भोपाल। भोपाल के पुराने सेंट्रल जेल में स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए तीन लेयर की सुरक्षा है. सबसे पहले सीएफबीटी के जवान हैं. ये जवान स्ट्रांग रूम में अंदर रहेंगे. इसके बाद एसएएफ के जवान तैनात हैं. तीसरे लेयर में जिला पुलिस फोर्स भी लगाया गया है. इसके अलावा यहां जो भी कार्य हो रहा है, उसकी वीडियोग्राफी कराई जा रही है. हर गतिविध की सीसीटीवी पर रिकॉर्डिंग कराई जा रही है. फायर फाइटर की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही ड्रोन कैमरे से भी स्ट्रांग रूम की निगरानी की जाएगी. यदि बिजली चली जाती है तो वहां पर इनवर्टर और जेनरेटर की व्यवस्था की गई है और बाहर स्क्रीन लगाकर उसके प्रसारण की भी व्यवस्था की जा रही है.
दोनों दलों के प्रत्याशी ने लिया जायजा : शनिवार को स्ट्रांग रूम के बाहर दक्षिण पश्चिम विधानसभा सीट के दोनों उम्मीदवार कांग्रेस की ओर से पीसी शर्मा और भारतीय जनता पार्टी की ओर से भगवानदास सबनानी पहुंचे. दोनों ने वहां पूरी व्यवस्थाओं का जायजा लिया. दोनों नेताओं को सुरक्षा व्यवस्था की मॉक ड्रिल भी दिखाई गई. भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी भगवान दास सबनानी ने बताया कि ईवीएम को जमा करने की जो प्रक्रिया है, वह कल हो गई थी. हमारे प्रतिनिधि यहां मौजूद थे. कुछ मॉकड्रिल वगैरह की गई है. हमारी पार्टी का ऑब्जर्वर भी मौजूद है.
ALSO READ : |
बीजेपी व कांग्रेस के अपने-अपने दावे : सबनानी का कहना है कि मध्य प्रदेश में अच्छी वोटिंग परसेंटेज से चुनाव हुआ है. मेरी विधानसभा में भी अच्छे वोट पड़े हैं और अभी जब पोस्टल वैलेट की गिनती होगी तो वह परसेंटेज बढ़ेगा और भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में यह परिणाम आएंगे. वहीं, कांग्रेस की ओर से स्ट्रांग रूम पहुंचे पीसी शर्मा ने बताया कि इस बार हमने ऑब्जेक्शन लिया था कि सीसीटीवी के माध्यम से जो बाहर टीवी पर लाइव दिखाते हैं, वह ठीक नहीं है. इसलिए इस बार हमारी मांग पर अंदर भी हमारे लोग मौजूद रहेंगे. हमारे जितने भी कैंडिडेट हैं, उनके 6-6 लोग दो-दो के ग्रुप में यहां मौजूद रहेंगे. हमारी पोजीशन स्ट्रांग है. इसलिए इसकी सुरक्षा भी विशेष तरीके से करेंगे. भारतीय जनता पार्टी की जमीन खिसक चुकी है. इसलिए यहां पर हेराफेरी कर सकते हैं.