विधानसभा सीटों के लिए 1824 मतदान केंद्र बनाए गए. 68 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं और 464 ऐसे मतदान केंद्र है, जिनका जिम्मा महिलाएं उठाएंदी. 4000 से अधिक सुरक्षाकर्मी लगाए गए हैं. मतदान दलों की मॉनिटरिंग जीपीएस के माध्यम से की गई. उज्जैन जिले में 1532989 मतदाता मतदान कर प्रदेश सरकार बनाने में अपनी भूमिका निभाएंगे. उज्जैन एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि 8040 मतदान कर्मियों की सुरक्षा के लिए करीब 4000 से अधिक सुरक्षा कर्मियों को लगाया गया है. 241 क्रिटिकल मतदान केन्द्रो को चिह्नित किया है. 1091 पर वेब कास्टिंग के माध्यम से प्रसारण भी होगा. मतदान के लिए 185 सेक्टर ऑफिसर को लगाया है.

सीहोर जिले में भी तैयारियां पूरी : सीहोर जिले में मतदान की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. जिले के 9 लाख 97 हजार 959 मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. जिले की चारों विधानसभा सीटों में 6206 कर्मचारी मतदान कराएंगे. 90 पोलिंग बूथों की कमान होगी 661 महिला कर्मी के हाथों में होगी. 327 माइक्रो आर्ब्जवर रखेंगे मतदान पर नजर. जिले की चारों विधानसभा सीटों के लिए 129 सेक्टर अधिकारी बनाए गए. 4067 सुरक्षा जवानों की लगाई गई ड्यूटी. जिले में कुल 1238 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. इसमें बुधनी में 363, आष्टा में 335, इछावर में 275 तथा सीहोर में 265 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं.

दिव्यांग व बुजुर्गों के लिए विशेष इंतजाम : ग्वालियर में कलेक्टर अक्षय कुमार ने बताया कि मतदान सामग्री वितरण की व्यवस्था दो हिस्सों में की गई. पहले उन लोगों को सामग्री का वितरण किया गया जिनकी बसें दूर विधानसभा क्षेत्र डबरा, भितरवार, ग्रामीण इंटीरियर में जानी है. उनकी बसें भी तेजी से निकल रही हैं. सेकंड हाफ में उन लोगों को वितरण किया गया जो नजदीक हैं. ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व और दक्षिण की सीटों भी वितरण शुरू हुआ. कई आदर्श मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं. साथी ही मतदान केद्रों पर तैनात स्टाफ को निर्देशित किया गया है कि गर्भवती महिलाएं, दिव्यांग एवं बुजुर्गों को इंतजार ना करना पड़े. ग्वालियर एसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि तकरीबन 7000 के पुलिस बल के बीच मतदान पूरी सुरक्षात्मक रूप से कराया जाएगा.

ALSO READ:

मंडला में पूरी तैयारियां : मंडला में भी शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में सभी तरह की तैयारियां की गईं. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना एवं पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने सामग्री वितरण स्थल का निरीक्षण किया. बिछिया विधानसभा सीट के लिए 17, निवास विधानसभा के लिए 16 तथा मंडला विधानसभा के लिए 14 काउंटर बनाए गए. प्रत्येक विधानसभा सीट में 2-2 रिजर्व काउंटर भी बनाए गए. एक काउंटर से 2 सेक्टर की सामग्री का वितरण किया गया. मतदान दलों को मूल आदेश वितरण के लिए प्रति विधानसभा 16 काउंटर बनाए गए.

Last Updated : Nov 16, 2023, 5:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.